दुनिया के ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android smartphone) का ही उपयोग करते हैं. और अधिकतर आपको android smartphone ही देखने को मिलेगा लेकिन हम में से अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होगी की “एंड्राइड क्या है (what is android), एंड्राइड का इतिहास क्या है (history of android), एंड्राइड वर्जन क्या है (what is android version), एंड्राइड की क्या विशेषता है (features of android), एंड्राइड का मौजूदा संस्करण कौन सा है (latest android version),” इनके बारे में तो कोई बात नहीं आज का हमारा यह लेख android के ऊपर है जिसमें आपको एंड्राइड से जुड़ी तमाम जानकारियां सीखने को मिलेगा और और आप एंड्राइड के बारे में सब कुछ जान पाएंगे
![]() |
What is android/ एंड्राइड क्या है |
What is android एंड्राइड क्या है?
Android apps एक android developer द्वारा विकसित की जाती है जिसे हम अपना खुद का android apps बनवा सकते
इसकी शुरुआत Android Inc. द्वारा किया गया बाद 2005 में इसे Google द्वारा खरीद लिया गया और 2007 में Android का अनावरण किया गया, अंत में सितंबर 2008 में पहला वाणिज्य (commercial) Android devices लांच किया गया वर्तमान स्थिति संस्करण Android 10 है, जिसेे 3 सितंबर 2019 को जारी किया गया core android सोर्स कोड को Android Open Source project (AOSP) के रूप में जाना जाता है
जिसे मुख्य रूप से अपाचे (Apache) लाइसेंस के तहत लाइसेंस प्राप्त है तथा इसे Android variant को अन्य Electronics की श्रेणी में Developed करने का भी अनुमति है जैसे game console, digital camera, PCs इत्यादि,
History of android ( एंड्राइड का इतिहास क्या)
Google ने इसे (OS) कई संस्करण निकाले और आज वर्तमान समय में भी एंड्रॉयड सबसे ज्यादा बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है
android बेहतर कैसे है ( how is Android better)
Android एक बेहतरीन और सरल operating system है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और Android की खास बात यह भी है की इसे Google द्वारा विकसित की गई जो हमारे लिए और भी अच्छी बात है जैसा की आप सभी जानते हैं गूगल द्वारा बनाया गया हर product ( software) को दुनिया भर के mobile phone user, internet user इस्तेमाल करना बहुत पसंद करते हैं
What is Android version/ एंड्रोएड वर्जन क्या है?
- Android 1.0, Alpha: September 23, 2008
- Android 1.1, beta: February 9, 2009
- Android 1.5, cupcake: April 27, 2009
- Android 1.6, Donut: September 15, 2009
- Android 2.0-2.1, Eclair: October 26, 2009, (initial release)
- Android 2.2-2.2.3, Froyo: may 20, 2009 ( initial release)
- Android 2.3-2.3.7, Gingerbread: December 6, 2010, (initial releases)
- Android 3.0-3.2.6, Honeycomb: February 22, 2011, (initial releases)
- Android 4.0-4.0.4, ice cream Sandwich: October 18, 2011, (initial releases
- Android 4.1-4.3.1, Jelly Bean: July 9, 2012, (initial release)
- Android 4.2, Jelly Belly
- Android 4.3, Jelly Bean
- Android 4.4-4.4.4, KitKat: October 31, 2013, (initial releases)
- Android 5.0-5.1.1, lollipop: November 12, 2014, (initial releases)
- Android 5.1, lollipop
- Android 6.0-6.0.1, Marshmallow: October 5, 2015, (initial releases)
- Android 7.0-7.1.2, Nougat: August 22, 2016, (initial releases)
- Android 7.1, Nougat
- Android 8.0-8.1, Oreo: August 21, 2017, (initial releases)
- Android 8.1, Oreo
- Android 9.0, Pie: August 6, 2018
- Android 10.0: September 3, 2019
Features of Android/ एंड्रोएड की क्या विशेषताएँ है
Android 1.6, Donut– इस Android संस्करण को September 15, 2009, में release किया गया जिसमें इन ख़ास फीचर्स को जोड़ा गया जैसे multilngual speech synthesis, camera, gallery, camcorder, आदि और ये WVGA screen resolutions भी supprted था इसे linux kernel 2.6.29 based पर लाया गया
