Delete audio ko wapas kaise laye|डिलीट audio को वापस कैसे लाएं

यदि आप भी Delete audio ko wapas kaise laye इस विषय पर Google कर रहे हैं तो हमारा आज यह लेख आपके लिए एक सटीक जवाब होगा क्योंकि इस लेख में मैंने आपको यही बताने की कोशिश करी है कि आप कैसे अपने मोबाइल से डिलीट audio या कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर कर सकते हैं? इसके बारे में

तो यदि आप भी अपने फोन से Delete audio ko wapas लाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे आज के इस अंक में अंत तक बनें रहें क्योंकि मैं इस पोस्ट में audio recovery के सारे step को डिटेल में समझाने वाला हूं। जिसमें मैंने audio recover करनें के दो तरीकों के बारे में बताया है और इन दो तरीकों में से जो पहला तरीका है उसमें सबसे पहले मैंने फोन में मौजूद genuine method से किसी भी delete call recording, audio को वापस कैसे लाएं इसके बारे में बताया है

वहीं दूसरे तरीके मैंने audio recovery app की मदद से आप कैसे किसी भी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग या फिर ऑडियो को वापस अपने फोन में ला सकते हैं इसके बारे में बताया है।

तो यदि आप भी अपने फोन से डिलीट ऑडियो क्लिप को वापस लाने के तरीके के बारे में सब कुछ डिटेल में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे तो आइए अब बिना किसी देरी के सीधे टॉपिक पर चलते हैं और जानते हैं किसी भी delete audio ko wapas kaise laye इसके बारे में

फोन से Delete audio ko wapas kaise laye सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

कई बार हमारे फोन से कोई जरूरी ऑडियो क्लिप, कॉल रिकॉर्डिंग या फिर वीडियो गलती से डिलीट हो जाते हैं जिनके लिए हमें बाद में पछतावा होता है और ऐसे में हम उन खोए हुए जरूरी ऑडियो क्लिप, कॉल रिकॉर्डिंग आदि को दुबारा अपने फोन में वापस पाने के लिए इंटरनेट पर तरीके खोजते हैं लेकिन कई बार इंटरनेट पर बताए तरीकों में से तरीके काम ही नहीं करते और तब हमें उन Delete call recording या audio को वापस पाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है

तो अगर आप भी इसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं और अभी तक आपको इंटरनेट पर सही जानकारी नहीं मिली है तब आप एक सही पेज पर हैं आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपका कोई भी डिलीट ऑडियो क्लिप हो आप उसे दोबारा अपने फोन में वापस ला सकते हैं वो भी 100%। और मैंने डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के इस लेख में सारे स्टेप को नीचे विस्तार से बताया है तो अगर आप भी अपने फोन से डिलीट ऑडियो को वापस लाने के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें

अब जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि आज के इस लेख में मैंने डिलीट ऑडियो को वापस लाने के दो तरीकों को शामिल किया है तो हम सबसे पहले डिलीट ऑडियो को वापस लाने के पहले तरीके पर बात करेंगे जो हमारे फोन पर मौजूद recycle bin की मदद से वापस किया जाता है जो genuine तरीका है तो आइए हम पहले इस तरीके से किसी भी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग या ऑडियो को वापस कैसे लाएं जानते हैं

step 1. Open your phone and go to file manager

डिलीट ऑडियो को वापस लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन पर मौजूद फाइल मैनेजर का चयन करना होगा जैसा कि हमने इमेज पर दिखाया है

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको यह भी बता देना चाहता हूं कि मैं जिस फोन की बात कर रहा हूं वह फोन सैमसंग का है अब अन्य कंपनियों के फोन में रीसायकल बिन सुविधा होती है या नहीं मुझे इस चीज की कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि आप एक सैमसंग यूजर है तो इन बताएं स्टेप को फॉलो करके डिलीट ऑडियो को वापस ला सकते हैं

step 2. Click on the 3dot shown above

आपने जैसे ही अपने फाइल मेनेजर को सेलेक्ट करके उस पर क्लिक किया होगा अगला पेज आपका कुछ इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा अब आप टॉप राइट साइट पर दिखाए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें अथवा दिए गए सर्च बॉक्स पर Trash 🗑️ टाइप करें

step 3. Select trash options

3 डॉट पर क्लिक करते ही आपके फोन में मौजूद recycle bin विकल्प दिखाई देने लगेगा और अधिक जानकारी के लिए हमने नीचे इमेज में दिखाया हुआ है अब आप trash 🗑️ विकल्प पर क्लिक करें

step 4. Long press on your deleted audio and click on restore option

क्लिक करते ही आपके फोन से डिलीट जितने भी ऑडियो क्लिप, कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो चुके होंगे यहां पर दिखाई देने लगेंगे जैसा कि आप इस इमेज पर देख सकते हैं

अब आप इन दिखाएं ऑडियो क्लिप, कॉल रिकॉर्डिंग में से जिस भी डिलीट ऑडियो को वापस अपने फोन में लाना चाहते हैं उस पर लोंग प्रेस करें और नीचे लेफ्ट साइड पर दिखाई दे रहे रिस्टोर बटन को प्रेस करें इससे आपका जो भी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग होगा वह आपके फोन में दोबारा वापस आ जाएगा तो इस तरीके से आप फोन में मौजूद genuine तरीके से delete audio ko wapas ला सकते हैं

नोट:- फोन में मौजूद इस फीचर में आपके फोन से डिलीट ऑडियो क्लिप या फिर कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट होने के 30 दिनों तक आपका फोन रिसाइकल बिन में रखता है और यदि आप इस बीच अपने फोन से डिलीट ऑडियो को दोबारा अपने फोन में लाना चाहते हैं तो डिलीट ऑडियो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग आदि को दोबारा अपने फोन में वापस ला सकते हैं।

तो अब आपने अपने फोन में मौजूद रिसाइकल बिन की मदद से किसी भी डिलीट ऑडियो को वापस कैसे लाते हैं इसके बारे में सीख लिया होगा।

अब यदि आपके फोन में रीसायकल बिन वाला यह ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप नीचे बताए जा रहे बातों को फॉलो करें

  1. सबसे पहले आप अपने फोन के फाइल मेनेजर पर जाएं और राइट साइड में दिखाई दे रहे 3 डाट पर क्लिक करें
  2. 3 डाट पर क्लिक करते ही आपके सामने नीचे इमेज पर दिखाए गए ऑप्शन दिखाई देंगे इन ऑप्शन में से setting ⚙️ विकल्प को चुनें
  3. अब आप एक दूसरे पेज पर होंगे यहां पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करें और दूसरे इमेज पर दिखाए trash 🗑️ विकल्प को enable कर लें इससे आपके फोन में रीसायकल बिन फीचर इनेबल हो जाएगा और आपके फोन से जब भी कोई ऑडियो वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग आदि डिलीट होंगे तो इस trash यानी रीसायकल बिन पर 30 दिनों तक 🏪 रहेंगे जिन्हें आप 30 दिनों के अंदर कभी भी अपने फोन में वापस ला सकते हैं

तो अब आपने फोन में मौजूद रीसायकल बिन की मदद से किसी भी डिलीट ऑडियो को वापस कैसे लाएं इस तरीके के बारे में सीख लिया होगा आइए अब जानते हैं कि एक ऐप की मदद से किसी भी डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग या ऑडियो को वापस कैसे ला सकते हैं इसके बारे में

मोबाइल ऐप की मदद से delete audio ko wapas kaise laye

यह तो हम सब जानते हैं आज इंटरनेट मार्केट पर हर एक काम के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जिनमें कुछ अच्छे और कुछ बुरे हैं अब इन एप्लीकेशनों में कौन सा मोबाइल ऐप है सही से काम करेगा यह समझना थोड़ा मुश्किल होता है। पर आज के इस लेख में मैं आपको किसी भी डिलीट ऑडियो को वापस लाने में कारगर एक ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने फोन से किसी भी जरूरी ऑडियो, वीडियो, इमेज जो डिलीट हो चुके हैं उन्हें दोबारा अपने फोन में वापस ला सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सा मोबाइल ऐप है

Dumpster-recover deleted photos & video सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और इसे ओपन करें यह मोबाइल एप्लीकेशन अब तक का सबसे बेस्ट रिकवरी एप जिसकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट किसी भी ऑडियो वीडियो इमेजेस को बहुत आसानी से अपने फोन में वापस दोबारा ला सकते हैं इसके अलावा यदि आप इसका प्रीमियम वर्जन लेते हैं तो आप इसके और भी फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे पर यदि आप अपने फोन से डिलीट किसी फाइल को या ऑडियो को रिकवर करना चाहते हैं तो इसके फ्री वर्जन से भी यह सब कर सकते हैं

एप्लीकेशन को ओपन करने पर सबसे पहले आपको एप लोगो आइकन के साथ इसके कुछ फीचर्स का इंटरफस दिखाई देगा अब यहां पर आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा or try limited version का आप इस पर क्लिक करें और अपने फोन के फाइल का access दें तथा इनेबल करें और बैक आ जाएं

अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर होंगे यहां पर आपको नीचे की ओर recycle, Deep Scan और सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देने लगते हैं आप recycle bin पर क्लिक करें और लेफ्ट टॉप की तरफ दिखाए गए रीसायकल बिन में से क्या रिकवर करना चाहते हैं उसे चुने यदि आपको यहां से किसी भी प्रकार का रिस्पांस ना मिले तो बीच में दिखाए गए deep scan पर क्लिक करें इससे आपके फोन से जो कुछ भी डाटा डिलीट हो चुका होगा यहां पर दिखाई देने लगेगा तो अब आप इस डेटा जिस भी डाटा को रिकवर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

अब आप एक दूसरे पेज पर मूव चुके होंगे यहां पर आपको पुनः तीन विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें delete, restore और share button का

इन ऑप्शन में से आप restore पर क्लिक करें अब आपका जो भी डिलीट ऑडियो होगा वापस दोबारा आपकी फोन में आ जाएगा

तो इस तरीके से आप एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन से डिलीट किसी भी ऑडियो दोबारा अपने फोन में वापस ला सकते हैं

Conclusion

तो आज के इस लेख में हमने सीखा delete audio ko wapas kaise laye इसके बारे में जिसमें मैंने आपको डिलीट ऑडियो को वापस लाने के 2 तरीकों के बारे में बताया जिसमें हमने पहले तरीके में जाना कि कैसे हम अपने मोबाइल फोन की मदद से किसी भी डिलीट ऑडियो को वापस अपने फोन में दोबारा ला सकते हैं वहीं दूसरे तरीके हमने एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से किसी भी डिलीट फोटो को वापस कैसे लाते हैं इसके बारे में सीखा

तो मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा यदि आपको जानकारी पसंद आई हो और इस जानकारी से आपको कोई लाभ मिला हो तो आप हमारे पेज को सब्सक्राइब जरूर करें इसके अलावा आप इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर लिंक्डइन आदि पर भी शेयर जरूर करें इसके अलावा यह जानकारी आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें

इसके अलावा यदि आपके मन में किसी और विषय पर पड़ने की जिज्ञासा है तो भी हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम उस पर आपको आर्टिकल जरूर देंगे तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी में तब तक के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद नमस्कार दोस्तों

2 thoughts on “Delete audio ko wapas kaise laye|डिलीट audio को वापस कैसे लाएं”

Leave a Comment