Digital Health Card kya hai?|Digital Health id card के लिए online apply कैसे करें?|आनलाईन हैल्थ कार्ड कैसे बनाएं?

Digital Health Card kya hai?|Digital Health ID Card के लिए online apply कैसे करें?|आनलाईन हैल्थ कार्ड कैसे बनाएं? आज इस पेज में मैं आपको इन्हीं तीन प्रश्नों के संदर्भ में विस्तार से बताने वाला हूं कि आखिर Digital Health Card kya hai? और आप Digital Health ID Card के लिए online apply कैसे कर सकते हैं इसके बारे में

तो यदि आप भी Digital Health ID Card क्या है और आप खुद से हैल्थ कार्ड कैसे बनाएं? इसके बारे विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे आज के इस अंक में पूरा बनें रहिए जिसमें मैं आपको सबकुछ स्टेप बाय स्टेप पूरे डिटेल में बताऊंगा Digital Health Card से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में तो आइए हम आगे बढ़ते हैं और विषय पर चर्चा करते हैं

बीते सोमवार हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) की शुरुआत की गई जिसके तहत लोगों को Digital Health ID Card प्रदान किया जाएगा जिसमें उनके हैल्थ से जुड़ी सभी रिकॉर्ड होंगीं|

डिजिटल हैल्थ आईडी कार्ड (Digital Health ID Card) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तरीके वर्षगांठ मनाने के साथ रोलआउट किया गया है|

और वर्तमान में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) के तहत एक लाख से भी ज्यादा यूनिक हैल्थ आईडी कार्ड बनाई जा चुकीं हैं जिसे शुरू में 15 अगस्त को  पायलट आधार पर छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लांच किया गया था हम इस पर और भी डिटेल में नीचे जानेंगे

Digital Health Card kya hai?
Digital Health Card kya hai?

विषय सूची दिखाएं

Digital Health ID Card क्या है?

Digital Health ID Card आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) की तरह एक यूनिक आईडी कार्ड है जो आपके हैल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करने में मदद करेगा|जिसमें पेशेंट की मैडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री होगी Digital Health ID Card एक 14 अंकों का रेंडम तरीके से जनरेट नम्बर होगा और इन्हीं नंबर्स से आपका हेल्थ रिकॉर्ड या ट्रीटमेंट हिस्ट्री देखी जा सकेगी

Digital health ID card को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (PM-DHM) के तहत लॉन्च किया है|इस प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आमजन को एक हेल्थ आईडी कार्ड मिलेगा यह एक यूनिक 14 संख्याओं वाली हेल्थ सर्टिफिकेट होगा इस हेल्थ आईडी कार्ड को हर व्यक्ति को दिया जाएगा और इसी पर आपकी मेडिकल और ट्रीटमेंट हिस्ट्री मौजूद होगी मतलब अब आपको कोई भी जांच रिपोर्ट पर्ची या दूसरे प्रकार के हेल्थ पर्ची की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस health ID card में आपकी हेल्थ की सारी जानकारी मौजूद होगी

तो अब आपने हेल्थ आईडी कार्ड क्या है इसके बारे में समझ लिया होगा चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसकी क्या क्या फायदे हैं

Health card के क्या क्या फायदे हैं?

हम नीचे इस health ID card के कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है हम इन्हें स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं जो कुछ इस प्रकार है

Step 1). यूनिक हेल्थ कार्ड बन जाने से पेशेंट को जांच पर्ची या अन्य फाइलों को साथ लेकर नहीं जाना पड़ेगा

Unique health card बन जाने के बाद अब किसी भी मरीज को अपने साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए जांच पर्ची या दूसरे प्रकार की फाइलों की जरूरत नहीं होगी|अब कोई भी डॉक्टर या अस्पताल मरीज़ को किसी भी प्रकार की पर्ची दिखाने के लिए नहीं बोलेगा वह मरीज़ के unique health card को देख कर उसका पूरा डाटा निकाल सकेंगे और उसी के आधार पर आगे का इलाज भी किया जा सकेगा

Step 2). नेशनल हेल्थ कार्ड बन जाने के बाद मरीज अपना रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे

यदि आपका Unique health ID card एक बार बन जाता है तो आप इसे हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं और अपने पसंदीदा डाक्टरों वा स्वास्थ्य संस्थानों के साथ साझा कर सकेंगे

Step 3). स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं का नेशनल हेल्थ कार्ड से मिलेगा जरूरत मदों को सीधा लाभ

Unique health card से टेलीमेडिसिन और ई-फारमेसी सुविधाएं भी मिलेंगी जिससे लोगों को सस्ती और सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी हेल्थ कार्ड का उद्देश्य डाक्टरों और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विशिष्ट पहचानकर्ता, पर्सनल हेल्थ रिकार्ड, टेलीमेडिसिन और ई-फारमेसी के साथ एक नेशनल डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निर्माण करना है

कैसे बनेगा मेरा National health card

इतना सब कुछ जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा की नेशनल हेल्थ कार्ड कहां और कैसे बनेगा तो आइए जानते हैं इस विषय पर| National health card गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट ndhm.gov.in पर बिल्कुल मुफ्त में बनाई जा सकती है जिसके लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर होना चाहिए लेकिन यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है तब भी आप unique health ID card बना सकते पर आपके पास मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है और आप खुद से यूनिक हेल्थ कार्ड बना सकते हैं तो आइए अब हम जानते हैं health ID card online apply करने के बारे में पूरे विस्तार से

Digital Health ID Card के लिए online apply कैसे करें?

unique health ID card online खुद से बनाने के लिए हमनें नीचे महत्वपूर्ण स्टेप्स को समझाया है और आपकी सुविधा के कुछ स्क्रीनशॉट भी अपलोड किया है जिससे आपके लिए समझना थोड़ा और आसान होगा तो आइए अब हम Digital health ID Card online बनाना सीखते हैं

Step 1). अपने फोन या कम्प्यूटर का ब्राउज़र खोलें और सर्च बार में टाइप करें ABDM या ndhm.gov.in

सबसे पहले आप अपने फोन या कम्प्यूटर के ब्राउज़र को खोलें और सर्च बार में टाइप करें ABDM या ndhm.gov.in अब आपके सामने National Health Authority की ministry of health and family welfare Government of India इस आफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको अपने रिजल्ट पेज में सबसे ऊपर ही दिखाई देने लगेगा अब आप उस पर क्लिक करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें अब आप इस पेज में होंगे जो नीचे स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया है

 

Step 2). Create your health ID या अपनी हेल्थ आईडी बनाए पर टैब करें

जब आप ministry of health and family welfare Government of India की वेबसाइट पर पहुंच जाएं तब आपको हाइलाइट किए गए जगह पर दिखाईं दे रहे create your health ID पर एक बार क्लिक करना होगा

Step 3). Generate your Health ID पर जाएं

आपने जैसे ही create your health ID पर क्लिक किया होगा अब आप इस पेज में होंगे जो नीचे स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया है

अब यहां पर आपको ध्यान देना होगा यदि आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है तब आप सबसे पहले दिखाए गए Generate via Aadhaar पर क्लिक करें लेकिन आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है पर आप अपना आधार नंबर हेल्थ कार्ड के साथ नहीं जोड़ना चाहते या फिर आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो इसके लिए आप नीचे दिखाए गए दूसरे विकल्प I don’t have Aadhar/ I don’t went to use my Aadhar for creating health ID पर क्लिक करें

अब आपने इन दोनों में से जिस भी विकल्प को चुना होगा लेकिन यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का जो प्रोसेस है दोनों में लगभग सेम है और इन दोनों ही विकल्प में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी के द्वारा आपको नेशनल हेल्थ कार्ड के लिए वेरीफाई कर देता है पर यदि आप आधार वाले विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपका आधार नंबर आपके हेल्थ कार्ड के साथ लिंक हो जाता है और इससे आपको फ्यूचर में अनेक प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकता है

अब यहां पर मेरे आधार के साथ मेरा मोबाइल नंबर लिंक है तो मैं यहां पर पहले वाले विकल्प यानी Generate via Aadhaar वाले ऑप्शन को चुनूंगा

Step 4). आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें

आपने जैसे आधार के जरिए हेल्थ कार्ड बनाने के विकल्प को चुना होगा अब आपके सामने यह पेज आ चुका होगा अब यहां पर आपको दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरना होगा और पेज को स्क्रॉल करते हुए दिए गए टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर उसे टिक मार्क करना होगा और फिर आई एम नॉट ए रोबोट पर कैप्चा भरें तथा सबमिट पर क्लिक करें

आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते हैं ministry of health and family welfare Government of India की तरफ से आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी भेजा गया होगा जिसे दिखाए गए बॉक्स में भरें तथा सबमिट पर क्लिक करें हमनें आपकी सुविधा के लिए स्क्रीनशॉट पर भी बताया हुआ है

Step 5). आधार से लिंक मोबाइल नंबर दिखाए गए बॉक्स में दर्ज करें

आप जैसे ही uidai यानी Aadhaar वाले ओटीपी को डालकर सबमिट करतें हैं आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज निकल कर आता है अब इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा जो आपके आधार से लिंक है और सबमिट कर पुनः टैब करें

आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते हैं अब आपके मोबाइल नंबर पर पुनः 6 अंकों का ओटीपी आया होगा तो आपको अपना ओटीपी दिए गए बॉक्स में भरना है और सबमिट पर पुनः क्लिक करें आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करते हैं आपके आधार कार्ड में जो भी डिटेल दी गई होंगी जैसे आपका नाम डेट ऑफ बर्थ आदि उसका सारा डिटेल आपको अगले पेज भेज दिखा दिया जाएगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे हैं

Step 6). Health ID/ PHR Address बनाएं

इस पेज में आपको ज्यादा कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है पर जो जरूरी है उन्हें हमने पेज में हाईलाइट किया हुआ है तो आपको इन दो चीजों को भरना होगा जिनमें पहला है Health ID/ PHR Address और दूसरा आपका ई-मेल अब आप यहां पर कंफ्यूज हो रहे होंगे कि आखिर हेल्थ आईडी या पी एच आर एड्रेस क्या है घबराएं नहीं हम आपको इसके बारे में भी बता रहे हैं

Step 7). Health ID/ PHR Address क्या है?

Health ID/ PHR Address यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार हम यूपीआई आईडी बनाते हैं अब आप में से लगभग हर व्यक्ति फोन पे गूगल पे या फिर भीम यूपीआई का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको अच्छे से पता होगा कि आप यूपीआई आईडी कैसे बनाते हैं या तो आप यूपीआईडी के लिए अपना मोबाइल नंबर यूज़ करते हैं या फिर कोई नाम चुनते हैं

और जब आपके उस यूपीआई आईडी को कोई दूसरा व्यक्ति अपने सिस्टम में डालता है तो वह ऑटोमेटिक बता देता है कि आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते हैं

ठीक ऐसा ही कुछ हमारा हेल्थ आईडी या पीएचआर एड्रेस होता है और जब आप इस आईडी को किसी डॉक्टर अस्पताल में बताते हैं तो उसी हेल्थ आईडी की मदद से आपके हेल्प से जुड़ी सारी जानकारी निकल कर आ जाती है

अब हेल्थ आईडी या पी एच आर एड्रेस बनाने के लिए आप अपना नाम या फिर मोबाइल नंबर भी दे सकते अब आपने हेल्थ आईडी या पीएचआर ऐड्रेस क्या है इसके बारे में समझ लिया होगा

तो अब आप दिए गए Health ID/ PHR Address पर कोई नाम चुनें और दूसरे बॉक्स में अपना ईमेल आईडी भरें तथा पेज को स्क्रोल करते हुए सबमिट पर क्लिक करें

Step 8). Your health ID card has been generated

आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे अब आपका हेल्प आईडी कार्ड सफलतापूर्वक बन चुका है जिसे आप दिखाए गए इमेज देख सकते हैं ठीक इसी प्रकार आपको भी आपका यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड दिखाई देने लगेगा और जब आप पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करते हैं आपका हेल्थ कार्ड दिखाई देने लगेगा

Conclusion

तो आज इस पेज में हमने सीखा Digital Health Card kya hai?|Digital Health ID Card के लिए online apply कैसे करें? इसके बारे में तो मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा और आप इस लेख को पढ़कर बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन की हेल्प से डिजिटल हेल्थ कार्ड बना सकते हैं

लेकिन यदि आपको हेल्थ कार्ड बनाने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम आपको उसका भी सलूशन जरूर बताएंगे इसके अलावा आप हमें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम लिंक्डइन टि्वटर पर भी फॉलो जरूर करें

तो दोस्त हमारा आज का यह जानकारी आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा आप और किस विषय पर पढ़ना चाहते हैं इस पर भी हमें जरूर लिखें हम उस पर जरूर आर्टिकल प्रकाशित करेंगे आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों

 

1 thought on “Digital Health Card kya hai?|Digital Health id card के लिए online apply कैसे करें?|आनलाईन हैल्थ कार्ड कैसे बनाएं?”

  1. Nice Post
    Miranda House University of Delhi – मिरण्डा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरण्डा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरण्डा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!