Mobile se delete photo,audio video ko recover kaise kare कई बार हमारे फोन से गलती से या फिर जान बुझकर कोई पुरानी इमेज ऑडियो, वीडियो या इंटरनेट से डाउनलोड की गई कोई भी जरूरी फाइल्स जो डिलीट हो जाती हैं जिसके लिए बाद में हमें बहुत पछतावा होता है और तब हम उस डिलीट डाटा को वापस अपनें फोन में रिकवर करने केे लिए यहांं वहां तरीका ढूंढनेें में लग जाते हैं
पर हमें कोई भी जेन्युइन तरीका नहीं बताता है हालांकि आज गूगल पर कईयों आर्टिकल मिल जाते हैं जिनमें किसी ऐप की मदद से डाटा रिकवर करने के बारे में बताया जाता है इसके अलावा यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर भी डाटा रिकवर करने के लिए अनेक प्रकार के मोबाइल ऐप बताए जाते हैं जिनमें आधी से ज्यादा मोबाइल ऐप या तो वर्क नहीं करती है या फिर पैड होती है
इन सबके अलावा ये जो एप होतीं हैं काफी ज्यादा एमबी के होते हैं जिससे हमारे फोन का स्पेस भी खिंच जाता है और इन एप्लीकेशन पर इतने सारे एड आते हैं कि कोई भी एरिटेड हो जाए
तो यदि आप भी इन बेवजह के एप्लीकेशनो को अपनें फोन पर install करना नहीं चाहते और बिना किसी परेशानी के अपने delete audio,video,image या internet से download की गई important files को अपनें फोन में दुबारा recover करना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए एक genuine method लेकर आया हूँ जिसमें आपको ना तो किसी एप को install करनें की जरूरत है और ना यहाँ वहां तरीका ढूंढनें की
यह तरीका आपके फोन में पहले से मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने delete data को कुछ ही मिनटों में अपने फोन में recover कर पाएंगे तो इस genuine method के बारे में जानने के लिए आप हमारे आजके इस अंक में हमारे साथ बनें रहें तो आइये बिना देरी के शुरू करतें हैं आज का यह Mobile se delete photo,audio video file recover kaise kare को
विषय सूची दिखाएं
Mobile se delete photo, video recover kaise kare
आप में से हमारे बहुत से दोस्तों की आदत होती है कि हम अपने mobile phone या memory card पर कुछ जरूरी document जैसे ऑडियो ( audio file), वीडियो ( video file), और इमेज (image file) या internet से download की गई कोई जरूरी files जिन्हें हम सम्भाल कर रखते हैं
पर जानें अनजाने में या कोई हमारा दोस्त या घरवाले गलती से डिलीट कर देते हैं जिसके लिए बाद में हमें बहुत पछताव
और लगता है कास हमारे मोबाइल फोन में भी laptop, computer की तरह recycle bin वाला फीचर होता जिसमें हम जो कुछ भी डिलीट करतें हैं वहां जाकर Store हो जाता और हम उन डिलीट फोटो (delete photo), डिलीट वीडियो(delete video), डिलीट ऑडियो (delete audio), डिलीट डॉक्यूमेंट (delete documents) को जब चाहे अपनें मोबाइल मे रिकवर कर पाते
आप हमारे अन्य पोस्ट यहां से पढ सकते हैं
- Blog post ke liye image Kahan Se download Karen
- AdSense invalid click activity kya hai
- AdSense approval trick in Hindi
- How to increase AdSense revenue on blog website in Hindi
पर दोस्तों क्या आप जानते हैं मोबाइल से डिलीट फोटो,ऑडियो, वीडियो या कोई भी फाइल को रिकवर किया जा सकता है वो भी बिना किसी एपलीकेशन के जी हां दोस्तों आपनेें बिलकुल सही पढा यह आपके phone recycle bin की मदद से 100% possible है
वो कैसे आज मैं इस लेख में इसी पर detail में बताने वाला हूँ इसके अलावा कुछ mobile application भी बताऊंगा जिसकी मदद से भी आप डिलीट डाटा रिकवर (delete data recover) कर पाएंगे
तो हम सबसे पहले वाले genuine method के बारे में जान लेते की मोबाइल से डिलीट हुआ डाटा कैसे प्राप्त करें वो भी मोबाइल फोन में मौजूद तरीके से
How to recover deleted files from Android phone/ without app in Hindi
फोन, मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें बिना एप्लीकेशन के
डिलीट हुई फ़ाइल को वापस कैसे लाएं बिना एप्लीकेशन के तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा की आपके फोन का रीसायकल बिन कहां मौजूद होता है
पर मैं आपको फोन के रिसायकल बिन के बारे में बताऊं पर उससे पहले यह बात बता देना चाहता हूं कि मैं सिर्फ सैमसंग के स्मार्टफोन की बात कर रहा हूं यह फीचर दूसरी कंपनी के स्मार्ट फोन पर है या नहीं मुझे इसके बारे में आईडिया नहीं है
लेकिन यदि उन स्मार्टफोंस पर भी यह फीचर मौजूद है तो इस तरीके से आप भी कुछ ही मिनटों में डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं पर यदि आप सैमसंग का फोन यूज कर रहे हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें
step 1: अपने फोन में से फाइल मैनेजर फोल्डर का चुनाव करें
अब अपने फोल्डर को ओपन करें जैसा की इमेज पर दिखाया गया है फोल्डर खुलते ही अब आप अगले पेज पर होंगे जो नीचे सेकंड स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया
step 2: थ्री डॉट पर क्लिक करें?
अब आप ऊपर दिखाई दे रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें जैसा कि इमेज पर दर्शाया गया है यहां आपको फोन का रीसायकल बिन इसके अलावा एनालाइज स्टोरेज और सेटिंग का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा
step 3: रीसायकल बिन पर क्लिक करें?
अब आप रिसाइकल बिन ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके फोन में डिलीटेड फाइल्स जैसे फोल्डर, इमेज फाइल वीडियो फाइल ऑडियो फाइल और डॉक्यूमेंट यहां पर दिखाई देने लगेंगे जैसा आपको नीचे चौथे नंबर के स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया है
step 4: डिलीट फाइल पर लोंग प्रेस करें?
हालांकि इस इमेज पर कोई फोल्डर नहीं दिखाया गया है पर आप अपने फोन से किसी फोल्डर डाक्यूमेंट्स या इंटरनेट से डाउनलोड की गई कोई भी जरूरी फाइल जिसे डिलीट कर चुके हैं यहां पर आपको सभी डाटा देखने को मिल जाएगा
Step 5: रिस्टोर ऑप्शन पर क्लिक करें?
अब आप रीसायकल बिन में से जिन जिन जरूरी डाटा को रिकवर करना चाहते हैं उस पर लोंग प्रेस करें और मार्क लगा ले और लेफ्ट साइड पर दिखाई दे रहे हैं रिस्टोर ऑप्शन को क्लिक करें
आपके जितने भी मार्क किया हुआ डाटा होगा वो वापस अपने उसी फोल्डर में आ चुका होगा जहां से आप ने उन्हें डिलीट किया हुआ था
तो दोस्तों आपने देखा हमने बिना किसी ऐप के अपने फोन से डिलीट हुई फाइल को वापस कैसे लाया तो यह था आपके फोन में मौजूद थे एक genuine method जिसकी मदद सेेे आप डिलीट डाटा को वापस ला सकते हैं
पर क्या हो यदि आपके रीसायकल बिन में से सारा डिलीट डाटा डिलीट हो चुका हो तो क्या रीसायकल बिन से डिलीट फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं जी बिल्कुल कर सकते हैं पर उसके लिए आपको किसी मोबाइल सॉफ्टवेयर या यूं कहें मोबाइल एप्लीकेशन की जरूरत होगी
पर मैं यहां पर एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं की यह मोबाइल एप्लीकेशन पैड हो सकती है लेकिन आज मैं आपके लिए एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन को लेकर आया हूं जो पूरी तरह फ्री और आप इनका फ्री वर्जन यूज करके भी अपने फोन से डिलीट फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं तो चलिए उस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी जान लेते हैं
Recycle bin से delete files ko recover कैसे करें
यदि आपने गलती से अपने रीसायकल बिन में से भी उन जरूरी फाइल्स को डिलीट कर दिया है तो यह फोन के रिसाइकल बिन से रिकवर कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आज इंटरनेट के इस दुनिया में कोई भी काम इतना भी मुश्किल नहीं कि वह ना हो सके
जब कोई भी फाइल्स रिसाइकल बिन में सो नहीं होता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह फाइल्स आपके फोन में नहीं आ सकते पर इतना जरूर है कि आपका फोन उसे स्कैन नहीं कर पाता है इसलिए हमें इन फाइल्स को स्कैन और सो कराने के लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है अब यह सॉफ्टवेयर या तो पैड होती है या फिर इन्हें कुछ लिमिटेशंस के साथ उपयोग किया जा सकता है
और आज मैं आपके लिए दो ऐसे मोबाइल ऐप लेकर आया हूं जो पैड और कुछ limitation के साथ available है और आप लिमिटेशन के साथ भी ऑल डिलीट फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं
और अधिक सुविधा के लिए हमनें इस पोस्ट मे वीडियो को include किया है जिसमें आप और अच्छे से समझ पाएंगे
1: Dumpster– से delete photos & video को recovery करें
यह मुझे मोबाइल से delete photo & video recover करने का सबसे बेहतर mobile application लगता है हालांकि यह पूरी तरह फ्री नही है पर इसमें एक extra feature मौजूद है जिसकी मदद से आप इसे फ्री में use कर सकते हैं और अपने mobile se delete files recover कर सकते हैं लिंक ऊपर दिया गया है
2: DiskDigger– delete photo recovery mobile app
Deleted photo files cover करनें के लिए यह भी एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसे Google Play Store में 100M+ लोगों द्वारा install किया जा चुका है यह पैड एप है परंतु इस में फ्री इस्तेमाल करनें का फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन से डिलीट फाइल को रिकवर कर सकते हैं
इन दोनों एप का लिंक दिया गया यदि आपके फोन में recycle bin वाला फीचर नहीं है तो आप इन एप की मदद से अपनें मोबाइल से खोई हुई डाटा को वापस रिकवर कर सकते हैं
Conclusion
तो इस लेख में हमनें जाना डिलीट हुई फाइल को कैसे वापस लाएं के बारे में मुझे उम्मीद है इस जानकारी से आपको अपने फोन में मौजूद recycle bin के बारे में सीखने को मिला होगा
तो दोस्तों यदि इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप हमें follow करें और यदि अब भी आपके मन में कोई भी समस्या या सुझाव हो तो हमें कमेंट सैक्सन में जरूर लिखें हम आपकी समस्या का समाधान जरूर निकालने की कोशिश करेंगे
अब आजके इस अंक में सब इतना ही जल्द मुलाकात होगी एक और नई जानकारी के साथ तबतक कें लिए सुरक्षित रहिऐ खुश रहिऐ और पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों