How to Delete playlists in YouTube in Hindi | यूट्यूब पर बने प्लेलिस्ट को कैसेडिलीट करें?- rishiuikey

How to Delete playlists in YouTube in Hindi: यूट्यूब पर बने प्लेलिस्ट को कैसे डिलीट करें? क्या आप भी यही जानना चाहते हैं तो आज आप इस लेख में यही पढ़ेंगे How to Delete playlist in YouTube जिसके बारे में हमने सबकुछ विस्तार से बताया है कि आप कैसे YouTube पर बने playlist को Delete कर सकते हैं।

हम अक्सर YouTube पर अपने पसंदीदा गानें, कॉमेडी और मूवीज को YouTube library में अलग-अलग playlist बनाकर रखते हैं ताकि जब भी हमें उन्हें दोबारा कभी देखना हो तो उन्हें ढुंढना ना पड़े लेकिन कई बार हमारे द्वारा बनाए गए इन प्लेलिस्ट में ये सभी वीडियोस मिक्स हो जाते हैं या फिर हम यूट्यूब लाइब्रेरी में इतना प्लेलिस्ट बना लेते हैं जिनका कोई भी मतलब नहीं बनता ऐसे में हम उन प्ले लिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन हमें यह जानकारी नहीं होती की YouTube पर बने playlist को Delete कैसे करते हैं

तो यदि आपको भी यही परेशानी हो रही है और आपको यह जानकारी नहीं है कि how to delete playlist in YouTube तो कोई बात नहीं आज आप इस लेख को पढ़ने के बाद अपने यूट्यूब लाइब्रेरी में बने प्लेलिस्ट को डिलीट कर पाएंगे जिसके के बारे में हमने स्टेप बाय स्टेप सब कुछ विस्तार से बताया हुआ है तो आप अपने यूट्यूब पर बने प्ले लिस्ट को डिलीट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

तो आइए जानकारी पर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं How to Delete playlist on YouTube app पर की यूट्यूब पर बने प्लेलिस्ट को कैसे डिलीट करें इसके बारे में

 

 

Delete a playlist on YouTube app- यूट्यूब एप्प पर प्लेलिस्ट हटाएं

1. अपना YouTube ऐप खोलें- (Open your YouTube app)

सबसे पहले आप अपना YouTube ऐप खोलें अब आप इस पेज में होंगे जो आप स्क्रीनशॉट पर देख रहे हैं

2. यूट्यूब लाइब्रेरी टैब पर जाएं-  (Go to the YouTube library tab)

अब आप राइट साइड नीचे की तरफ जो लाइब्रेरी का सिंपल देख रहे हैं उस पर टैब करें, आपने जैसे ही लाइब्रेरी पर क्लिक किया होगा अब आप एक दूसरे पेज पर होंगे जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा

 

3. इस प्लेलिस्ट अनुभाग में, उस प्लेलिस्ट को चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं- (In the This Playlist section, click on the playlist you want to delete)

अब इस playlist वाले पेज में आपके द्वारा बनाए गए सभी playlist दिखाई दे रहे होंगे आप जिस भी playlist को delete करना चाहते हैं उस प्ले लिस्ट पर क्लिक करें, आपने जैसे ही अपने प्ले लिस्ट पर क्लिक किया होगा अगला पेज आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा

 

 

4. ऊपर दाईं ओर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें- (Click on the 3 dots shown on the top right side)

अब ऊपर दिखाए गए पेज में आपको राइट साइड पर 3 डॉट्स दिखाई दे रहे होंगे आपको उन पर क्लिक करना है और आप जैसे ही थ्री डॉट पर क्लिक करेंगे आपके सामने तीन विकल्प निकल कर आ जाते हैं जिसमें पहला ऑप्शन delete playlist का होगा अब आपको उस पर क्लिक करना है

5. अब आप डिलीट प्लेलिस्ट पर क्लिक करें- (Now you click on delete playlist)

आपने जैसे ही थ्री डॉट्स पर क्लिक किया होगा आपके सामने तीन विकल्प निकल कर आते हैं आप को Delete playlist वाले विकल्प पर क्लिक करना है और आप जैसे ही delete playlist पर क्लिक करेंगे आपको कंफर्म करने को कहेगा तो यदि आप उस प्लेलिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं तो डिलीट को दुबारा कंफर्म कर दीजिएगा इससे आपका जो भी प्लेलिस्ट होगा वह डिलीट हो जाएगा तो इस तरीके से आप यूट्यूब पर बने प्लेलिस्ट को डिलीट कर सकते हैं

Conclusion

तो आज हमने सीखा How to Delete playlists in YouTube के बारे में हिन्दी में और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस जानकारी से आपको यूट्यूब पर बने प्लेलिस्ट को डिलीट करने में मदद जरूर मिलेगी तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप जैसे Facebook, WhatsApp, LinkedIn, telegram आदि पर भी शेयर जरूर करें

इसके अलावा यदि आपके मन में कोई भी प्रतिक्रिया या सुझाव है जो आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप उसके बारे में हमें कमेंट सेक्शन नहीं बता सकते इन सबके अलावा और आप किन विषयों पर पढ़ना चाहते यह भी हमें जरूर बताएं हम उस पर भी आर्टिकल जरूर पब्लिश करेंगे तो दोस्तों अब आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों

आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़े:-

 

Leave a Comment