Android 2.0-2.1, Eclair– एंड्राइड के इस संस्करण को October 26, 2009, को रिलीज किया गया जो की यह भी linux kernel 2.6.29 पर ही आधारित संस्करण था लेकिन फीचर्स में कई बदलाव देखे गए जिसमे expanded account sync, exchenge Email support, Bluetooth 2.1, contants photo, SMS and email, search all saved SMS and MMS, new camera features, improved typing speed on virtual keyboard, improve Google Map 3.1.2 ये कुछ features थे जिन्हे इस संस्करण update गया
Android 2.2- 2.2.3, froyo– इस संस्करण को may 20, 2009, मे release किया गया और जो Linux kernel 2.6.32 आधारित था जिसके खास फीचर थे integration of Chrome (s) VS JavaScript engine into the browser application, improved Microsoft Exchange support, improve application launcher, Wi-Fi hotspot functionality, quick switching between multiple keyboard आदि इसमे खास बदलाव थे
Android 2.3-2.3.7, Gingerbread यह संस्करण December 6, 2010, में रिलीज हुआ और यह Linux Kernel 2.6.35 आधारित था इसकी खास features थे extra large screen size, faster text into in the virtual keyboard, enhanceed copy paste functionality, support for near-field communication, multiple cameras on the device, improve power management, new download manager जैसे कइ सुविधाओं को support करता था और ये सभी संंस्करणो की खाा बात थी
Android 3.0-3.2.6, honeycomb इन सभी संस्करणों को February 22, 2011, में रिलीज किया गया और यह सभी Linux kernel 2.6.36 पर आधारित थे जिनमे अनेकों features available थे जैसे virtual holographic” user interface, system bar, action bar, redesigned keyboard, multitasking, multiple browser tabs, provides quick access to the camera, support video for chat using Google Talk आदि विशेष features मौजूद थे
Android 4.0-4.0.4, Ice Cream Sandwich
October 18, 2011, में release यह संस्करण काफी नई सुविधाओं के साथ रिलीज हुआ इसके खास फीचर थे create a folder, separation of widgets in a new tab, integrated screenshot capture, better voice integration, consist of face unlock, customiszable launcher, improved copy and paste functionality, Built in photo editor, improved camera app with zero shutter log, जैसे कइ सुविधाएं मौजूद थी
Android 4.1-4.3.1, Jelly Bean– Linux kernel 3.0.31, पर आधारित यह संस्करण July 9, 2012, में launch हुआ इस संस्करण को user interface को ध्यान में रखते हुए release किया गया जिसमें functionality and performance को बढाया जा सके इसमें जो खास फीचर थे उनमे मुख्य थे bi-directional text, ability to turn off notification on apps, offline voice detecation, Google Wallet, shortcut and widgets, multi channel audio, Google Now search application, USB audio, audio Channing ये कुछ नयें features मौजूद थे
Android 4.4- 4.4.4, KitKat- एंड्रोएड का यह संस्करण October 31, 2013, में आया Google द्वारा इस संस्करण को Android mascot के लिए release किया गया और यह Android का पहला version था जिसे किसी दूसरे एंड्रोएड के लाया गया इसके फीचर पर नजर डालें तो कुछ new update थे Google Now in the home screen, new dialer, full screen apps, unified Hangouts app, redesigned clock and download apps, emoji, productivity enhancement, HDR+
इन संस्करणों की ये थे फीचर्स
Android 5.0-5.1.1, lollipop– यह एंड्रोएड संस्करण November 12, 2014, में release किया गया इसमें बहुत से नए फीचर्स को लाया गया जैसे better design, colourful interface, play ful transition, multitasking update, notification latest update, good battery life
Android 6.0-6.0.1, marshmello– इसे October 5, 2015, में लाया गया जिसमें ये नये बदलाव देखे गए Google Now on tape इसकी मदद से हम अपने फोन के किसी भी application को बन्द किए बिना भी दूसरे application या browsing का काम कर सकते थे जो आजकल आप देख ही रहे हैं, cut and paste में अपडेट, voice search directly lock screen, security, app permission मे सुधार , all setting of Google in one place, new UI tuner setting, Quick setting menu इसकी मदद से आसानी से edit किया जा सकता है
Android 7.0-7.1.2, Nougat- Google ने इस संस्करण को August 22, 2016, को Google’s pixel (pixel XL) phone के साथ रिलीज किया जिसमें कमाल के feature available कराये गये जिन्हे नीचे बताया गया है
Dark theme इसकी खास फीचर की मदद् से रात के वक्त मोबाइल को बहुत आसानी से बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल किया जा सकता है, fingerprint and Face unlock इस फीचर की मदद् हम अपने फोन के lock को fingerprint and face unlock के जरिए unlock कर सकते थे, daydream VR mode, apps shortcut, circular app icon support, pixel launcher Google assistant unlimited original quality photos videos backup to Google photos, pixel camera app, smart storage, phone chat support, quick switch adaptor wired setup, dynamic calendar date icon
ये फीचर update आए Android 7.0-7.1.2 में जो अब तक का कमाल का अपडेट रहा
Android 8.0-8.1, Oreo– इस Android OS update को August 21 2017 मे initial release किया गया और Android 8.0-8.1 Oreo सभी संस्करणों में से बेहतर है जिसका उपयोग आप सिर्फ़ कुछ ही selected devices पर ही कर सकते थे जैसे pixel, pixel XL, Nexus 5x, Nexus 6p, Nexus player, pixel c, इनके अलावा कुछ और चुनिंदा devices पर इसमे मौजूद फीचर्स थे enhance battery life, picture in picture, (pip), smart text selection, notification dots, better Google assistant new autofill feature, Wi-Fi awareness, safe and Secure,
Android 9.0, Pie– अब इन सभी update से हटकर रहा यह अपडेट था जो August 6, 2018, में रिलीज हुआ और इसमे जो फीचर लाये गये थे इसी के लिए यह खास भी रहा हलाकी इन updates का इस्तेमाल वही कर सकतेथेजिनके पास pixel जैसे फोन का इस्तेमाल करते थे हलाकी अब यह अपडेट हर smartphone पर मौजूद है जैसे oneplus Samsung xiaomi Vivo Oppo and other सभी के लिए अब बात करते हैं features के बारे में
Adaptive battery, adaptive brightness यह आपके personal performance, app actions, Android dashboard, app timer, Slush Gesture, wind down mode,
Android 10,– Google द्वारा September 3, 2019, में Android 10 के इस latest mobile OS को release किया गया जो अभी का मौजूदा latest Android OS है जिसमें आपको वो रह फीचर देखने मिलेगा जो आपके सोच से भी परे होगा आइये जानते हैं इसके features के बारे में permissions controls दूसरे Android version की तुलना मे यूजर इसे अपने अनुसार control कर सकता है latest foldable phone supported यह Android version सभी foldable phone को भी सपोट करेगा जो in future आने वाले है, fast sharing इस Android OS version में आपको बहुत फास्ट Sharing features मिलेगा जिससे आप कोई भी फाइल या दूसरे सुविधाओं का लाभ fast speed मे ले सकते हैं, built-in screen recording इस feature की मदद् से आप अपने Screen record कर पाएंगे , in-app setting panel, system wide dark mode यह फीचर हर user की सबसे खास पसंद है जिसकी मदद से आप अपने फोन को रात के वक्त भी लम्बे समय तक चला पायेंगे और यह सुविधा है dark mode का, depth formats इसकी मदद से किसी भी picture quality मे कुछ हद तक सुधार किया जा सकता है, HDR10 + support, New theming support इसमे आपको अनेकों theme का भी support मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद theme को चुन सकते हैं better privacy protection Android इसमे सबसे ज्यादा privacy protection को ध्यान में रखते हुए लाया गया है जिसमें आपको अधिक protection की बात कही जा रही है
और अभी तक का यह latest android os version है
conclusion.
आपने इस लेख में सीखा What is android (एंड्राइड क्या है), History of android (एंड्राइड का इतिहास), What is android (एंड्राइड वर्जन क्या है), जैसे विषयों पर हमें उम्मीद है इस लेख से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आप android के बारे में समझ चुके होंगे यदि इस लेख पर दी गई जानकारी में कोई कमी या सुधार करने की जरुरत हो जो आपको लगता हो तो आप इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं
साथ ही आपको जानकारी कैसी लगी इसपर भी अपनी प्रतिकिरिया हम तक जरुर शेयर और अपने facebook, twitter, instagram ग्रुप में भी शेयर करें आजके लिए बस इतना ही नमस्कार दोस्तों|