Best WordPress Hosting in Hindi 2021 क्या आप भी वर्डप्रेस Website के लिए Best Hosting Service Provider ढूंढ रहे हैं| तो क्या आप भी वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने की योजना बना रहें है तो यह अच्छा विचार हैं
किसी भी ब्लॉगर के लिए WordPress Site पर ब्लॉग शुरू करने से पहले अपने Hosting पर रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि एक वेबसाईट के लिए नीव होता है आपका Web Hosting यदि आप किसी गलत होस्टिंग का चुनाव कर लेते हैं जिसका सर्विस सही नहीं है
तो इसका आपके ब्लॉग या वेबसाईट पर बहुत बुरा असर देखने को मिलेगा है इसलिए अगर आप WordPress CMS जैसे platform पर अपना blogging सफर शुरू कर रहें हैं तो निश्चित ही Best WordPress Hosting service देने
वाली कंपनियों के बारे में research कर लें क्योंकि आपका होस्टिंग ही आपके वेबसाइट को दुनिया भर के browser में दिखाता है इसके अलावा आपकी website loading speed और website SEO को भी प्रभावित करता है
हालांकि आज marketplace पर तमाम hosting companies खुद को best hosting provider होने का दावा करती है ऐसे में कौन सा WordPress hosting service बेहतर है
एक Newbie blogger के लिए समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसीलिए आज के इस अंक में मै आपके लिए 5+ best WordPress Hosting service list कर रहा हूं
तो यदि आपको इन में से किसी Hosting provider की service और Features पसंद आते हैं तो आप इनमें से किसी एक web hosting company के साथ अपना wordpress Blog स्टार्ट कर सकते हैं मैंने इस अंक में हर तरह के Best Hosting service को लिस्ट किया है तो आइए अब हम इनके बारे में विस्तार चर्चा करते हैं
5+ Best WordPress Hosting Services list 2021 in Hindi
इस लिस्ट में मैंने cheap price hosting और थोड़ी कोस्टली दोनों प्रकार के होस्टिंग को लिस्ट किया है और यह तमाम होस्टिंग प्रदाता कंपनी उन चुने हुए होस्टिंग provider मे से हैं जो reliable और अच्छी सेवाओं के लिए जाने जाते
तो अगर आपको इनमे से किसी की services पसंद आतीं हैं तो आप इनके साथ अपना ब्लॉगिंग Journey start कर सकते हैं तो आइए उनके बारे में जानते हैं |
1. Hostinger
Hostinger hosting आज मात्र एक ऐसी web hosting company है जो सबसे cheap price में best service के साथ लाइफ टाइम FREE SSL Certificate और basic plan को छोड़कर सभी प्लान के साथ 1-Year FREE Domain भी देता है
Hostinger की सबसे अच्छी और खास बात हैं इनका customer service support जो 24/7/365 उपलब्ध रहती है इसके अलावा यदि आपको इनकी होस्टिंग लेने के बाद पसंद नहीं आती तो आप इनसे 30 दिनों के अंदर अपना पैसा वापस कर सकते हैं
जिसके लिए कंपनी 30 days money back guarantee भी देता है हलाकी इसमें इनकी Hostinger Refund Policy लागू होती है
Hostinger मुख्य रूप से पांच प्रकार के hosting provide कराता है shared hosting (शेयर्ड होस्टिंग), cloud hosting (क्लाउड होस्टिंग), wordpress hosting(वर्डप्रेस होस्टिंग), VPS hosting(वीपीएस होस्टिंग), और minecraft hosting(मिनीक्राफ्ट होस्टिंग) आदि और इन पांचों होस्टिंग के साथ अलग अलग प्लान उपलब्ध हैं hostinger अपने uptime, loading time और high performance के लिए भी एक जाना माना नाम है
बात करें इनके सर्वर की तो होस्टिंग के server,अमेरिका, एशिया और यूरोप में मौजूद है Hostinger के सभी सर्वर 1000 mbps connection lines से जुड़े हुए हैं इस वजह से इनका performance अन्य दूसरे होस्टिंग से बेहतर है
और यह कंपनी 99.9%uptime देने का भी गारंटी देता हैं और सबसे अच्छी बात यह है की आप इन सबका basic plan के साथ भी लाभ ले सकते हैं
बात करें Hostinger pricing plan की तो इनका shared hosting package Rs.79 से शुरू होकर Rs.279 पर खत्म होता है इसके अलावा basic plan पर मिलने वाले features कुछ इस प्रकार हैं
- 10,0000 monthly visitor
- 1X Allocated resources
- Free SSL certificate (₹885/ lifetime value)
- Litespeed cache
- Cloudflare protected nameservers
- 1 FTP access file transfer के लिए
- 24/7/365 support
- 2 MySQL database
- 99.9% uptime guarantee
- WordPress acceleration ( LSCWP)
- 2 subdomains
- DNS management
- Accessmanager
- 1 email account
- 1 website
तो यदि आप ब्लॉगिंग के फील्ड में नए हैं और एक high-quality cheap hosting की तलाश में हैं तो Hostinger Hosting आपके लिए एक सबसे अच्छा चुनाव हो सकता है
👉 Sign up for hostinger hosting now
pricing
यह सिर्फ basic plan पर मिलनें वाले features हैं यदि आप इनका महंगा प्लान लेते हैं तो आपको unlimited bandwidth, SSD disk space, email accounts, unlimited MySQL database और daily backup भी मिलता है
यदि आप hostinger hosting में WordPress install कैसे करते हैं यह सीखना चाहते हैं तो हमारा
2. Bluehost
Bluehost यह hostgator का एक दूसरा प्रोडक्ट है और इसे मौजूदा समय में hostgator ही चला रहा है और जितना reliable web hosting होस्टगेटर है उतना ही bluehost भी है अब यह अलग बात है कि इनके services और plans अलग अलग हो
Bluehost web hosting की दुनिया में एक जाना माना नाम है और यह bluehost समय-समय पर discount offer करता रहता है bluehost अब तक 30 लाख से भी ज्यादा websites को host कर रहा है
तो इस बात से पता चलता है की bluehost एक best web hosting provider है
बात करें मौजूदा समय की तो bluehost up to 60% off discount दे रहा है और साथ ही free SSL certificate और free domain for 1 year भी दे रहा है जो वर्ष 2021 का सबसे बड़ा bluehost discount offer है
ब्लूहोस्ट WordPress द्वारा officially recommended है और इसीलिए भी इसे एक best web hosting company के लिए जाना जाता है
तो यदि आप एक अच्छी web hosting की तलाश कर रहे हैं तो bluehost एक अच्छा option हो सकता है
इसी प्रकार इनके customer service support की बात करें तो ये phone calls और live chat की सुविधा प्रदान करते हैं bluehost मुख्य रूप से तीन प्रकार के hosting plan चलाता है shared hosting, VPS hosting और dedicated hosting इसके अलावा इनके द्वारा तीन अन्य अलग प्लान भी चलाए जाते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं wordpress hosting, WP Pro और e commerce
यदि Bluehost pricing plan की बात करें तो इनके shared hosting plan Rs.199 शुरू होकर 299 तक जाते हैं bluehost basic plan के लिए मौजूदा समय में कुछ इस प्रकार के features offer कर रहा है
- 50 GB SSD storage
- Unmetered bandwidth
- Free SSL certificate
- 25 subdomains
- Free domain for 1 year
- Automatic daily malware scan
- 5 Parked domain
- Standard performance
- 1 website
👉 Sign up for bluehost hosting now
pricing
तो यदि आपको ब्लूहॉस्ट की ये विषशताएं पसंद आती हैं तो आप Bluehost के साथ अपना WordPress Website स्टार्ट कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:-
3. HostGator
HostGator Hosting Company दुनिया के उन चुने हुए होस्टिंग कम्पनियों मे से एक है जो अपने quality और customer support वा बेहतर सर्विस के लिए जाने जाते हैं
होस्टगेटर एक विश्वसनीय होस्टिंग प्रदाता है जो दुनिया भर में मशहूर हैं होस्ट गेटर आपके साइट को 99.9% Uptime देने का वादा करता है इसके
अलावा इनकी होस्टिंग फास्ट लोडिंग सर्विस प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है जो आपके साइट को जल्दी खुलने में मदद करता है
वहीं आपको HostGator Hosting लेने के बाद इनकी services पसंद नहीं आती हैं तो आप इनसे 45 दिनों के भीतर अपना पूरा पैसा वापस करा सकते हैं जिसके लिए HostGator 45 days money back guarantee भी देता है
तो यदि आप एक beginner है और किसी ऐसे विश्वसनीय होस्टिंग प्रदाता की तलाश कर रहें हैं जो cheap price में अच्छी होस्टिंग प्रदान करे तो Hostinger के बाद सबसे कम कीमत में होस्टिंग उपलब्ध कराने वाला यह भी एक अच्छी Hosting Company है
Hostgator सभी तरह के Web hosting plan offer करता है जिनमें मुख्य हैं shared hosting, cloud hosting, reseller hosting और VPS hosting आदि हैं
अगर हम बात करें होस्टगेटर की प्राइसिंग प्लान की तो इनके प्लान ₹79/mo से शुरू होकर ₹399 तक जाते हैं hostgator shared hosting starter plan पर मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है
- Single domain
- 10 GB SSD disk space
- 100 GB transfer
- 5 email accounts
- Unlimited databases
- Free let’s encrypt SSL
👉 Sign up for hostgator hosting now
Pricing
4. BigRock
- Essential
- premium
- business
और Pro, यह प्लान Windows user के लिए है Windows shared hosting pricing plan कुछ इस प्रकार से शुरू होते हैं| इनका Essential plan ₹99/mo से शुरू होता है वहीं Pro plan ₹699/mo के साथ
- Host 1 website
- 20 GB space
- 100 GB transfer
- Free SSL certificate
- 5 Email (s)
- Free G suite for 1 year
Pricing
👉 Sign up for bigrock hosting now
5. Fastcomet
Fastcomet यह 2013 में शुरु हुई कंपनी है जो कुछ समय पहले ज्यादा पॉपुलर नहीं था लेकिन 2020 से इसकी popularity में काफी बेहतरी देखी गई है और इसे siteground hosting का सबसे अच्छा alternative कहा जा रहा है जो एक उच्च कोटि का hosting provider है
परंतु fastcomet साइटग्राउंड होस्टिंग से बहुत cheap price hosting उपलब्ध करवाती है और इनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है और 99.9% uptime वा fast website loading के लिए एक वादा करती है जो एक अच्छी बात है
Fastcomet की डाटा सेंटर की बात करें तो इनका डाटा सेंटर 11 देशों में है और सबसे अच्छी बात यह है कि इनका डाटा सेंटर इंडिया में भी मौजूद है तो यदि आप एक इंडिया में मौजूद डाटा सेंटर वाले किसी अच्छे कंपनी के hosting service provider देख रहे हैं तो Fastcomet एक अच्छा विकल्प हो सकता है
Fastcomet hosting company अपने customer service support के लिए सीधे फोन से बात करने का वा 24/7 live chat service support की सुविधा उपलब्ध करवाती है जो एक अच्छी बात है और अभी यह बहुत फास्ट है
अब हम जान लेते हैं fastcomet hosting price plans और उनपर मिलने वाले services के बारे मेंं Fastcomet web hosting service provider मुख्य रूप से 3 तरह के प्लान ऑफर करती है जो कुछ इस प्रकार है
Fastcomet all hosting service plan
- Shared hosting
- Cloud VPS hosting
- Dedicated CPU servers
बात करें Fastcomet shared hosting plan की तो इसमें मुख्य तीन प्लान देखने को मिलते हैं जिन्हें नीचे मेंशन किया गया है
Fastcomet shared hosting plan
- Fastcloud
- Fastcloud plus
- Fastcloud extra
यदि हम Fastcomet shared hosting के पहले प्लान की बात करें जो एक बेसिक प्लान है जिस पर आप सिर्फ एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं इस पर मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है
1- fastcloud shared hosting पर मिलने वाले फीचर्स
- Single website
- Free website transfer
- Free domain transfer
- C panel & Softaculous
- 15 GB SSD space
वहीं आप इनका plus plan, और extra plan लेते हैं तो यहां पर आपको multiple website होस्ट करने का बेनिफिट मिलता है इसके अलावा 45 दिनों के भीतर मनी बैक गारंटी भी देता है
👉 Sign up for Fastcomet hosting now
6. Chemicloud
Chemicloud भी एक best hosting Service in India यह एक मात्र ऐसी hosting company है जो आपको इनकी बेसिक प्लान को छोड़कर अपने सभी प्लान में free domain for life देता है जब तक आप इनकी होस्टिंग इस्तेमाल करते हैं
Chemicloud hosting यह अभी उतनी पुरानी कंपनी तो नहीं है लेकिन इनकी सर्विसेज अन्य hosting provider company के मुकाबले बेहतर है और यह अपने कमियों पर निरंतर अपडेट कर रहे हैं इस कंपनी का अप टाइम भी 99.9% uptime है जो की सबसे अच्छी बात है इसके अलावा इसमें light speed server का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से आप की वेबसाइट और भी फास्ट हो जाती है
यदि बात करें हम इनकी customer service support की तो आप इनके साथ 24/7 live chat की मदद से अपने किसी भी समस्या का निदान पा सकते हैं वहीं हम इनके डेटासेंटर्स की बात करें तो worldwide server location मौजूद है और सबसे अच्छी बात इनका सर्वर लोकेशन इंडिया में भी मौजूद है तो यह हमारे लिए और भी अच्छी बात है
अब हम जान लेते हैं इनके प्लांस के बारे में कि इनमें आपको कौन-कौन से प्लान है और कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं
Chemicloud मुख्य रूप से 4 तरह के प्लान चलाती है जो कुछ इस प्रकार है और हर एक प्लान के अंदर अलग-अलग तरह के प्लांस मौजूद हैं जिन्हें आप अपने रिक्वायर्ड के हिसाब से चुन सकते हैं
Chemicloud hosting plans
- Web hosting
- WordPress hosting
- Reseller hosting
- Cloud VPS
Chemicloud hosting के web hosting और wordpress hosting के अंदर तीन तीन प्लान देखने को मिलते हैं वहीं reseller hosting और cloud VPS में चार चार प्लान मिलते हैं यह hosting company अपने स्टार्टर प्लान को छोड़कर सभी प्लान के साथ free domain for life देता है वही malware protection के मामले में भी यह एक बेहतर web hosting company है
👉 Sign up for chemicloud hosting now
7. Cloudways
Cloudways hosting यह एक अलग तरह की होस्टिंग कंपनी है जिसकी सर्विस और दूसरे होस्टिंग कंपनीयों सेे बिल्कुल अलग यदि आपको किसी भी टेक्निकल नालेज नहीं है तब भी आप इस पर बहुत आसानी से अपनी साइट को मैनेज कर सकते हैं क्योंकि cloudways hosting आपके हर काम को आसान बना देता है
डाटा सेंटर की बात करें तो इनका डाटा सेंटर इंडिया में भी मौजूद है वहीं यह भी एक वाकई truly global cloud hosting हैं और बहुत फास्टेड होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो आपके वेबसाइट की स्पीड को बढ़ा देता है जिससे आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाती है
बात करें cloudways की तो यह एक advance hosting company है जो dedicated server पर बना है जो हमें 5 बेहतरीन cloud providers की सर्विस प्रदान करता है जो कुछ इस प्रकार हैं
- Google cloud,
- Amazon ASW
- digital ocean,
- linode,
- VULTR cloud
हालांकि यहां पर हमें cPanel और Email hosting जैसे सर्विसेज नहीं मिलते हैं पर आप अपनी Files को filezilla software की मदद से access कर सकते हैं
बात करें इनकी customer service support की तो cloudways hosting भी इसका अच्छे से ध्यान रखा है जहां आपको 24/7/365 मिल जाता है जो किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर के लिए सबसे अच्छी बात है cloudways hosting लेने के बाद आपको किसी भी तरह की security की चिंता नहीं रह जाती क्योंकि यह सिक्योरिटी के मामले में काफी बेहतर है
यदि आप cloudways hosting full review 2021 मैं पढ़ना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट कर बता सकते हैं मैं जल्द ही क्लाउडवेज पर फुल रिव्यू लेकर आऊंगा
👉 Sign up for cloudways hosting now
Conclusion
तो इस लेख में हमने जाना 5+ Best WordPress Hosting service in Hindi 2021 के बारे में मुझे उम्मीद है इस लेख से आपके मन में होस्टिंग लेने का जो डाउट था वह क्लियर हो चुका होगा और अब आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक अच्छा होस्टिंग लेने का निर्णय कर पाएंगे यदि अभी आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आपको उसका रिप्लाई जरूर देंगे इसके अलाावा यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर जरूूर करें
तो दोस्तों अब आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं जल्द एक नई जानकारी में तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों