2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं? | Blog kis topic par banaye? – rishiuikey

2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं? या Blog kis topic par banaye? यदि आप भी कुछ ऐसा ही ढूंढ रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आने वाले 2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं इस पेज में आपको यही जानने को मिलेगा कि आने वाले वर्ष में किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना उचित होगा‌ जो आपके लिए profitable हो और जिसमें कंपटीशन अधिक ना हो तो आइए आगे हम इसी विषय पर पढ़ेंगे

मैं विगत कुछ वर्षों से ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं इसलिए मैं आपको इसके बारे में बेहतर तरीके से बता सकता हूं। कि ब्लोगिंग करने के लिए एक सही विषय को चुनना कितना आवश्यक है क्योंकि ब्लोगिंग एक ऐसा काम है जो आपको कम समय में सफल और असफल दोनों बना सकता है और यह डिपेंड करता आपके द्वारा चुने गए विषय पर यदि आपने एक सही विषय पर ब्लॉग बनाया है तो आप इसमें कम से कम समय में ही ब्लोगिंग से अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हो लेकिन वहीं यदि आप एक ग़लत विषय को चुनकर ब्लॉग बनाते हैं तो यह आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद कर सकता है इसलिए आपको किसी भी विषय पर ब्लॉग शुरू करने से पहले इस पर जरूर समय देना चाहिए कि आपके के लिए कौन सा विषय सही होगा ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए

इसलिए आज मैं आपको इस पूरे लेख में यही बताने वाला कि यदि आप आने वाले वर्ष 2022 में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको 2022 में किस विषय पर ब्लॉग शुरू करना चाहिए जिसमें आप सफल हो सकें क्योंकि आज ब्लोगिंग ना सिर्फ जानकारी देने का जरिया है बल्कि ब्लॉगिंग आज पैसे कमाने का भी सबसे बड़ा जरिया बन चुका है और आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं आपको भी यह अच्छे से पता है कि आज ब्लोगिंग क्या है

इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर वाकई सीरियस है और ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग के लिए एक सही विषय को चुनना बेहद जरूरी है क्योंकि ब्लॉगिंग में एक सही विषय ही आपके ब्लॉग को सफल बना सकता है

ब्लॉगिंग आज के दौर का एक बहुत बड़ा प्रोफेशनल बिजनेस है जो आपके हर सपने को पूरा कर सकता है। बात करें इंडिया की तो आज हजारों ऐसे लोग हैं जो सिर्फ ब्लॉगिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं इसलिए यदि आप ब्लॉगिंग को कैरियर की दृष्टि से देखते हैं तो आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह सोचना होगा। और हमने इस पेज में जो कुछ भी बातें बताई है आपको उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए अपने ब्लॉगिंग सफर में लागू भी करना होगा तब आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं

2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं?- Blog kis topic par banaye? – rishiuikey

2022 में किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाएं यह जानने से पहले किसी भी beginner के लिए यह बहुत जरूरी है की ब्लॉग शुरू करने से पहले वह एक सही विषय को चुनें जब तक आपके पास एक सही टॉपिक नहीं होगा तब तक आप अपने ब्लॉगिंग की गाड़ी को सही पटरी पर नहीं ले जा सकते आप सिर्फ समय को बर्बाद करते हुए भटकते रह जाएंगे क्योंकि मैंने ब्लॉगिंग के बारे में जितना एक्सपीरियंस करा है मुझे अच्छे से पता है कि ब्लोगिंग सिर्फ सुनने में ही आसान लगता है पर असल में यह इतना आसान नहीं है

ब्लोगिंग में सफल होने का सिर्फ और सिर्फ आपके द्वारा चुने गए विषय का ही सबसे बड़ा रोल होता है यदि आपने एक सही विषय को चुनकर ब्लॉग बना लिया तो आप कुछ ही दिनों में सफल हो सकते हैं लेकिन वहीं यदि आपने गलत विषय को चुनकर ब्लॉग बनाया है तो यह आपके लिए सिर्फ समय को बर्बाद करने के अलावा और कुछ नहीं है इसलिए आप जब भी ब्लॉगिंग कि शुरुआत करें आपके द्वारा चुने गए टापिक के बारे अच्छे से रिसर्च जरूर कर लें क्योंकि आपके द्वारा चुने गए विषय को लेकर आप जितना अधिक डिप्ली रिसर्च करेंगे उसमें उतना ही अधिक चांससेज हैं कि आप उसमें जल्दी सफल हो सकते हैं।

मैंने ऊपर भी कहा है कि आज ब्लॉगिंग सिर्फ जानकारी देने का जरिया नहीं रह गया है आज ब्लोगिंग बहुत बड़ा प्रोफेशनल बिजनेस है इसलिए ब्लोगिंग में किसी भी विषय को चुनने से पहले यह समझ लें कि आप एक बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं और बिजनेस हमेशा फ्यूचर को टारगेट करते हुए स्टार्ट किया जाता है

और मैंने यह लेख ब्लोगिंग को प्रोफेशनल बिजनेस समझने वालों को ध्यान में रखकर लिखा है जिसमें एक सही विषय पर ब्लॉग कैसे बनाया जाए उसके हर पहलूओं को कवर किया है तो यदि आप भी ब्लॉगिंग को एक प्रोफेशनल बिजनेस की तरह अपने फ्यूचर से जोड़कर देखते हैं तो इस लेख में बताए गए हर एक पॉइंट को सही ब्लॉग टॉपिक चुनने के लिए जरूर फॉलो करें 

तो आइए ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं इसके बारे में उन पॉइंट्स पर नजर डालते हैं जो आपको 2022 में ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए सही टापिक चुनने में मदद करेंगीं

2022 के लिए एक अच्छा ब्लॉग टॉपिक कैसे ढूंढें?- How to Find a Good Blog Topic for 2022?

ब्लॉग के लिए एक सही टॉपिक को ढूंढना उतना ही जरूरी है जितना कि आप एक बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए रिसर्च करते हैं जैसे कि आप जिस बिजनेस को स्टार्ट कर रहे हैं उसका लोकेशन कहां पर है उस जगह पर customer reach कितनी है और उस जगह पर उस बिजनेस का डिमांड कितना है जैसे और भी फैक्टर्स होते हैं ठीक इसी प्रकार ब्लॉगिंग के लिए एक सही टॉपिक को चुनना भी उतना ही जरूरी होता है जिन पर आपको रिसर्च करना पड़ेगा

और मैं नीचे ब्लॉग टॉपिक ढूंढने के लिए कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट्स को डिफाइन कर रहा हूं जिन पर यदि आप रिसर्च करते हैं और इन पॉइंट्स को फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आप एक सही ब्लॉग टॉपिक ढूंढने में सफल हो सकते हैं तो आइए जानते हैं उन जरूरी पॉइंट्स के बारे में जिन्हें आपको फॉलो करना है। ताकि आप खुद से एक सही ब्लॉग टॉपिक। ढूंढ़ सकें

1. खुद पर रिसर्च करें? यानी अपने रुचि को पहचाने

एक सही ब्लॉग टॉपिक ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप पर रिसर्च करना पड़ेगा और यह पता लगाना होगा कि आपका सबसे ज्यादा किस विषय में लगाव है।

क्योंकि हर व्यक्ति सभी विषयों में बेहतर नहीं हो सकता मतलब कि आप सभी विषयों के बारे में नहीं लिख सकते इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका रुचि किस विषय में है।

मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला ब्लॉग बनाया था तब मुझे इस चीज का कोई आइडिया नहीं था मैं जैसे जैसे आगे बढ़ रहा था मेरे लिए ब्लॉग पर पोस्ट लिखना और उसे गूगल में रैंक कराना मुश्किल होने लगा और इस तरीके से मेरा पहला ब्लॉग असफल रहा

तो मेरा कहने का तात्पर्य यह है कि आप जिस भी विषय पर ब्लॉग बनाएं उसके बारे में खुद से पूछें कि आपको उस विषय का कितना knowledge (ज्ञान) है और क्या आप उस पर लगातार लिख सकते हैं यदि हां तो आपको उस पर अपना ब्लॉग जरूर शुरू करना चाहिए।

लेकिन अभी ठहरिए मैं जो नीचे आपको बताने वाला हूं ये पॉइंट्स भी बेहद जरूरी हैं और आप इनपर भी जरूर नजर डालें

2. आप जिस विषय पर ब्लॉग बना रहे हैं उसका भविष्य क्या है?- What is the future of the topic you are creating a blog on?

जब आपको यह पता लग जाए कि आपका रुचि किस विषय पर है तब आपको उस चुने हुए टॉपिक का फ्यूचर में किस प्रकार डिमांड रहेगा यह भी पता होना चाहिए क्योंकि किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उस बिजनेस के वर्तमान ट्रेंड को देखते हुए बिजनेस स्टार्ट नहीं करना चाहिए बल्कि यह भी सोचना होगा जो बिजनेस आप स्टार्ट कर रहे हैं क्या उस बिजनेस का फ्यूचर में भी उतना ही स्कोप होगा यदि हां तो आपको उस विषय पर अपना ब्लॉग जरूर स्टार्ट कर देना चाहिए।

लेकिन मैं यहां पर पुनः दोहराना चाहूंगा की ब्लॉगिंग एक प्रोफेशनल बिजनेस है और यदि आप वाकई ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग को एक बिजनेस की तरह देखना होगा लेकिन यदि आप टाइम पास के लिए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप किसी भी विषय को उठाकर उस पर ब्लॉग बना सकते हैं

पर मेरा सुझाव यही होगा कि आप ब्लॉगिंग के वर्तमान ट्रेंड को ना देखें बल्कि एक बिजनेस के पर्सपेक्टिव से देखें जो आने वाले समय में भी लोगों के लिए जानकारी का मंच बना रहे चाहे वह 2022 हो या 2050। अब यदि मैं इसे और साधारण भाषा में समझा सकूं तो मेरा कहने का तात्पर्य यह है कि आप ब्लोगिंग में वर्तमान प्रॉफिट को ना देखें बल्कि ब्लॉगिंग से लगातार जीवन भर आने वाले प्रॉफिट के बारे में सोचें। आप किसी एक ऐसे विषय पर ब्लॉग बनाएं जिसके बारे में जानने की जिज्ञासा फ्यूचर में भी उतना ही हो जितना कि आज है और इसीलिए मैं कहता हूं कि आप ब्लॉगिंग को ब्लॉगिंग ना समझे बल्कि एक बिजनेस के रूप में शुरू करें क्योंकि जो बिजनेस फ्यूचर को टारगेट करते हुए स्टार्ट किया जाता है वह हमेशा सफल ही होता है। और लगातार प्रॉफिट देता है

3. अपने चुनें हुए टापिक का गूगल सर्च वाल्यूम पता करें?- Find out the Google search volume of your selected topic?

जब आप ऊपर इन दो जरूरी प्वाइंट्स पर फोकस करेंगे तब आपको अगले पॉइंट्स या स्टेप पर नजर डालना होगा और वह है आपने जिस टापिक को चुना है लोग उस विषय के बारे में इंटरनेट पर क्या ढूंढ रहे हैं, आपके द्वारा चुने गए विषय को किस प्रकार ढूंढा जा रहा है, लोग उस विषय पर जाने के लिए किस प्रकार के कीवर्ड का उपयोग कर रहे हैं इसके बारे में जानना होगा जिसके लिए आप उस कीवर्ड का सर्च वाल्यूम पता करें

किसी भी टापिक पर ब्लॉग बनाने से पहले यदि आप उस कीवर्ड के बारे में उसका सर्च वाल्यूम पता कर लेते हैं तो आपको उस विषय के बारे यह पता लग जाता है कि लोगों को आपके द्वारा चुने हुए विषय में कितनी दिलचस्पी है। और हां मैंने यहां कीवर्ड शब्द का उपयोग किया है तो आप इसमें हैरान ना हों इंटरनेट पर किसी विषय को खोजने में जिस वर्ड का उपयोग करते हैं है उसे ही कीवर्ड कहते हैं जैसे कि आपने 2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं  यह जानने के लिए ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं या 2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं ऐसा कुछ अपने ब्राउज़र में टाइप किया होगा

तो यदि आप अपने द्वारा चुने हुए टॉपिक के बारे में यह पता कर लेते हैं कि लोग उस विषय पर ब्लॉग पढ़ने के लिए किस प्रकार के कीवर्ड का उपयोग करते हैं और उस कीवर्ड को दुनिया भर में कितने लोगों द्वारा ढुढां जा रहा है तो इसी प्रक्रिया को सर्च वाल्यूम पता करना कहा जाता है

जिस विषय को आपने चुना है यदि उस विषय के कीवर्ड का सर्च वाल्यूम अधिक लेकिन उस कीवर्ड पर आर्टिकल कम लिखा गया है तो आपको उस विषय पर अपना ब्लॉग जल्द ही शुरू कर देना चाहिए

सायद आपको क्लियर समझ नहीं आया होगा कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं तो मेरा कहने का मतलब है कि आपने जिस टापिक को चुनकर उस के ऊपर जो कीवर्ड निकाला होगा तो कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम पता करने के लिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर (Google keyword planner) या उबरसजेस्ट (ubersuggest) का उपयोग कर सकते हैं और उसका सर्च वाल्यूम पता कर सकते हैं कीवर्ड का सर्च वाल्यूम जितना अधिक होगा यह आपके लिए उतना ही अच्छा है लेकिन किसी भी कीवर्ड का सर्च वाल्यूम पता करने के साथ-साथ उस कीवर्ड के कंपटीशन का भी आपको ध्यान रखना चाहिए और कीवर्ड पर कंपटीशन कितना है इसके बारे में भी आप इन बताए हुए टूल्स की मदद से देख सकते जिस कीवर्ड पर कंपटीशन अधिक है उस पर अपना ब्लॉग ना बनाएं ऐसा करने से आपको अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक कराना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए हमेशा लो कंपटीशन वाले कीवर्ड पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए।

4. आप जिस विषय पर ब्लॉग बना रहे हैं क्या उसे मोनेटाइजेशन किया जा सकता है?- (The topic on which you are making a blog can be monetized)

जब भी आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाएं अपने चुने हुए टॉपिक के बारे में यह भी पता करें कि क्या आप जिस विषय पर ब्लॉग बना रहे हैं उसे Monetization किया जा सकता है या नहीं क्योंकि हम सब जानते हैं कि ब्लॉगिंग सिर्फ और सिर्फ हम पैसे कमाने के लिए करतें हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा जरिया है गूगल ऐडसेंस जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर गूगल के ऐड लगा कर पैसे कमा सकते हैं और ज्यादातर ब्लॉगर इसी तरीके से पैसे कमाते हैं

इसीलिए आपको अपने चुने हुए विषय पर यह जरूर देखना चाहिए कि उस विषय को गूगल ऐडसेंस सपोर्ट करता है या नहीं क्योंकि कई ऐसे टॉपिक हैं जिन पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है इसके अलावा आप उन्हीं भाषाओं में ब्लॉग बनाएं जिन्हें गूगल ऐडसेंस सपोर्ट करता है अपने क्षेत्रीय भाषा में ब्लॉग ना बनाएं

5. 2022 में ब्लॉग बनाने के लिए सही CMS का चुनाव करें?- (Choose the right CMS to create a blog in 2022?)

जब आप ऊपर बताए स्टेप्स को अच्छे से समझ कर और फॉलो करते हैं तब आपके सामने एक नया स्टेप निकल कर आता है और वह है की ब्लोगिंग करने के लिए कौन से प्लेटफार्म का चुनाव करें यह बेहद जरूरी है और यह ठीक उसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार आपके बिजनेस का लोकेशन सही जगह पर है या नहीं इसलिए आपको एक सही CMS यानी (content management system) पर अपना ब्लॉग बिल्ड अप करना चाहिए

ब्लॉगिंग करने के लिए ज्यादातर ब्लॉगर दो प्लेटफार्म का ही उपयोग करते हैं गूगल का ब्लॉगर और wordpress.org लेकिन इन दोनों प्लेटफार्म में बहुत अंतर है और हम इस लेख में एक प्रोफेशनल बिजनेस के नजरिए से ब्लॉगिंग को स्टार्ट कर रहे हैं इसलिए हमें एक सही सीएमएस का चुनाव करना होगा और इसके लिए आपको wordpress.org पर ब्लॉग स्टार्ट करना चाहिए हालांकि वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि पैसा ही पैसे को कमाता है

वर्डप्रेस आपको कई ऐसे सुविधाएं देता है जो ब्लॉगर पर संभव नहीं है इसके अलावा वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करना बेहद आसान है क्योंकि वर्डप्रेस पर हर एक काम के लिए अलग-अलग प्लगइन मौजूद होते हैं जो आपके काम को आसान बना देते हैं और वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग को गूगल भी जल्दी रैंक कर देता है ब्लॉगर पर बने ब्लॉग की तुलना में क्योंकि वर्डप्रेस पर SEO करना बेहद आसान है इसलिए आप 2022 में ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए वर्डप्रेस प्लेटफार्म का ही चुनाव करें

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको web hosting और domain name की जरूरत होगी जिसके लिए आप hostinger.in पर अपना वेब होस्टिंग और डोमेन नेम रजिस्टर्ड कर सकते हैं यह सबसे कम दाम में होस्टिंग और डोमेन उपलब्ध करवा देती है इसके अलावा होस्टिंगर की सबसे खास बात यह है कि आप इस वेब होस्टिंग कंपनी से किसी भी होस्टिंग को मंथली प्लान के साथ खरीद सकते हैं जो आपके खर्चे को कम कर देता है वहीं होस्टिंगर इंडियन यूपीआई को भी एक्सेप्ट करता है जो सबसे अच्छी बात है क्योंकि हर किसी के पास इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं होता

ब्लॉगिंग से जुड़ी अन्य आर्टिकल भी पढ़े 👇

 

तो अब आप यह समझ ही गए होंगे कि 2022 में ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन किन जरूरी पॉइंट्स पर फोकस करना है तो आइए अब मैं नीचे आपको कुछ ऐसे चुनिंदा टॉपिक बताने वाला हूं जिन पर यदि आप 2022 में ब्लॉग स्टार्ट करते हैं तो निश्चित आप इन पर सफल होंगे और इन्हें गूगल एडसेंस से मोनेटाइजेशन भी कर सकते हैं तो यदि इन बताएं टॉपिक में से किसी एक में भी आपका रुचि है तो आप इन के ऊपर अपना ब्लॉग 2022 में स्टार्ट कर सकते हैं

Best Niche for Blogging with Low Competition in 2022- (2022 में कम प्रतिस्पर्धा के साथ ब्लॉगिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ टापिक)

हमने यहां पर भले ही लो कंपटीशन वर्ड का यूज किया लेकिन आपको खुद से इन बताए हुए टॉपिक्स पर कीवर्ड रिसर्च करते समय कीवर्ड सर्च वाल्यूम और कंपटीशन के बारे जरूर पता कर लेना चाहिए क्योंकि समय के साथ इनमें कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। तो आइए अब जानते हैं हमारे कुछ चुनिंदा ब्लॉग टॉपिक्स के बारे में जिन पर आपको 2022 में ब्लॉग जरूर स्टार्ट करना चाहिए

1. Investment related blog topics

आज इन्वेस्टमेंट एक ऐसा टॉपिक है जिस पर आपको सिर्फ न्यूज़ वेबसाइट और न्यूज़ चैनल्स पर ही जानकारियां मिलती है जोकि ज्यादातर कंपनियों द्वारा स्पॉन्सर की गई जानकारियां होती इसलिए यदि आप इन्वेस्टमेंट रिलेटेड टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते हैं और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी सही जानकारियां अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करते हैं तो आप बहुत कम समय में सफल हो सकते हैं

इसके अलावा आज इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जितनी भी वेबसाइटें जानकारियां प्रोवाइड करतीं हैं उनमें से ज्यादातर इंग्लिश वेबसाइटें हैं जिसके चलते इंटरनेट पर इन्वेस्टमेंट से जुड़ी हिंदी पाठकों को जानकारी नहीं मिल पाती तो यदि आप 2022 में ब्लॉग स्टार्ट करने जा रहे हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट से जुड़ी हिंदी वेबसाइटें शुरू करनी चाहिए क्योंकि आज लोग इन्वेस्टमेंट से जुड़ी हिंदी पर जानकारियां पढ़ना चाहते हैं

और यह एक ऐसा विषय है जो हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है क्योंकि हर किसी को अपने पैसे को बढ़ाना है इस लिए 2022 में इन्वेस्टमेंट से जुड़ी विषय पर ब्लॉग बनाया जा सकता है

और हमने नीचे इन्वेस्टमेंट से जुड़ी उन विषयों को लिस्ट किया है जिन पर आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो

  1. Mutual fund
  2. Stock market
  3. Cryptocurrency
  4. Banking saving scheme
  5. Post office saving scheme
  6. PPF
  7. Top investment plans
  8. How to grow your money (अपने पैसों को कैसे बढ़ाएं)
  9. How to become a millionaire with little investment (कम पैसों के निवेश से करोड़पति कैसे बने)
  10. Government saving schemes

यदि आप 2022 में इन विषयों पर ब्लॉग बनाते तो आप बहुत जल्द ही सफल हो सकते हैं क्योंकि ये वो विषय है जो हमेशा से ही जिज्ञासा का विषय बनें रहे हैं और आनेवाले फ्यूचर में भी यह जिज्ञासा का विषय बने रहेंगे

2. Government schemes blogs

यदि आप 2022 में एक ऐसे ब्लॉग पर काम करना चाहते हैं जहां पर आपको अधिक ट्राफिक मिले और सिर्फ और सिर्फ आपका ऐडसेंस से ही अर्निंग हो तो आप गवर्नमेंट स्कीम पर एक ब्लॉग बना सकते

गवर्नमेंट स्कीम से रिलेटेड ब्लॉग बहुत जल्द ग्रो हो जाते हैं और इन पर कम ट्राफिक होने पर भी मोटी कमाई की जा सकती है

क्योंकि हम सब जानते हैं आज गवर्नमेंट की तरफ से हर रोज कोई न कोई एक नया स्कीम निकल कर आता है और हम इंडियंस की एक सबसे खास बात यह है कि हम गवर्नमेंट स्कीम्स पर ट्रस्ट करते हैं और गवर्नमेंट स्कीम के बारे में डेली बेसिस पर कुछ ना कुछ जरूर खोजते रहते हैं इसलिए यदि आपका रुचि इस विषय पर है तो आपको गवर्नमेंट स्कीम्स पर एक ब्लॉग जरूर शुरू करनी चाहिए

3. Lifestyle blogs

यह एक ऐसा विषय है जो हमेशा से ही ट्रेंडिंग पर रहा है क्योंकि लोग अपने लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढते रहते हैं लाइफ स्टाइल में बहुत से ऐसे विषय आते हैं जो जिसमें रोजमर्रा के जीवन शैली से संबंधित हर एक विषय को शामिल किया जा सकता है

तो अगर आप भी लाइफस्टाइल के विषयों में रूचि रखते हैं तो हम नीचे कुछ ऐसे टॉपिक बता रहे हैं जिन पर आप 2022 में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं

  1. Fashion
  2. Beauty
  3. Bodybuilding/ fitness
  4. Travel
  5. Weight gain
  6. Personal development/ self improvement
  7. Life hacks
  8. Relationship assistance
  9. Health awareness for mental health
  10. Culture
  11. Religion

तो यदि आप इन विषयों में रूचि रखते हैं तो आप 2022 में इन टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग जरूर शुरू करें इनमें आपको कम से कम समय में सफलता जरूर मिलेगी और ये सभी विषय आने वाले भविष्य में भी ट्रेंडिंग पर ही होंगे

4. Entertainment related blogs

यदि आपका रुचि इंटरटेनमेंट क्षेत्र में है तो आप इंटरटेनमेंट टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जिसके लिए हमने नीचे कुछ ऐसे टॉपिक कवर किए हैं जो आज से लेकर आने वाले दिनों में भी ट्रेंडिंग का विषय बने रहेंगे

  1. Web series
  2. Upcoming web series
  3. Upcoming movies
  4. Web series review
  5. Movie review

ये ऐसे विषय हैं जिनपर कंपटीशन बेहद कम है इसके अलावा इन विषयों का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होगा तो यदि आपका रुचि एंटरटेनमेंट किस क्षेत्र में है तो आप इन टॉपिक्स पर 2022 में ब्लॉग बना सकते हैं

5. Product review blogs

आज का दौर ऑनलाइन का है और इस डिजिटल युग में हम किसी भी सामान को घर बैठे मंगवा सकते हैं फिर चाहे वह मोबाइल हो या फिर कोई छोटे से छोटा सामान पर आज हम कोई भी सामान ऑनलाइन खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च करते हैं जिसके लिए या तो हम यूट्यूब प्लेटफार्म पर जाते हैं या गूगल पर आर्टिकल पढ़ते हैं

तो अगर आपको भी प्रोडक्ट रिव्यू में दिलचस्पी है और आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे लोगों को अच्छे से एक्सप्लेन कर सकते हैं तो आप 2022 में प्रोडक्ट रिव्यू पर एक ब्लॉग लिख सकते हैं और हमने नीचे कुछ ऐसे टॉपिक कवर किए हैं जिन पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं हालांकि इन विषयों का कंपटीशन ज्यादा है लेकिन यदि आप इन बताएं विषयों पर एक micro niche blog बनातें हैं तो निश्चित ही आप अपने ब्लॉग को कम समय में ग्रो कर सकते हैं और इन विषयों का CPC बहुत ज्यादा होता है जिसका आपको बेनिफिट मिलेगा

तो आइए देखते हैं उन विषयों के बारे में जिन पर आप 2022 में अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं

  1. Tech & gadgets
  2. Books
  3. Makeup
  4. Vehicle
  5. Branded products
  6. Clothing

यह कुछ प्रोडक्ट्स है जिनके के ऊपर आप 2022 में अपना रिव्यू ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

6. How to related blogs

यह एक ऐसा टॉपिक है जिस पर कभी भी ब्लॉग शुरू किया जा सकता है बशर्ते आपका कुछ ऐसे विषयों की जानकारी होना चाहिए जो हर किसी के लिए आसान नहीं है जैसे उदाहरण के लिए “बिना चाबी के ताला कैसे खोलें” या “how to unlock your car without key” 🗝️ इसके अलावा क्या कैसे से जुड़ी लगभग हर विषयों पर ब्लॉग बनाया जा सकता है

तो ये कुछ हमारे द्वारा सुझाए गए ब्लॉग टापिक हैं जिन पर आप 2022 में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

Conclusion

तो आज आपने इस लेख में जाना 2022 में किस विषय पर ब्लॉग बनाएं? या Blog kis topic par banaye? इस विषय के बारे में और मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी यदि फिर भी इन विषयों को लेकर आपके मन में किसी भी तरह का कन्फ्यूजन है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हम आपको उसका सलूशन जरूर देंगे

इसके अलावा आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी और किन विषयों पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम उस पर भी आर्टिकल जरूर पब्लिश करेंगे तो दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो आने वाले 2022 में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं

फिलहाल आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों !

Leave a Comment