Hostinger Web-Hosting review for beginners in Hindi 2021 आज के इस लेख में मैं आपको best affordable and fast web-hosting services in India के लिए बताने वाला
तो अगर आप भी इन दिनों WordPress पर एक वेबसाईट सेटअप करने की सोच रहें पर आप इस बात को लेकर परेशान हैं की आपके लिए कौन सा Best Cheap Price Website Hosting Services india के लिए सबसे सही होगा और जो आपको Cheap & Fast Web-Hosting Service दे
तो यह लेख आपके काम की है जिसमें मैं आपसे Hostingar Web Hosting review करने वाला हूं और आपको hostinger web hosting के बारे में a to z पूरी जानकारी दूंगा
इस बात को आप सभी जानते हैं जब हम WordPress जैसे platform पर अपना website create करना चाहते हैं तो हमें एक वेब होस्टिंग की जरूरत होती है
और आज market पर काफी सारी Web hosting provider company’s है जो आपको hosting provid करती है लेकिन आज वेब होस्टिंग के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं जिसे एक beginners blogger नहीं खरीद पाता
क्योंकि आप सब जानते हैं ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों में किसी के पास इतने पैसे नहीं होते कि आप highest web hosting खरीद सके तो ऐसे में आपके लिए कोई Cheap Price Web Hosting ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है
इसके साथ-साथ एक ब्लॉगर को यह भी चिंता बनी रहती है कि आप जिस वेब होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीद रहे हैं उनका customer support कैसा है
क्योंकि आज सभी कंपनियां कस्टमर सपोर्ट देने के वादे तो करते हैं मगर उनका service support उतना अच्छा नहीं होता जो आगे चलकर आपके लिए और भी परेशानी का कारण बन जाता है
इन सबके अलावा इन वेबसाइट से यदि आप hosting buy भी कर ले तो इनका wordpress installation इतना पेचीदा होता है की एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है
और इसीलिए आज मैं आपके लिए best cheap & fast web hosting provider ढूंढ कर लाया हूं जो reliable है और जिनका 24/7 customer support service भी बहुत अच्छा है और वह कंपनी है Hostinger वहीं आप बहुत आसानी से इसपर wordpress installa कर सकते हैं बिना किसी ज्यादा नॉलेज के जो सबसे अच्छी बात है
तो आज के इस अंक में मैं आपको hostinger web hosting के बारे में जानकारी देने वाला हूँ तो यदि आप भी एक fast, reliable, budgets web hosting की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है तो आगे हम इसके बारे में डिटेल में जानेंगे
About hostinger (होस्टिंगर के बारे में)
हम hostinger web hosting के बारे में डिटेल में जानेंगे पर उससे पहले इस कंपनी के बारे में जान लेते हैं
आप सभी ने hostgator, Bluehost, GoDaddy, आदि कंपनियों के बारे में जरूर सुना होगा hostinger भी इन्हीं की तरह American hosting company है जो वर्ष 2004 में अस्तित्व में आया था जोकि web, cloud, VPS (virtual private service) hosting and wordpress hosting provide कराता है
Hostinger काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है इसे पहले “hosting media” के नाम से जाना जाता था जो एक छोटी कंपनी थी पर इन्होंने कुछ सालोंं की अथक प्रयास और कड़ी मेहनत की बदौलत अब तक अपनेे साथ करीब 3 करोड़ client जोड़ चुके हैं
और हम सब आज इस hosting media को होस्टिंगर के नाम से जानते हैं जिसके साथ हर रोज करीब 30 हजार से ज्यादा नये यूजर्स जुड़ते हैं क्योंकि hostinger beginners के लिए एक बेहतरीन hosting provider company है जिनका customer support service आपके लिए हर वक्त उपलब्ध रहती है
इसके अलावा होस्टिंगर अन्य दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों के मुकाबले कहीं अधिक cheap price hosting provide कराता है जो किसी भी होस्टिंग कंपनी द्वारा नहीं दी जाती hostinger की जो सबसे खास बात है वो यह है कि इसमें आपको होस्टिंग के साथ-साथ free domain & free SSL certificate दिया जाता है जो किसी अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा नहीं मिलता वही hostinger की एक और सबसे खास बात यह भी है इसका easy installation & advance c panel जिस पर कोई भी बहुत आसानी से wordpress install कर सकता है
Hostinger आज लगभग 178 देशों में अपनी सर्विस दे रहा है जिनमें 30 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइटों को अब तक hosting प्रदान कर चुका तो इतने कम समय में इतना बड़ा नाम पाना यह बताता है कि hostinger की services कितनी अच्छी है
Hostinger अपने ग्राहकों को सबसे कम दाम पर hosting feature उपलब्ध कराता है जो इसे best web hosting in India की category में लाता है यदि आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप एक high cost web hosting buy कर सके तो hostinger से cheap price web hosting plan लेकर आप WordPress पर अपनी website बना सकते हैं
तो यह थी जानकारी hostinger के बारे में अब हम आगे जानेंगे hostinger के प्लान और फीचर के बारे में आज के इस hostinger web hosting review for beginners in Hindi के अंक में
Hostinger web hosting features plan in Hindi
Hostinger मुख्यतः तीन तरह के web hosting plan चलाती है
- single web hosting plan
- premium web hosting plan
- Business web hosting plan
और इन तीनों plan के लिए अलग-अलग features limitations और मूल्य निर्धारित करता है जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं
1). Hostinger Single web hosting plan– इस plan में आपको सिर्फ 1 website & 1 email को ही उपयोग करने का लिमिट होता है
Hostinger single web hosting plan and features limitation Details
single web hosting plan | features limitations |
Website | only 1 |
only 1 | |
Monthly Visitors | 100,000 |
All0cated Resources | only 1 |
SSL Certificate | Free (₹885/Lifetime Value) |
Free Domain Name | No |
LiteSpeed Cache | Full |
WordPress Acceleration (LSCWP) | Full |
Cloudflare Protected Nameservers | Full |
Github Integration | Full |
Support | 24/7/365 Day |
99.9% Uptime Guarantee | Full |
DNS Management | Full |
Access Manager | Full |
MySQL Databases | only 2 |
Subdomains | only 2 |
FTP Account | only 1 |
Cronjobs | only 2 |
SSH Access | No |
Daily Backups | No |
2). Hostinger Premium wab hosting plan and features limitations–इस प्लान में आपको कुछ ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे
Premium web hosting plan | features limitations |
Website | 100 |
100 | |
Monthly Visitors | Unlimited |
All0cated Resources | 2x |
SSL Certificate | Free |
Free Domain Name | Free |
LiteSpeed Cache | Full |
WordPress Acceleration (LSCWP) | Full |
Cloudflare Protected Nameservers | Full |
Github Integration | Full |
Support | 24/7/365 Day |
99.9% Uptime Guarantee | Full |
DNS Management | Full |
Access Manager | Full |
MySQL Databases | Unlimited |
Subdomains | 100 |
FTP Account | Unlimited |
Cronjobs | Unlimited |
SSH Access | Full |
Daily Backups | Weekly Backups |
इसी प्रकार देखें Hostinger business web hosting plan में तो आप इस प्लान की मदद से 100 website & 100 email accounts को उपयोग कर सकते हैं
यदि बात करी जाए इन तीनों में प्लान की तो single web hosting plan को छोड़कर दोनों प्लान में unlimited SSD disk space, unlimited bandwidth, unlimited database, 100 websites, 100 business emails और free domain name भी दिया जाता है
तीनों प्लान में आपको free SSL certificate मिल जाता है जबकि अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों को domain name और SSL certificate के लिए अलग से पैसे देना पड़ता है लेकिन सिंगल वेब होस्टिंग प्लान में आपको डोमेन नेम नहीं मिलेगा
इसी के साथ साथ इन तीनों hosting plan में आपको breakup features की अलग-अलग limitations मिलती है जो टेबल पर मेंशन है
single web hosting plan में आपको backup features नहीं मिलेगा जबकि premium web hosting plan में आप साप्ताहिक backup पा सकते हैं और वही बात करें business web hosting plan की तो आप इस hosting plan में daily backups प्राप्त कर सकते हैं
Hostinger Web hosting plan in Hindi language
तो ऊपर हमने आपको बताया features plan के बारे में जिस प्रकार होस्टिंगर 3 features plan चलाती है ठीक इसी प्रकार इसमें web hosting plan भी हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं
पर hostinger hosting का WordPress, Drupla,और Magento जैसी CMS Platform के लिए जो सबसे ज्यादा use किए जाने वाले प्लान हैं उनमें मुख्य दो तरह के प्लान हैं जो सबसे ज्यादा use होतें हैं और ये सबसे cheap website hosting और best web hosting plan हैं और वो ये हैं
- Hostinger Web Hosting Plan ( Shared hosting plan)
- Hostinger VPS Hosting Services
इनके अलावा भी Hostinger दो अन्य प्लान और चलाती जो ये रहे
- Cloud Hosting Plan ( For Large Scale Projects.)
- WordPress Hosting Plan
पर अधिकांश ब्लॉगिंग के लिए bloggers, Web Hosting Plan ( Shared hosting) और VPS Hosting Services का ही Use करते हैं
Shared hosting plan (for small to medium websites)
Plans | Single | Premium | Business |
Promotional | ₹59/mo* | ₹119/mo* | ₹219/mo* |
VPS Hosting Services Plan (Dedicated resources to scale)
इस होस्टिंग प्लान मे आपको 6 प्रकार के प्लान मिलते हैं जिनमें अलग अलग RAM दिया जाता है जिन्हे आप इस टेबल पर देख सकते हैं और इनकी मंथली प्राइस भी अलग अलग हैं
Plan Name | Storage | Bandwidth | CPU | RAM | Price |
Plan 1 | 20 GB SSD | 1000 GB | 1 vCPU | 1 GB | ₹285/mo* |
Plan 2 | 40 GB SSD | 2000 GB | 2 vCPU | 2 GB | ₹639/mo* |
Plan 3 | 60 GB SSD | 3000 GB | 3 vCPU | 3 GB | ₹925/mo* |
Plan 4 | 80 GB SSD | 4000 GB | 4 vCPU | 4 GB | ₹1,135/mo*₹ |
Plan 5 | 120 GB SSD | 6000 GB | 6 vCPU | 6 GB | 1,707/mo* |
Plan 6 | 160 GB SSD | 8000 GB | 8 vCPU | 8 GB | ₹2,999/mo* |
इन दोनों के अलावा मैं आपकी जानकारी के लिए Cloud Hosting & WordPress Hosting Plan के बारे में भी बता देता हूँ पर यह सिर्फ जानकारी के लिए है इनका use काफी कम किया जाता है
पर हाँ Cloud Hosting एक हाई क्वालिटी होस्टिंग है जिसे आप चाहो तो जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं पर इसके प्लान बहुत महंगे होते हैं और इसमें भी आपको 3 प्लान देखने को मिलते हैं
Cloud Hosting Plan- ( For Large Scale Projects.)
Plans | Startup | Professinal | Cloud Global |
Promotional | ₹599/mo* | ₹1,099/mo* | ₹3,999/mo* |
WordPress Hosting Plan- इस होस्टिंग प्लान को bloggers बहुत कम use करते हैं और मैं भी आपको इसे ना चुनने के लिए ही कहूँगा आप चाहें तो ऊपर बताए तीनों प्लान में से किसी को इस्तेमाल कर सकते हैं
Hostinger WordPress Hosting Plan के लिए आपको 4 तरह के प्लान ऑफर करता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है
WordPress Hosting Plan- (Optimized for WordPress Hosting)
Plans | Singal WordPress | WordPress Starter | Business WordPress | WordPress Premium |
Promotional | ₹59/mo* | ₹99/mo* | ₹219/mo* | ₹639/mo* |
तो hostinger web hosting pricing और Features plan के बारे में जानने के बाद यदि आप होस्टिंगर पर web hosting buy करना चाहते हैं तो आप होस्टिंग कैसे खरीदें अब हम इस पर बात कर लेते हैं
Hostinger Web Hosting से Hosting कैसे खरीदें
तो यदि आपको hostinger web hosting सही लगता है और आप इससे होस्टिंग लेना चाहते हैं तो नीचे हम कुछ स्टेप्स पता रहे हैं तो आप इन्हे फॉलो करके कुछ ही मिनटों में hostinger पर अपना वेब होस्टिंग ले सकते हैं
Step 1:
1. सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में Hostinger.in टाइप करें या इस लिंक की हेल्प लें
2. अब आप इनकी ऑफिसियल web page पर होंगे जहां आपको इनके प्लान नजर आ रहें होंगे आप इन में से कौन सा प्लान लेना चाहते हैं अपना plan choose करें और Add to cart पर click करें मैं यंहा पर सिंगल वेबहो स्टिंग प्लान को चुन रहा हूँ जिसमें मुझे डोमेन नेम नहीं मिलेगा पर मुझे इसमें फ्री SSL certificate मिल रहा है
Step 2:
1. आप जैसे ही Add to cart पर क्लिक करेंगे अगले इस पेज पर होंगे जहां पर आपको समय अवधि प्लान चुनना होगा की आप कितने समय के लिए इसे लेना चाहते हैं यंहा आपको उसी के अनुसार पेमेंट की राशि दिखाई दे रहा होगा साथ में आपको मौजूद प्लान में क्या क्या मिल रहा इसके बारे में भी देखने को मिल रहा होगा
2. सबकुछ देख लेने और कितने समय के लिए लेना है चुनने के बाद Checkout Now पर क्लिक करें
Step 3:
1. अब अगले पेज में आपको अपना अकाउंट क्रीऐट करना होगा जिसके लिए आपको आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड चुनना होगा आप चाहें तो गूगल अकाउंट या फेसबुक से भी साइनअप कर सकते हैं और यदि आपका अकाउंट पहले से है तो आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
2. अगले पेज में आपको इनके सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे इनमे से आपका कौन सा ऑप्शन है उसका चुनाव करें और उस पर क्लिक करे
Step 4.
1. अब इस पेज में आपको अपना Personal information देना होगा जैसे आपका Address, city, state & pan number आदि सबकुछ भरने के बाद अब आप नीचे दिखाई दे रहे Continue to payment पर क्लिक करें
2. यंहा आप किस मथड़ से पे कर रहें हैं आपको उसी प्लेटफॉर्म पर रेडरेक्ट कर देगा उदारण के लिए मैं Paytm से पेमेंट पूरा कर रहा हूँ तो मुझे paytm की तरफ लेकर जाएगा और मैं यहाँ अपना वो मोबाईल नंबर दर्ज करूंगा जिसपर मेरा paytm अकाउंट हैं और अब proceed पर क्लिक करें
3. आप जैसे ही proceed पर क्लिक करते हैं आपके Registered mobile number पर OTP भेजा गया होगा उसे दर्ज करें और verify करें अब आगे का जो प्रोससेस है आप सबको पता है
4. पेमेंट पूरा होने के बाद आपको Congratulation का पेज देखने को मिल जाएगा और आप होम पेज पर पहुच जाएंगे और आपके उस Email ID पर भी मेल कर दिया जाएगा
जो आपने अकाउंट बनाते समय use किया था आप चाहें तो आए मेल की मदद से कंट्रोल पैनल पर जा सकते हैं और अपना wordpress install कर सकते हैं तो इस प्रकार आप hostinger से web hosting buy कर सकते हैं कुछ ही मिनटों में
इन सबके बावजूद यदि आपको Hostinger से Web Hosting purchase करने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो आप इस video की हेल्प से Hosting Buy कर सकते हैं
आपको hostinger से web hosting क्यों देना चाहिए
मैंने यहां पर 3 ऐसे चुने हुए कारण निकालें जिसकी वजह से आपको होस्टिंगर वेब होस्टिंग जरूर लेना चाहिए जो कुछ इस प्रकार है
cheap web hosting plan
होस्टिंगर आपको बहुत कम दामों में अच्छी web hosting प्रदान करता है जो एक नए ब्लॉगर की जरूरत है इसके साथ होस्टिंगर की वेब होस्टिंग बाय करने पर आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट मिलता है जो सबसे अच्छी बात है जिसके लिए आपको ₹1 देने की जरूरत नहीं होती जबकि अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा इसका आपको अलग से चार्ज लगता है
और होस्टिंगर एक ऐसी web hosting प्रोवाइडर कंपनी है जो आपको सबसे चीप प्राइस वेब होस्टिंग के साथ-साथ 30 दिनों का मनी बैक गारंटी देता है जबकि अन्य hosting providers जैसे bluehost, hostgator, godaddy आदि कंपनियों द्वारा कोई गारंटी नहीं मिलता
यदि हम यहां अदर कंपनियों की और hostinger web hosting plan पर कंपैरिजन करें तो bluehost बेसिक प्लान के लिए 199 पर मंथ चार्ज करता है जबकि hostgator और godaddy basic web hosting plan के लिए ₹99 पर मंथ चार्ज लेती और इनका customer support उतना अच्छा नहीं है इसी के साथ साथ यहां पर आपको किसी भी तरह की मनी बैक गारंटी नहीं दी जाती
Website migration and speed
किसी भी ब्लॉगर के लिए website migration एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है यदि आपको hostinger web hosting का features या सर्विस पसंद नहीं आता और आप किसी दूसरे वेब होस्टिंग पर होस्ट करना चाहते हैं
तो ऐसी परिस्थिति में आपको अपने होस्टिंग प्रोवाइडर की हेल्प की जरूरत होती ऐसे में जो अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां हैं hosting migration के लिए चार्ज करती है जबकि hostinger यह सर्विस बिल्कुल फ्री में देती है जिसकी वजह से आप कुछ ही मिनटों में अपनी वेबसाइट को किसी दूसरे होस्टिंग company पर होस्ट कर सकते हैं
इसके अलावा किसी भी वेबसाइट के लिए वेबसाइट का लोडिंग स्पीड बहुत इंपोर्टेंट होता है यदि आपका website slow है तो इससे आपके website पर visitor’s आना नहीं चाहेंगे और सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग कम हो जाएगी और इससे आपके website पर ट्रैफिक नहीं बढ़ेगा जिससे आपकी website income भी नहीं होगी
और hostinger इस मामले में भी bluehost hostgator godaddy इन तीनों कंपनियों के मुकाबले फास्ट वेबसाइट स्पीड देता है जो सबसे अच्छी बात है
Hostinger web hosting uptime
कई बार आपने यह जरूर नोटिस किया होगा जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो वहां पर 502 या 503 error दिखाई देने लगता है यह error इसलिए आता है क्योंकि hosting का uptime सही नहीं होता जिसकी वजह से हमें यह error show करता है
पर hostinger uptime के मामले में भी अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों से बेहतर है आपको hostinger के अनुसार 100% uptime मिलता है और आप इसका लाइफ एग्जांपल इस इमेज पर देख सकते हैं
Easy installation
Hostinger web hosting में सबसे अच्छी जो बात है वह यह है कि आप इस पर बिना किसी ज्यादा नॉलेज के कुछ ही मिनटों में वर्डप्रेस इंस्टॉल कर सकते हैं और इससे कोई भी बिगनर्स कर सकता है
Hostinger एक reliable web hosting provider company है और मैं कुछ महीनों से इनका सिंगल वेब होस्टिंग प्लान यूज कर रहा हूं और जो मुझे इसका रिजल्ट मिल रहा है वह लाजवाब है
तो अगर आप भी एक बिगनर्स ब्लॉगर हैं और cheap price में fast reliable web hosting ढूंढ रहे हैं तो hostinger web hosting आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकता है
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने Hostinger Web-Hosting review for beginners in Hindi
में सीखा और मुझे उम्मीद है की आपको आजका यह अंक जरूर पसंद आया होगा और आप भी इस Hostinger cheap price web hosting
को लेकर अपना wordpress पर ब्लॉगिंग की जर्नी कम खर्चे के साथ स्टार्ट करना चाहेंगे और दोस्तों एक ब्लॉगर होने के नाते मैं आपसे के एक और सबसे जरूरी बात बता दूँ आप चाहे जिस भी होस्टिंग कॉम्पनी से होस्टिंग लें उसेमें कुछ जरूरी चीजों को जरूर चेक कर लें जो सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं
जैसे Bandwidth, Uptime, cpanel, Price, ये कुछ जरूरी बातें हैं जिनपर जरूर गोर करें
और मुझे लगता हैं की इन सबके बारे में मैंने ऊपर भी बताया तो आप इसके बारे में अच्छे से समझ चुके होंगे तो आपको हमारी यह जानकारी कैसे लगी हमें कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताए इसके अलावा यदि विषय पर कोई भी डाउथ मन में हो तो भी आप कमेन्ट कर सकते है
हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे तो अब आजके लिए बस इतना ही जल्द मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों |