How to get AdSense Approval for Blogger in Hindi (ब्लॉगर के लिए AdSense अप्रूवल कैसे कराएं?) क्या आपके मन में भी यही सवाल है और क्या आप भी जानना चाहते हैं की Blogspot यानि (Blogger.com) के लिए Google AdSense Approval देगा या नहीं यदि अप्रूवल देगा तो इसमें कितना समय लगेगा
अगर आपके मन में भी कुछ इसी तरह के सवाल चल रहें हैं और आप इसका सही और सटीक जवाब पाना चाहते हैं तो आप एक सही पोस्ट पर हैं यह लेख आपके इन्ही सवालों पर Based है
जिसमें मैं आपके इन सारे सवालों का सही और सटीक जवाब आपको मुहैया करने वाला हूँ और इस लेख से आपको संतोष जनक जानकारी प्राप्त होगी तो इस विषय के बारे में सही जानकारी के लिए आपको हमारे साथ आजके इस अंक में पूरा बने रहना होगा
दोस्तों हम में से ज्यादा तर ब्लॉगर ऐसे हैं जिनके पास ब्लॉगिंग करने के लिए पैसे नहीं है और पैसे न होने की वजह से हम सभी Google द्वारा दिया जाने वाला Free CMS, Blogger.com पर अपना ब्लॉगिंग सफर स्टार्ट करते हैं और Blogger द्वारा हमें सबकुछ फ्री में मिल जाता है
जो एक शुरुआती ब्लॉगर को चाहिए और ब्लॉगिंग करने के लिए शुरुआती दिनों में जिन चीजों की जरूरत होती है उनमें मुख्य रूप से Domain Name और एक Server की जरूरत होती है और ये दोनों ही Google आपको बिल्कुल ये फ्री में देता है और आप इनकी मदद से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं
अब मुझे यह बताने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है की हम सभी bloggers ब्लॉगिंग क्यों करते हैं या करना चाहते हैं पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का जो सबसे बड़ा सोर्स है वह है Google AdSense और आप में से जीतने भी स्टार्टर ब्लॉगर हैं जो Blogger.com पर ब्लॉगिंग करते हैं उन सभी को गूगल द्वारा blogspot.com एक्सटेंशन के साथ free subdomain प्रदान किया जाता है
और इसी बात को लेकर इंटरनेट पर इतने सारे Misconceptions फैला दिया गया है जो एक न्यू ब्लॉगर को बहुत ज्यादा Confuse करता हैं और वो बात यह हैं की यदि वे blogspot.com के साथ ब्लॉगिंग करते हैं तो उन्हे Google AdSense Approval नहीं देगा
तो क्या वाकई इस बात में सच्चाई है या फिर आपको गुमराह किया जा रहा आज इन्ही सबके बारे में बात होगी तो आइए आजक यह How to get AdSense Approval for Blogger in Hindi (ब्लॉगर के लिए AdSense अप्रूवल कैसे कराएं?) का अंक शुरू करते हैं
विषय सूची दिखाएं
How to Approve AdSense account with blogger/(ब्लॉगर के साथ एडसेंस अकाउंट को कैसे अप्रूव करायें?)
इस बात पर चर्चा करने से पहले हमें इस विषय से जुड़ी कुछ और भी बातों के बारे में जानना चाहिए जिनके बारे में आपको ज्यादातर नहीं बताया जाता पर आज मैं आपको इन सभी के बारे में सबकुछ बताने वाला हूँ और मैंने इन्हे सवाल जवाब के रूप में समझाना उचित समझा है जो नीचे बताए जा रहे हैं तो आइए हम सबसे पहले इनके बारे में अच्छे से समझते है
मैंने इन सवालों को उन लोगों मे से लिया है जो ब्लॉगिंग के फील्ड में अभी नए हैं या जिन्हे ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और ये लोग आए दिन इन सवालों को अक्सर किसी ना किसी से जरूर पूछते हैं और इन्हे सही जानकारी नहीं मिल पाता तो ये हैं वो सवाल जो अक्सर पूछा जाता है
Your question: can I get AdSense approval with blogger? (क्या मुझे ब्लॉगर के साथ ऐडसेंस अप्रूवल मिल सकता है?)
