5 Best WordPress website Hosting 2021 in Hindi जैसा कि आप सब जानते हैं आज इस Covid-19 महामारी के चलते कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं.
जिसके कारण कई सारे लोग ऑनलाइन कमाई करने के तरीके खोज रहे हैं । जिसमें से Blogging बहुत ही लोकप्रिय रहा है, लेकिन एक Success blogger बनने के लिए कुुछ चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमें मुख्य है सही hosting का चुनाव करना खासकर जब आप wordpress जैैसेे platform पर Blogging career कि शुरुआत कर रहे होते हैंं
क्योंकि wordpress CMS पर आपका सारा Data जैसे content, Files आदि आपके hosting server पर ही store होते हैं इसलिए आपको एक सही Hosting Service provider सेे ही Hosting खरीदना चाहिए। कुछ लोग इस बात को सामान्य मानते है, और किसी भी कंपनी से हॉस्टिंग खरीद लेते है, जो उनके लिए बाद में पछतावे का कारण बन जाता है ।
और इसीलिए आज का हमारा यह लेख 5 best WordPress Hosting service providers पर आधारित है जो cheapest price के साथ बेहतर फीचर्स उपलब्ध करवाती हैं इसके अलावा हम इस लेख में आपको इन चुनिंदा hosting Service providers के बारे में complete review भी देंगे जिससे आपका कोई भी डाउट ना रह जाए
तो आइए बिना किसी देरी के चलते हैं हम अपने best hosting list की ओर और जानते हैं कि वह कौन-कौन सी कंपनी है जो हमें cheap price hosting के साथ-साथ बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराती हैं
पर उससे पहले हमें यह भी जानना चाहिए कि web hosting क्या है कैसे काम करता है वा कितने प्रकार के होते हैं और आपके लिए कौन सा होस्टिंग अपने बजट के अनुसार किस होस्टिंग को खरीदना चाहिए
Web hosting क्या है? व कैसे काम करता है
Web hosting एक stores सर्विस के रूप में काम करता है जो आपके वेबसाइट पर मौजूद सामग्रियों को online web server पर संग्रहित करता है तथा उन सामग्रियों को वेब पेज तक DNS की मदद से पहुंचाने का कार्य करता है ताकि जब भी लोग वेब पेज पर आपकी सामग्री से मिलता जुलता विषय ढुंढे तो वह इंटरनेट की मदद से आपके सामग्री तक पहुंच सके
मतलब जब आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो उसके सभी डाटाबेस (database), इमेजेस (images), वीडियो (video), टेक्स्ट (text) अथवा सभी फाइल्स (Files) को इसी वेब सर्वर पर सहेज कर रखते हैं और यह वेब सर्वर उन सामग्रियों को स्टोर तथा बिना किसी व्यवधान के स्पेशल कंप्यूटरों की मदद से दुनिया भर के सर्च इंजन्स जैसे Google, Bing, Yahoo तक पहुंचाने का काम करता है DNS की सहायता से
तो ऊपर बताए बातों से यह निष्कर्ष निकालता है कि Web hosting के बिना किसी भी वेबसाइट का नींव शुरू नहीं किया जा सकता
तो अब तक के इस लेख में आपने इतना तो समझ ही लिया होगा कि वेब होस्टिंग क्या है और वेबसाइट में इसकी क्या भूमिका है आइए अब वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं यह भी जान लेते हैं
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं types of web hosting
वैसे आज होस्टिंग के बहुत से प्रकार उपलब्ध हैं जो अलग अलग जरूरतों के लिए तथा अलग अलग स्टोरेज क्षमता, गति (speed) वा तकनीकी विशेषताओं और उपयोगकर्ताओं के बजट अनुसार होस्टिंग प्रदाता कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जो वेबसाइट बनाने में अधिक प्रयोग में लाये जाते हैं उनमें मुख्य कुछ इस प्रकार हैं
जैसे: shared web hosting (शेयर्ड वेब होस्टिंग), VPS hosting वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (virtual private server), Dedicated hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग) और Cloud Hosting (क्लाउड होस्टिंग) तो ये मुख्य चार होस्टिंग हैं जिनका इस्तेमाल वेबसाइट बनाने में अधिक होता और इनमें अलग अलग प्लान मौजूद होते हैं
तो अब वेब होस्टिंग क्या है कितने प्रकार के होते हैं यह जानने के बाद हम उन होस्टिंग प्रदाताओं के बारे में भी जान लेते जो बहुत ही cheap price में अच्छी Hosting Service उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं जो इन दिनों मार्केट में अपने नाम से पहचाने जाते हैं
5 Best wordpress hosting service provider list 2021 in Hindi
अब हम उन 5 best web hosting for WordPress के नाम पढेंगे । जो अपनी सेवाओं के कारण वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय हुई हैं । यदि इनमें से किसी hosting provider की services and features आपको पसंद आती है तो आप इन web hosting कंपनी से hosting buy कर सकते हैं ।
1. Hostinger
2. Bluehost
3. A2 Hosting
4. Chemicloud
5. cloudways
तो ये कुछ Cheap price hosting in India के लिए हैं जो आपको सस्ते में काफी अच्छी हॉस्टिंग सर्विस प्रदान करते हैं और आए दिन इनके नाम सुनते को मिलते रहते हैं
तो आइए अब हम इन hosting कंपनीयों के Review देखेंगे । इस लेख का मुख्य उद्देश्य है हमारे विजिटर को सही तथा पूर्ण जानकारी, उसके लाभ व हानि की जानकारी प्रदान करना है । जिससे आप समर्थ हो सके कि कौनसा Hosting service Provider आपके लिए फायदेमंद होगा ।
आगे के लेख में हम बेस्ट हॉस्टिंग प्रोवाइडर के रिव्यू को देंखेंगे ।
1. hostinger
About hostinger Hosting company in Hindi
किसी भी कंपनी से हॉस्टिंग खरीदने से पहले उस कंपनी के इतिहास के बारें में भी जान लेना चाहिए । इसलिए मैं आपको इस कंपनी के इतिहास के बारें में भी बताऊंगा ।
Hostinger एक Domain और Hosting सेवा प्रदाता कंपनी है इस कंपनी के about page में यह बताया गया है, कि Hostinger एक अमेरिकन कंपनी है, जिसकी नींव वर्ष 2004 में रखी गई थी । सर्वप्रथम इस कंपनी का नाम Hostinger Media रखा गया था, लेकिन पहले सात वर्षो में ही इसका नाम बदलकर Hostinger रख दिया गया था ।
जो कठिन परिश्रम और अपनी बेहतर सेवाओं के कारण आज चुनिंदा hosting Provider की list में गिना जाता है। hostinger Hosting आज दुनिया के 175 देशों में अपनी सेवाएं मुहैया करा रहा है
इस समय होस्टिंगर के साथ छोटे बड़े यूजरों को मिलाकर तकरीबन 29 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं हर रोज hostinger के साथ दस हजार से भी ज्यादा वेबसाइटों को होस्ट किया जाता है जो कंपनी के बेहतर सेवाओं को प्रकट करता है
Hostinger के लगातार तरक्की के पीछे का सबसे बड़ा वजह है इनके सस्ते प्लान और बेहतर सेवाएं और इजी wordpress installation है
Hostinger Features and Hosting Review in Hindi
आपको होस्टिंगर होस्टिंग रिव्यू जानने के लिए इनके फीचर्स के बारे में पहले जानना चाहिए ताकि hostinger Hosting के बारे में समझना आसान हो होस्टिंगर के साथ मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं
यह भी पढ़ें:-
- Hostinger black Friday sales in Hindi up to 90% off
- Hostinger web hosting review for beginners in Hindi
- Bluehost black Friday deals in Hindi up to 60% off
• Affordable shared hosting कम कीमत में शेयर्ड होस्टिंग का मिलना
आज मार्केट में सैकड़ों hosting provider मौजूद हैं लेकिन उनकी होस्टिंग को हर कोई नहीं ले सकता क्योंकि वे बहुत महंगे हैं इसके अलावा उन होस्टिंग प्रदाताओं की इतनी अच्छी तकनीकी सुविधाएं भी नहीं मिलती लेकिन होस्टिंगर एक ऐसी कंपनी है जो बहुत ही cheap price में बेहतर सुविधाओं के साथ shared hosting उपलब्ध करवाती है
• Free Domain name फ्री डोमेन
Hostinger के Basic plan को छोड़कर सभी प्लान में एक साल के लिए एक Free Domain name दिया जाता है जिससे आपको अलग से Domain name खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती
• Free SSL Certificate
जहां दूसरी कंपनीयां SSL Certificate के लिए अलग से चार्ज करती हैं वहीं hostinger Free SSL Certificate भी अपने सभी प्लान में बिल्कुल मुफ्त में देता है वो भी लाइक टाइम के लिए जो इसे और कंपनियों से अलग बनाती है
• Daily website backup
हालांकि यह सुविधा आपको इनके सिर्फ बिजनेस प्लान में देखने को मिलता हैं पर यदि आपके पास यह प्लान नहीं है और आप अपने वेबसाइट का Daily backup चाहते हैं तो updraft plugin का भी इस्तेमाल करके रोज वेबसाइट का बेकअप ले सकते हैं
• Uptime Guarantee
होस्टिंगर होस्टिंग अपने सभी प्लान में 99.99% Uptime की Guarantee देता है पर इसमें भी आपके होस्टिंग प्लान की अहम भूमिका है यदि आपके पास इनका प्रीमियम वा बिजनेस प्लान है तो उसमें कितना भी ट्राफिक हो डाउन टाइम देखने को नहीं मिलेगा पर यदि आप सस्ते प्लान पर जातें हैं तो हो सकता इसमें कोई परेशानी हो पर मुझे अबतक hostinger Hosting में कभी भी डाउट टाइम ज्यादा नहीं मिला
• Bandwidth and SSD Storage
Hostinger single Web Hosting plan में आपको 10 GB SSD Storage और premium Hosting में 20 GB SSD Storage मिलता है जबकि Business plan में 100 GB SSD Storage की सुविधा मिलती है
वहीं बात करें Bandwidth की इनके single Web Hosting plan को छोड़कर सभी प्लान में unlimited Bandwidth मिलता है जो सबसे अच्छी बात है वहीं सिंगल में 100 GB Bandwidth ही दिया जाता है
• Multiple Website Installation
यदि आप इनके सिंगल प्लान को छोड़कर प्रीमियम और बिजनेस प्लान लेते हैं तो आप अपने होस्टिंग में multiple website install कर सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ डोमेन नेम की जरूरत होगी और आप डोमेन godaddy से खरीद सकते हैं या multiple sub domain की मदद से भी एक से अधिक वेबसाइट बना सकते हैं
• E-mail Account
होस्टिंगर के सिंगल प्लान में आप सिर्फ एक ही E-mail Account को जोड सकते हैं जबकि आप इनके प्रीमियम और बिजनेस प्लान लेते हैं तो multiple email account की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं
• Customer Support service
यह किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर का सबसे अहम बिंदु माना जाता है यदि होस्टिंग लेने और वेबसाइट बनाने के बाद कोई भी परेशानी हो तो उसका निदान Hosting Service provider की तरफ से किया जाता है और hostinger इसके बारे विषेश ध्यान दिया है आप इनसे अपने होस्टिंग और वेबसाइट संबंधित किसी भी समस्या के लिए 24×7/365 कभी भी live chat की मदद से हेल्प ले सकते हैं ये तुरंत ही लाइव आकर आपकी परेशानी को ठीक कर देते हैं
Service of Hostinger
hostinger अपने ग्राहको को निम्न प्रकार की सेवाए प्रदान करता है।
Shared hosting
Cloud hosting
VPS Hosting
Price of hostinger plans
Hostinger की लोकप्रियता का एक कारण इसके सस्ते प्लांस भी है । Hostinger आपको Cheap price में Best Hosting provider कराती है । Hostinger के प्लांस 79 (प्रति माह) रुपये से प्रारंभ होता है ।
वहीं यदि आप Hosting का भुगतान करने के बाद इसकी सेवा से खुश नही है, तो आप इनसे 30 दिनो के भीतर ही मनी बैक का दावा कर सकते है ।
नोट :- इस लेख में वर्णित सभी प्लांस की कीमत तथा उसकी सुविधा में अंतर आ सकता है ।
hostinger के सकारात्मक बिंदू
ग्राहको को Free Domain and Free SSL Certificate का मिलना ।
Hostinger के साथ custom hPanel आता है ।
Github integration, PHP7 And 1-click Installer
costomer Support
Affordable price Shared hosting plans
Hosting Period for 4 years
hostinger के नकारात्मक बिंदू
कुछ प्लांस में Daily Backup की सुविधा का न मिलना ।
इसकी Shared hosting Plans में website Migration का विकल्प का न मिलना ।
Dedicated server hosting की सुविधा का न मिलना ।
नोट: यदि आप होस्टिंगर से cheap price hosting लेना चाहते हैं तो यहां देखेंं 👇
👉 Sign up for hostinger hosting now
2. Bluehost
About Bluehost Hosting in Hindi
Bluehost Company एक बहुत पुरानी और जानी मानी कंपनीयों में से एक है
Bluehost Web Hosting की स्थापना सन् 2003 में Mr. Matt Heaton And Mr. Ashworth द्वारा की गई थी, जिस पर वर्तमान समय में EIG Company का हक है । इनके अनुसार वर्तमान समय में इस कंपनी में 2 मिलियन से भी अधिक Blogs या Website जुङी हुई है ।
Bluehost विशेष रुप से 24×7 costomer Support और अलग अलग Hosting plans वा officially wordpress.org द्वारा recommended होने के कारण काफी लोकप्रिय रही है ।
Features and Review of Bluehost
हम सबसे पहले Bluehost Features के बारे में जानते हैं जिससे हमें इसके Review को समझना आसान होगा आप इनके फीचर्स की पूरी जानकारी इस इमेज पर देख सकते हैं
- Website
- Free Domain
- SSD Storage
- Unlimited Storage
- Free SSL Certificated
- Sub Domain
- Free Bluehost SEO Tools
ध्यान रहे कि Bluehost की विषेशताए प्रत्येक प्लांस पर अलग अलग होती है । कई सारे प्लांस में कुछ अतिरिक्त सुविधाए भी मिलती है ।
Service of bluehost
Shared Hosting
Cloud Hosting
WordPress Hosting
Woocommerce Hosting
VPS Hosting
Dedicated Server Hosting
Price of Bluehost’s plans
Bluehost hosting provider के प्लांस की शुरुआत 199 रू. (प्रति माह) होती है । जो सभी ग्राहको के बजट के हिसाब से है । Bluehost पर ग्राहक बहुत कम बजट में वेबसाइट Host कर सकते है । इसके साथ कई तरह की सुविधा भी मिलती है ।
Bluehost Hosting के सकारात्मक बिंदू
यह शुरुआती ब्लोगर के अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसकी Price अन्य Best wordpress Hosting companies से काफी कम है ।
इसके सभी प्लांस के साथ फ्री Domain name and Free SSL Certificate मिलता है ।
Bluehost Hosting के नकारात्मक बिंदू
Bluehost के ग्राहको को Renewal के समय काफी ज्यादा भुगतान करना पङता है ।
Renewal के समय डॉमेन के लिए भी काफी ज्यादा भुगतान करना पङता है ।
👉 Sign Up For Bluehost Hosting Now
3. A2HOSTING
about and Review of A2hosting
यह सबसे पुरानी Hosting provider Companies में से एक है, जिसकी स्थापना 2001 में की गई है । इस कंपनी की सबसे बङी बात यह है, कि यह अपने ग्राहको को हॉस्टिंग की कई प्रकार की variety प्रदान करता है । जैसे कि Shared, Managed WordPress, Reseller, VPS तथा Dedicated Servers hosting. इन सभी प्रकार की सेवाओ के कारण यह भी लोकप्रिय कंपनी में से एक है ।
Features of A2 Hosting
- Website
- SSD Storage
- Free And Easy site migration
- Money Back Guarantee
- Free SSL Certificate
- Unlimited E-mail Accounts
- 99.9% Uptime
- Choice of data centre
- C-panel
Plans of A2 Hosting
Shared Hosting
wordpress Hosting
VPS Hosting
Reseller hosting
Dedicated
Price of A2 hosting’s Plans
A2 hosting अपने ग्राहको को कई प्रकार की वैरायटी प्रदान करता है । जिसके कारण ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी प्लांस खरीद सकते है । इसका शुरुआती प्लांस 2.99 $ (प्रति माह) होती है ।
A2 hosting के सकारात्मक बिंदू
अपने ग्राहको की website को fast loading speed प्रदान करना ।
यह अपने ग्राहको को सुरक्षा के लिए काफी सुविधा प्रदान करता है ।
इसके प्लांस के संबध में पारदर्शिता का होना ।
अपने ग्राहको anytime money back guarantee प्रदान करना ।
अपने ग्राहको A2 Optimize wordpress प्रदान करता है ।
ग्राहको को अपनी वेबसाइट को दुसरे सर्वर से अपने सर्वर पर ट्रांसफर करने का विकल्प प्रदान करना ।
इसके प्लांस के साथ Free Site migration का विकल्प प्रदान करता है ।
A2 Hosting के नकारात्मक बिंदू
Free Domain का न मिलना ।
इसका एक नकारात्मक बिंदू यह है, कि इसके ग्राहको को Renewal के समय काफी ज्यादा भुगतान करना पङता है ।
4. chemicloud
About and Review of chemicloud
यह एक छोटे स्वामित्व वाली एक प्रकार की निजी कंपनी है, जो अपने ग्राहको हॉस्टिंग प्रोवाइड करती है। यह एक 50 कार्यकर्ताओ का एक छोटा सा संगठन है, यह छोटी कंपनी होने के कारण अपने ग्राहको की सुविधा, सुरक्षा तथा समस्याओ को प्राथमिकता प्रदान करता है ।
एक छोटी कंपनी होने के बावजुद भी यह फास्ट स्पीड सर्वर व अन्य सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने वालो में से एक है ।
Features of Chemicloud
- Free Domain
- Uptime 99.9%
- Backup
- Free SSL Certificate
- E-mail Account
- c-panel
- Money back guarantee
- Website Builder
- One click App installer
- Free CDN
- SSD Storage
- Free Website Migration
Plans of Chemicloud Hosting
Web hosting
WordPress Hosting
Reseller Hosting
VPS Cloud Hosting
Price of Chemicloud’s Plans
Chemicloud आपको कई प्रकार की हॉस्टिंग सुविधा प्रदान करता है । जिसके साथ आपको विभिन्न प्रकार की सुविधा तथा ऑफर्स मिलते है । जिसे लोग अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते है ।
Chemicloud के सकारात्मक बिंदू
Best Customer Support
Fast Loading Speed
Best Uptime
Lifetime Free Domain
Security
Cheap price
👉 Sign up for chemicloud hosting now
5. cloudway
About and Review of cloudway
Cloudways 2011 में स्थापित हुई एक नई कंपनी है, जो अपने ग्राहको cloudways managed hosting सेवा प्रदान करता है। जिसका मुख्य उदेश्य बङी कंपनीयो द्वारा दी जाने वाली cloud Service जैसी सेवा प्रदान करना है ।
इस कंपनी का मुख्यालय European द्वीप Malta के Mosta में स्थित है, तथा इसके कार्यालय Barcelona, Spain, Dubai and United Arab Emirates में स्थापित किए गए है ।
वर्तमान समय में इस कंपनी द्वारा 250,000 से अधिक ग्राहक जुङे हुए है ।
Features of cloudway
- Free Website Migration
- Cloudways c-panel
- Cloudways infrastrucres
- Security
- Cloudways CDN
- Cloudways Bot
- Add – ons
- Developer
Plans of Cloudways
WordPress Hosting
Woocommerce
Magento Hosting
PHP Hosting
Laravel Hosting
Ecommerce hosting etc.
Price of Cloudways’s Plans
Cloudways के प्लांस की शुरुआत 10$ से होती है । इसके अलावा Cloudways आपको डिस्काउंट की सुविधा भी प्रदान करता है । इसके लिए आप प्रोमो कोड का उपयोग कर सकते है ।
Cloudways के सकारात्मक बिंदू
High Security
Free Site migration
Free clone and create staging
Free wordpress cache plugin
Best loading Speed
Cloudways के नकारात्मक बिंदू
High price of plans
No cPanel
No free E-mail hosting
👉 Sign up for cloudways hosting now
Last Word of this post
हमने इस लेख में 5 Best WordPress website Hosting 2021 in Hindi मे रिव्यू पढ़ा । जिसकी मदद से अब आप आसानी से बेस्ट वेबहॉस्टिंग खरीद सकते है, और एक अच्छा ऑनलाइन कमाई करने का रास्ता बना सकते है ।
मैने इस आर्टिकल पर बहुत मेहनत किया है, अगर आपको लेख पसंद आया है, तो इसे आगे शेयर करे । लेख को पूरा पढने के लिए धन्यवाद । नमस्कार दोस्तों