How to Install WordPress Hostinger in Hindi अगर आपने हमारा पिछला लेख पढ़कर hostinger web hosting provider से web hosting purchase कर लिया है या आपने खुद से Hostinger से Web Hosting लिया हुआ है
तो अब आप इस होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना चाहते होंगे जिसके लिए आपने किसी Domain Provider से Domain Name भी purchase कर लिया होगा
अब एक starter blogger के लिए domain name & web hosting buy करने के बाद जो सबसे मुश्किल भरा काम होता है तो वो है कि उसमें wordpress install कैसे करें?
क्योंकि यह एक starter blogger के लिए समझना थोड़ा difficult subject हो जाता है और यदि आप से कुछ गलत हो जाए तो यह और भी समस्या का कारण बन सकता है इसी को देखते हुए सभी शुरुआती ब्लॉगर कभी ना कभी इसके बारे में एक बार जरूर Google करता है की हम WordPress कैसे Install करें?
और आज मैं आपको step by step complete detail इस लेख में बताने वाला हूं जिससे आप भी बहुत आसानी से वर्डप्रेस इंस्टॉल करना सीख सकते हैं हलाकी इस लेख में मैं आपको hostinger web hosting में wordpress installation process के बारे में बताने वाला हूँ तो यदि आपने Hostinger से Web Hosting लिया हुआ है तो इस लेख के जरिए आप कुछ ही मिनटों में अपने wordpress को Web Hosting में Host करना सीख पाएंगे|
इस बातको आप सभी जानते हैं WordPress और Blogger blogging करने के लिए सबसे बहुचर्चित Content Management system (CMS) Tools हैं लेकिन इन दोनों में
जो सबसे ज्यादा Pro Blogging के लिए ब्लॉगर्स CMS का उपयोग करते हैं उसमें WordPress एक प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है और दुनिया भर के 95% ब्लॉगर इसी में अपना website बनाना पसंद करते हैं
और WordPress पर Website बनाने के लिए आपको जरूरत होती है एक Web Hosting की क्योंकि wordpress एक open source CMS है और इसमें डाटा को स्टोर करने के लिए किसी एक server की जरूरत होती है और इसी सर्वर को हम होस्टिंग कहते हैं
पर इस होस्टिंग में wordpress install करने के लिए आपको नॉलेज की जरूरत होती है और आज मैं इस लेख में यही बताने वाला हूँ की आप WordPress कैसे Install करें? बिना किसी नॉलेज के तो अब हम बिना देरी के विषय पर आगे बढ़ते हैं और जानते हैं How to Install WordPress in Hindi के आजके इस अंक में
How to Install WordPress on Hostinger in Hindi/ (होस्टिंगर पर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें?)
किसी भी नए blogger को Domain और Web Hosting खरीदने के बाद WordPress Install करने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि वर्डप्रेस
इंस्टॉल करना एक Technical subject है और किसी भी तरह की गलती होने पर यह आपके लिए और भी परेशानी हो सकती है इसलिए मैं आपकी सुविधा को देखते हुए आज यह विषय लेकर आया हूँ की आप अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
इस लेख में मैं आपको सबकुछ step by step बताऊँगा जिससे आप भी आसानी से वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना सीख जाएंगे|
पर मैं यंहा आपको पुनः बता दूँ यह लेख सिर्फ Hostinger Web Hosting पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के ऊपर है अगर आपने किसी दूसरे Hosting provider से Hosting ले रखा हैं तो उसका Process कुछ अलग हो सकता है पर अगर आपने Hostinger से Web Hosting लिया हुआ है तो आप इस Guide को Follow करके अपने Hostinger Hosting में WordPress Blog Install कर सकते हैं
मैंने इस लेख में आपको पूरे डिटेल में समझाने के लिए video भी डाल रखा है ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हों और आप इससे और भी अच्छे से समझ पाएंगे तो आप इस विडिओ को भी जरूर देखें और बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो करें
तो आइए अब हम Hostinger Web Hosting पर WordPress Install कर लेते हैं इन स्टेप्स की हेल्प से तो जब आप Hostinger से Web Hosting Buy करते हैं तो यंहा पर आपको अपने Hosting को manage करने के लिए लॉगिन डिटेल दिया जाता है यानि आप इस पर अकाउंट बनाते समय जो भी User Id और password बनाते हैं वो आपको होस्टिंग मैनेज करने में भी जरूरत होती है
Step by Step Guide How to Install WordPress in Hostinger के लिए
Step 1: अपने Web Hosting में WordPress Install करने के लिए सबसे पहले आपको Hostinger hPenel में userID और password की सहायता से login करना होगा| आप जैसे ही अपने अकाउंट पर लॉगिन होते हैं नीचे दिखाई दे रहे पेज पर होंगे
यह एक बिजनेस प्लान है इसलिए इस पेज पर चार प्रकार के सेटअप देखने को मिल रहें है यदि आपका सिंगल प्लान होगा तो आपको दो सेटअप ही देखने को मिलेंगे जिसमें पहला सेटअप होगा web hosting का और दूसरा SSL Certificate का अब यंहा आपको वेब होस्टिंग सेटअप पर क्लिक करना है
Step 2: आप जैसे ही Web Hosting Setup पर क्लिक करेंगे नीचे दिखाए गए पेज पर होंगे जिसमें आपको welcome का मैसेज दिखाई दे रहा होगा
Step 3: यहां पर आपको start now पर क्लिक करना है आप जैसे ही start now पर क्लिक करते हैं अगले पेज में दो option दिखाई दे रहे होंगे पहला choose a domain और use an exiting domain का यदि आपको web hosting के साथ domain name मिला हुआ है तो आप पहले वाले विकल्प को select करें जिसइस पर आपका डोमेन भी दिखाई दे रहा होगा|
पर यदि आपने किसी दूसरी जगह से डोमेन लिया हुआ है तब आप दूसरे विकल्प का चुनाव करें और select button press करें
जानकारी के लिए बतादें Hostinger आपको premium & business plan में Free Domain provide कराता है लेकिन यदि आपने Single Web Hosting Plan ले रखा है तो यंहा पर आपको कोई डोमेन नहीं मिलेगा
Step 4: आप जैसे ही select button press करते हैं यंहा आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर आप अपना मौजूद Domain Name टाइप या paste करें और continue पर क्लिक करें
अब आपको कुछ सेकंड्स इंतजार करना होगा यह आपके डोमेन को चेक करेगा की क्या वह Registered है या नहीं डोमेन रजिस्टर्ड होने पर आप नेक्स्ट स्टेप की तरफ आगे बढ़ जाएंगे
Step 5: अब यंहा आपके सामने पुनः दो विकल्प निकल कर आ चुके होंगें जो आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे जिसमें पहला विकल्प होगा build a new website और दूसरा migrate my website
यदि आपका वेबसाइट अभी Current में किसी दूसरे Hosting पर Host है तब आप migrate my website को select करें
वहीं अगर आप hostinger web hosting पर एक new wordpress website setup कर रहे हैं तब आप पहले वाले विकल्प build a new website पर क्लिक करें
अन्यथा आप नीचे दिखाई दे रहे skip I will start from scratch पर भी क्लिक कर सकते हैं इस पर क्लिक करने से भी आप अगले setup process पर move हो जाएंगे
Step 6: यदि आपने build a new website पर क्लिक किया है या फिर I will start from scratch पर आप दोनों ही option पर क्लिक करने से नीचे दिखाई दे रहे पेज let’s finish setting up पर होंगे
अब यहां पर आपको अपनी वेबसाइट के लिए server location चुनना होगा जिसके लिए आपको दिखाई दे रहे बॉक्स पर अपने डोमेन के नीचे पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना होगा
आप जैसे ही इस पर क्लिक करते हैं आपको यहां पर hostinger की वो तमाम server location देखने को मिलेंगे तो आप इनमें से जिस भी लोकेशन पर अपनी Website को locate करना चाहते हैं उसे चुने और सिलेक्ट पर क्लिक करें और अब आप finish पर क्लिक करें
अगले पेज में आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जो आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं
Step 7: अब आपका web hosting setup होने में कुछ सेकंड का समय लेगा setup होने तक आप इंतजार करें सेटअप होने के बाद आपको अगला पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा
और आपको your website is ready का message मिल चुका है यहां पर आपको manage site पर क्लिक करना है आप जैसे ही manage site पर क्लिक करते हैं अपने hpanel पर redirect हो जाएंगे जो कुछ इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा
अब आप पेज को कुछ स्क्रोल करें पेज स्क्रोल करने पर यहां आपको auto installer का section देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक करें
Step 8: आप जैसे ही auto installer पर क्लिक करते हैं अगले पेज में आपको कई सारे content management system (CMS) देखने को मिलेंगे इनमें से आप WordPress को चुने और क्लिक करें
WordPress पर क्लिक करते ही अगला पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जो आप नीचे इमेज पर देख रहे हैं इस पेज में आपको अपना username & password चुनना होगा इसके अलावा आप अपने website का टाइटल चुने
और नीचे दिखाई दे रहे install button पर क्लिक कर दें अब आपका WordPress install हो रहा है इसमें कुछ सेकेंड का वक्त लगेगा आप कुछ समय wait करें कुछ समय बाद आप इस Pop-up विंडो को क्लोज़ कर दें अब आपका wordpress install हो चुका है पर अब आपको SSL Certificate Setup करना होगा
Step 9: इस पॉप अप विंडो को क्लोज़ करने बाद आपको लेफ्ट में दिखाई दे रहे Hostinger Logo पर क्लिक करना है और आप पहुँच जाएंगे अपने Home Page पर
अब यंहा आपको SSL Certificate Activation सेटअप पर क्लिक करना है setup पर क्लिक करने पर आपको एक दूसरा पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जो नीचे इमेज पर दिखाया गया है
यंहा पर पर दिखाई दे रहे बॉक्स पर आपका Domain पहले से सलेक्ट होगा आपको Install पर क्लिक करना है अब आपका SSL Certificate Activation Setup भी पूरा हो चुका है इसमें कुछ समय लग सकता है तब तक आप इंतजार करें और done पर क्लिक करें अब आप अपने होम पेज पर हैं
Step 10: अब आपको पुनः अपने Web Hosting के आगे दिखाई दे रहे manage पर क्लिक करना है आप जैसे ही मैनेज पर क्लिक करते हैं पुनः इस पेज पर होंगे
अब आपको इस पेज में Accounts Section पर जाकर Details पर क्लिक करना होगा| आपने जैसे ही details पर क्लिक किया होगा आपको यंहा पर Nameservers सबसे पहले दिखाई दे रहा होगा साथ ही दो Nameservers दिखाई दे रहे होंगें जिन्हे आपको अपने Domain Nameserver के साथ जोड़ना होगा
जिसके लिए आप अपने system में एक new window page ओपन करें और आपने जिस भी Domain provider से अपना डोमेन लिया हुआ है उनके dashboard में अपना userID और Password डालकर login करें
Step 11: उदाहरण के लिए मैंने GoDaddy से अपना domain लिया है तो मैं अपना userID और Password डालकर GoDaddy में login करूंगा लॉगिन करते ही मुझे यंहा पर मेरा डोमेन दिखाई दे रहा है
और साथ में तीन ऑप्शन भी अब मुझे यंहा अपने डोमेन का नमेसर्वर बदलने के लिए DNS सेटिंग या Manage पर क्लिक करना होगा आप इन दोनों में से किसी का चुनाव कर सकते हैं
यदि आपने manage पर क्लिक किया होगा तब आप नीचे दिखाए गए पेज पर होंगें अब यंहा आपको manage DNS दिखाई दे रहा होगा आप उस पर क्लिक करें
manage DNS पर क्लिक करते ही अगला पेज नीचे स्क्रीनशॉट की तरह दिखाई देगा वहीं अगर आपने पहले DNS पर टैब किया होगा तब भी आप इसी पेज पर होंगें जो नीचे दिखाई दे रहा है
Step 12: अब आप Nameserver पर दिखाई दे रहे change पर टैब करें change
पर क्लिक करते ही अगला पेज नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ओपन होगा| यंहा पर आपको दो Nameserver दिखाई दे रहे होंगे जिन्हे आपको बदलना है जिसके लिए अब आप अपने Hostinger Page window पर जाएँ और आपको जो दो नेमसर्वर मिले हैं उन्हे बारी बारी से कॉपी करें और GoDaddy के ये जो नीचे nameserver हैं उन्हे हटा कर Hostinger के Nameserver को पेस्ट करें
ध्यान दें पहले वाले सर्वर को पहले बॉक्स पर पेस्ट करें और दूसरे वाले को दूसरे बॉक्स पर और Save पर क्लिक कर दें अब आपका डोमेन आपके वेबहोस्टिंग के साथ Attached हो चुका है इनमे कुछ सेकेंड्स का वक्त लगेगा किसी भी तरह की परेशानी होने पर ऊपर दिए गए video tutorial को follow करें
Step 13: अब आप GoDaddy के पेज से logout कर सकते हैं और अपने Hostinger hPanel से भी अब अपने WordPress Dashboard में login करने के लिए system में एक new window open करें और type करें https://www.example.com/wp-admin
और आपके सामने यह पेज निकाल कर आ जाएगा जो आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे हैं
अब अपने वॉर्डप्रेस डैश्बोर्ड मे लॉगिन करने के लिए जो भी आपका यूजर नेम और पासवर्ड है उसकी मदद से WordPress Dashboard में लॉगिन करें
Conclusion
तो इस लेख में मैंने आपको How to Install WordPress Hostinger in Hindi में सबकुछ बताया है और मैं आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी WordPress Install करने में पूरी हेल्प करेगा
तो दोस्तों आपको हमारा आज का यह लेख कैसा लगा हमें कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताए इसके अलावा यदि अब भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हों जो आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो भी हमें जरूर बताए इन सबके अलावा आप लोगों से गुजारिश है की आप इसे सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर जरूर करें
अब आजके लिए बस इतना ही दोस्तों यदि आप किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो भी जरूर बताए की आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए मैं उस पर भी आपको जानकारी जरूर दूंगा तो जल्द मिलेंगे एक और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों
2 thoughts on “How to Install WordPress Hostinger in Hindi/ होस्टिंगर पर वर्डप्रेस कैसे स्थापित करें”