क्या आप भी अपने फोन में मौजूद Google assistant command से यह पूछते हैं- “Ok Google mera naam kya hai|(गूगल मेरा नाम क्या है?)” या फिर मेरा नाम क्या है (hi Google mere naam Kya hai) तो क्या आपका Google assistant आपको बोलकर आपका नाम बताता है यदि नहीं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने फोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पता बोलवा सकते हैं
जैसा कि हम सब जानते हैं Google आज हमारी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बिना आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ भी कर पाना संभव नहीं है आज Google कि मदद से किसी भी मुश्किल से मुश्किल विषय की जानकारी कुछ ही सेकंड में ली जा सकती है इतना ही नहीं आज आप Google से अपना नाम भी पता कर सकते हैं
और हो सकता है आपमें से कई लोगों ने ट्राई भी किया हो कि “mera naam kya hai (मेरा नाम क्या है?)” पर यदि आपका Google assistant आपको बोलकर आपका नाम नहीं बता पा रहा है तो आपको हमारा यह लेख मदद कर सकता है हम इस पूरे लेख में आपको Google assistant kya hai यह कैसे काम करता है तथा Google mera naam kya hai पूछने पर जवाब कैसे देता है इन सबके बारे में इस पूरे लेख में जानेंगे
दोस्तों आज गूगल इतना स्मार्ट हो चुका है की आपके बिना कुछ कहे भी आपके बारे में बहुत कुछ जान लेता है जैसे कि आपका नाम क्या है? आपका उम्र क्या है? आपका जन्मदिन कब है? आपको क्या देखना वा पढ़ना पसंद हैं तथा आप कौन सा फोन चलाते हैं यहां तक की आप भविष्य में कौन सा फोन चलाने वाले यह तक गूगल को पता चल जाता है मतलब आप से ज्यादा आपके बारे में गूगल को जानकारी है
और इसी तकनीक को और बेहतर बनाते हुए गूगल द्वारा एक ऐसे अविष्कार को विकसित किया गया है जिसकी मदद से अब आप “Mera naam kya hai (गूगल मेरा नाम क्या है?)” बोल कर पता कर सकते हैं और मैं इस पूरे लेख में आपको यही बताने वाला हूं की आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तो आइए हम बिना देरी के यह जानते हैं कि Google कैसे आपका नाम बताएगा

Google Mera Naam Kya Hai Bataiye- (गूगल मेरा नाम क्या है बताइए)
दोस्तों- यदि आप अभी गूगल से “Google mera naam Kya hai bataiye (गूगल मेरा नाम क्या है बताइए)” यह पूछेंगे तो सायद ही गूगल आपको यह बता सके लेकिन यदि आपने इसके बारे में शुरुआत से जाना तो निश्चित ही गूगल बोलकर आपका नाम बताएगा
अब कई लोग इस फार्मूले को Google Chrome पर भी ट्राई करते हैं और टाइप करके पूछते हैं मेरा नाम क्या है पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता इसलिए आज मैं आपको यह बताऊंगा कि यह सब कैसे संभव है
तो गूगल मेरा नाम कैसे बताएगा यह जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद Google Assistant को समझना पड़ेगा क्योंकि यह सब इसी तकनीक से संभव है और आजकल यह सुविधा लगभग सभी Smartphone में पहले से दिया गया होता है यदि यह सुविधा आपके फोन में मौजूद नहीं है तो आप इस फीचर का लाभ उठाने के लिए Play Store में जाकर Google Assistant download कर सकते हैं
आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं पता करने के लिए phone setting में जायें और ऊपर दिखाई दे रहे search box में Google Assistant सर्च करें अथवा अपने फोन के Home बटन को long press करें इससे गूगल असिस्टेंट होने पर खुलकर सामने आ जाएगा या फिर “Ok Google” बोलें अथवा “hey Google” कह कर भी गूगल असिस्टेंट को देखा जा सकता है
इसके अलावा यहीं से Google Assistant activate किया जा सकता है और गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट होने के बाद आप Google Assistant से पूछें कि गूगल मेरा नाम क्या है? तब आपको गूगल आपका नाम क्या है? बताएगा
वैसे तो हम जब भी कोई नया स्मार्टफोन लेंते हैं और उसे लांच करतें हैं तब पहले Google Account बनाने का ही विकल्प आता है पर क्या फोन में गूगल अकाउंट से साइन अप करनें से “Google Aapka Naam Kya Hai (गूगल आपका नाम क्या है?)” बता पाएगा तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं
नोट: हालांकि यह समस्या कुछ कुछ फोन में देखा गया है कि आपका गूगल असिस्टेंट आपके Google account के आधार पर Google Mere Naam Kya Hai पूछने पर जवाब नहीं दे पाता है|
लेकिन Google Assistant गूगल का वह तकनीक है जिसकी मदद यह सब संभव है कैसे हम इस पर आगे चर्चा करेंगे लेकिन उससे पहले आपको गूगल असिस्टेंट क्या इसे जानना होगा तो आइए हम पहले इस पर विस्तार से बात करते हैं
Google Assistant क्या है?
Google assistant गूगल द्वारा विकसित एक artificial intelligence पर आधारित voice command (आभासी सहायक) तकनीक है जिसे Google के CEO और एक भारतीय “Mr Sundar pichai” द्वारा 18 मई 2016 में लांच किया गया था जिसे गूगल के पुराने voice assistant (आभासी सहायक) Google now के विस्तार के रूप में लाया गया था
गूगल असिस्टेंट एक प्रोग्राम है जिसे virtual assistant भी कहते हैं यह तकनीक मुख्य रूप से mobile phone और smart home devices पर उपलब्ध है जिसका उपयोग इन डिवाइसों को कंट्रोल करने में होता है Google assistant से किसी भी डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए इसमें voice command देने की जरूरत होती है
और आप गूगल असिस्टेंट की मदद से अपने डिवाइसों पर voice के जरिए कई कामों को कर सकते हैं जैसे- मैसेज टाइप करना, किसी को कॉल करना, व्हाट्सएप स्टेटस चेक करना, किसी भी एप्लीकेशन को खोलना, सॉन्ग प्ले करना आदि इन सबके अलावा आप किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बिना search engine पर गए
वहीं यदि आपने Google assistant को ठीक ठीक तरह से setup किया हुआ है तब आप बड़े आराम से आपका नाम क्या है? पूंछ सकते हैं इसके अलावा और अन्य जानकारी जैसे- गूगल मेरा नाम क्या है बताइए? गूगल मैं कहां हूं, मेरा घर कहां है, मेरा मोबाइल नंबर क्या है, मेरा मोबाइल कौन सा है, मेरा उम्र क्या है, मेरा जन्मदिन कब है, जैसे और कई अन्य सवालों का जवाब बोलकर पता कर सकते हैं
तो अब आपने Google Assistant क्या है इसके बारे में जानकारी जुटा ली होगी आगे अब हम जानेंगे How Google Assistant Works (गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है) के बारे ताकि विषय को समझना आपके लिए आसान होगा
Google Assistant काम कैसे करता है
Google Assistant आपके voice command पर काम करता है मतलब आप जैसे ही अपने voice के जरिए अपने गूगल असिस्टेंट से इस प्रकार से बात करते हैं जैसे- “Ok Google” अथवा “Hey Google” या “hi Google” तब आपका Google Assistant active हो जाता है और उसके बाद आप बोलकर जो भी command देते हैं गूगल असिस्टेंट उसके आधार पर प्रतिक्रिया करता है
उदाहरण के लिए- यदि आप मौसम का हाल जानना चाहते हैं तब आप गूगल असिस्टेंट से यह बोलेंगे “ok Google, Hey Google या hi Google और आप जैसे ही यह बोलेंगे आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा तब आप “आज के मौसम के बारे में जानकारी दें” यह बोलें अब आपका Google Assistant इस पर प्रतिक्रिया करते हुए मौसम की जानकारी देगा मतलब गूगल असिस्टेंट आपके द्वारा दिए गए कमांड के अनुसार प्रतिक्रिया देता है
तो अब आपने गूगल असिस्टेंट क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जान लिए होंगे अब मैं आपको गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है इसके बारे में भी बता दूं
Google Assistant क्या क्या काम कर सकता है?
हम यहां पर कुछ उदाहरण दे रहे हैं जिन्हें गूगल असिस्टेंट कंट्रोल कर सकता है जैसे
- आपके smartphone और smart home devices को कंट्रोल कर सकता है
- आपके बोलने पर TV को on कर सकता है
- मोबाइल में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन को खोला वा चलाया जा सकता है
- किसी भी वेबसाइट को बोलकर ओपन कर सकता है
- आपके बोलने पर गूगल असिस्टेंट music play वा बंद कर सकता है इसके अलावा video चला सकता है
- गूगल असिस्टेंट आपके फोन का नोटिफिकेशन पढ़ सकता है
- आपका गूगल असिस्टेंट आपके मौजूदा भाषा को ट्रांसलेट कर सकता हैं
- गूगल असिस्टेंट आपके कहने पर किसी को calling कर सकता है
तो गूगल असिस्टेंट कि मदद से आप ये सब कर सकते हैं इसके अलावा भी और कई कार्य कर सकता है तो अब तक आपने Google Assistant के बारे में बहुत कुछ जान लिया होगा आइए अब हम जानेंगे गूगल को अपना नाम कैसे बनाएं ताकि जब भी आप Google Mere Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है?) पूछें तो गूगल आपका नाम क्या है? बता दें चलिए जानते हैं
Google ko apna Naam kaise bataye- (गूगल को अपना नाम कैसे बनाएं)
गूगल को अपना नाम अथवा nickname बोलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट को बताए गए स्टेप से सक्रिय करना होगा तो हम जो जो स्टेप बता रहे हैं आप इन्हें फॉलो करते हुए अपने गूगल असिस्टेंट को पहले सक्रिय करे
Step 1). गूगल मेरा नाम क्या है बताओ इसका जवाब सुनने के लिए अपने फोन में Google Assistant app activate है या फिर नहीं पता करें और पहले उसे सक्रिय करें
Step 2). फोन में गूगल असिस्टेंट सक्रिय करने के लिए “Ok Google” या फिर “hey Google जैसे शब्दों का प्रयोग करें चाहे तो फोन के Home button पर प्रेस करके रखें अब आपका Google Assistant open हो चुका होगा
Step 3). अब आप पूछें गूगल मेरा नाम क्या है?अब आपका गूगल असिस्टेंट आपके Google account नाम के अनुसार नाम बताएगा मेरे केस में कुछ इस प्रकार जवाब मिला जो स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया है

Step 4). आप यहां अपने मौजूदा नाम को बदल सकते हैं नाम बदलने के लिए दिखाए गए विकल्प में से मेरा नाम बदल दीजिए पर टैब करें अथवा बोले गूगल मेरा नाम बदलो अब आपसे गूगल असिस्टेंट बोलेगा “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं?

Step 4). अब आपको गूगल किस नाम से बुलाए वह नाम आप बोलें जैसे मैंने बोला ‘rishi’ अब आपका असिस्टेंट बोलेगा आप चाहते हैं कि मैं आपको rishi कह कर बुलाऊं। क्या यह सही है? अब आपको हां बोल कर या दिए गए विकल्प पर टैब करना होगा

Step 5). आपने जैसे ही जवाब में हां दिया होगा अब आपका असिस्टेंट बोलेगा “अब से मैं आपको rishi बुलाऊंगी” मतलब अब आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? तब आपको इसी नाम से बुलायेगा

तो आप इन स्टेप को फॉलो करके गूगल को अपना नाम बता सकते हैंं इससे आप जब भी गूगल से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? तो आपका गूगल असिस्टेंट आपका नाम बताएगा
नोट: गूगल से अपना नाम जाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है तभी गूगल आपका नाम क्या है? बताएगा
[FAQs] गूगल से अक्सर पूछे जाने वाले अन्य सवाल कुछ इस प्रकार है?
Q 1. Google mera naam kya hai (गूगल मेरा नाम क्या है?)
Answer- गूगल पर अपना नाम जानने के लिए अपने फोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें या Ok Google (ओके गूगल), hi Google (हाय गूगल) जैसे शब्दों का प्रयोग करें अब आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा अब आप बोल कर पूछिए मेरा नाम क्या है?
Q 2. Google mera naam kya hai batao (गूगल मेरा नाम क्या है बताओ?)
Answer- गूगल पर अपना नाम जानने के लिए आप Google assistant खोलें और mic icon पर टैब करें और बोल गूगल मेरा नाम क्या है? इसके अलावा आप यहां पर टाइप करके भी अपना नाम पूछ सकते हैं अब आपका गूगल असिस्टेंट आपका नाम क्या है बताइएगा
Q 3. OK Google Tum kya kya kar sakti ho (गूगल तुम क्या कर सकती हो?)
Answer- आपका Google assistant अलग-अलग भाषाओं को सरल भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है आपकी पिछली फ्लाइट की जानकारी दिखा सकता है अन्य देशों का समय क्या है दिखा सकता है किसी को कॉल कर सकता है आपका व्हाट्सएप खोल सकता है कुछ इस तरह से आपको जवाब देगा
Q 4. Google tumhara naam kya hai (गूगल तुम्हारा नाम क्या है?)
Answer- यह बोलने पर आपका गूगल असिस्टेंट अपना नाम बताएगा गूगल असिस्टेंट का नाम गूगल असिस्टेंट ही हो सकता है
Q 5. Mere Papa ka naam kya hai (मेरे पापा का नाम क्या है?)
Q 6. Mera kya naam hai bolkar bataiye (मेरा क्या नाम है बोलकर बताइए?)
Q 7. Google Mera pura naam kya hai (गूगल मेरा पूरा नाम क्या है?)
Answer- आपके गूगल अकाउंट में जो भी नाम होगा उसके अनुसार आपका नाम बताएगा यह गूगल असिस्टेंट
Q 8. Hello Google kya hal hai (हेलो गूगल क्या हाल है?)
Answer- यदि आप अपने गूगल असिस्टेंट से यह पूछते हैं तो गूगल की तरफ से आपको कुछ इस प्रकार का जवाब मिलेगा मैं ठीक हूं आपका हाल कैसा चल रहा है इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से बात कर सकते हैं
Q 9. Ab batao mera naam kya hai (अब बताओ मेरा नाम क्या है?)
Q 10. OK Google mera naam kya hai (ओके गूगल मेरा नाम क्या है?)
तो यदि आप भी ऐसे ही सवाल गूगल से पूछते हैं तो इन सारे सवालों का जवाब आपको आपका गूगल असिस्टेंट आसानी से दे सकता है जिसके लिए हमने ऊपर स्टेप बताए हुए है आप उन्हें फॉलो करके इन सारे सवालों का जवाब पा सकते हैं
conclusion
तो इस लेख में हमने जाना Google mera naam (गूगल मेरा नाम क्या है?) Google Assistant kya hai (गूगल असिस्टेंट क्या है?) गूगल को अपना नाम कैसे बताएं इन सब के बारे में मुझे उम्मीद है इस जानकारी से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा और अब आप भी गूगल से अपना नाम पता कर सकते हैं
तो हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए कैसा रहा आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें इसके अलावा आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ अथवा Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, reddit आदि सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करें इसके अलावा आप हमें बताएं कि आप किस टॉपिक पर पढ़ना चाहते हैं हम उस पर जल्द आर्टिकल लाने की कोशिश करेंगे फिलहाल आज के लिए बस इतना ही जल्द मिलेंगे एक नई जानकारी तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों
2 Comments
Very Nice and op article Google input tools Very Nice and op article Google mera naam kya hai
ReplyDeleteThank you 😊😊😊
Delete