My answer: जी हाँ आपको 101% adsense का approval मिलेगा आपके blogger blogspot पर गूगल ने ऐसा कहीं भी नहीं कहा है की आपके ब्लॉग पर जब तक Custom Domain जैसे .com, .net, .org, .in, आदि डोमेन नहीं होगा हम आपको एडसेंस का अप्रूवल नही देंगे लेकिन इस बात को लेकर कुछ लोग इतनी गलत जानकारी इंटरनेट पर फैला दिए हैं जो ब्लॉगिंग के छेत्र में आने वाले न्यू ब्लॉगर को पहले ही Demotivate कर देता है|
और जितने भी ब्लॉगिंग के फील्ड में आने वाले नए लोग हैं उनका सबसे मैन motive होता है पैसे कमाना और ब्लॉगिंग में पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है गूगल एडसेंस पर AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको इसका अप्रूवल मिलना अनिवार्य है पर कुछ इसके अप्रूवल को लेकर गलत जानकारी ये देते हैं की एडसेंस blogspot.com जैसे सबडोमैन पर अप्रूवल नहीं देता
ऐसे में जिन्होंने गूगल के ब्लॉगर पर अपना ब्लॉगिंग का सफर शुरू किया है ये लोग निरास हो जाते हैं क्योंकि ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग शुरू करने वाले ये वो लोग हैं जिनके पास पैसों की कमी होती है और इसी लिए ये फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन लोग इनके उस उत्साह को निरासा में बदल देते है ये कह कर की आपको ब्लॉगिंग में इनवेस्टमेंट करना होगा पर मैं आपको बता दूँ इस बात में एक परसेंट भी सच्चाई नही है
Your question: can I use Google AdSense on blogspot? (क्या मैं ब्लॉगस्पॉट पर गूगल ऐडसेंस का उपयोग कर सकता हूं?)
My answer: जी बिलकुल आप ब्लॉगस्पॉट पर गूगल एडसेंस का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपके ब्लॉगस्पॉट सबडोमैन पर एडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए और अप्रूवल कैसे मिलता हैं या आप कैसे ले सकते हैं इनके बारे में मैं आपको इसी लेख में नीचे बताने वाला हूँ
Your question: can I make money from Google blogger? (क्या मैं गूगल के ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूं?)
My answer: 100% कमा सकते हैं ऐसा नहीं की आपका ब्लॉग wordpress पर ही होना चाहिए और आपके पास हाई लेबल कस्टम डोमेन नेम होना चाहिए तभी आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं
आप ब्लॉगर के free subdomain के साथ रह कर भी ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं वो कैसे नीचे इन्ही जरूरी विषयों पर चर्चा होने वाली है तो आप नीचे बताए गए जरूरी बातों पर विचार करें
Easy Tips Overview for Blogger Adsense Approval in Hindi/ (ब्लॉगर ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आसान टिप्स अवलोकन)
- Write quality content- (क्वालिटी कंटेन्ट लिखें)
- Earning के लिए जल्द बाजी ना करें
- Work with patience- (धैर्य के साथ काम करें)
- Do not be misled -(किसी के बहकावे में ना आयें)
1. Write quality content– (क्वालिटी कंटेन्ट लिखें)– मैंने अपने अनुभव से जाना है गूगल की नजर में ग्राहक को सही और सटीक जानकारी देना है गूगल यह नहीं देखता की इसमें आपका Domain क्या हैं ?
यदि आपके कंटेन्ट को ग्राहक बहुत पसंद करते हैं और आपके ब्लॉग पर बार बार आना पसंद करते हैं तो बेसक आपको google adsense approval blogspot के लिए देगा इस लिए अपने क्वालिटी पर हर वक्त सुधार करने की कोशिश करते रहें
2. Earning के लिए जल्द बाजी ना करें – कई बार नए ब्लॉगगर्स को Blogspot पर Approval इस लिए भी नहीं मिलता क्योंकि उन्हे पैसे कमाने की जल्दी रहती है पर मैं आपको बात दूँ ब्लॉगिंग एक Long Term Business है आप इसे आज से जोड़कर बिलकुल भी ना देखें और अपने काम पर कार्यरत रहें |
3. Work with patience- (धैर्य के साथ काम करें)– ब्लॉगिंग एक बहुत धैर्य पूर्ण का काम है इसमें ऐसा बिलकुल नहीं है की आज आपने करना स्टार्ट किया और कल से आपको पैसे आना शुरू हो जाएं इसमें बहुत समय लगता है
कई बार तो लोगों को इससे पैसे कमाने के लिए सालों तक का इंतजार करना पड़ जाता है खास करके Free blogging platform, blogger blogspot पर इसलिए धैर्य के साथ काम करते रहें और हाँ जब भी इससे आपको कमाई होगी वो आपको बहुत खुशी देगा इसलिए ब्लॉगिंग को आजका पैसे कमाने का जरिया समझकर काम ना करें और खुद को नर्वस ना होने दें हौसला जीत की कायम रखें
4. Do not be misled -(किसी के बहकावे में ना आयें)– आज इंटरनेट जहां एक तरफ हमें सबकुछ सीखने का जरिया देता है वहीं दूसरी तरफ डीमोटिवेट भी करता है इस लिए हमेशा उन ब्लॉगर्स के ब्लॉग पढे जिन्होंने इन सबको देखा है
How to get AdSense Approval for Blogger in Hindi/ ब्लॉगर के लिए एडसेंस अप्रूवल कैसे प्राप्त करें?
ऊपर इतना सब कुछ जानने के बाद स्वभाविक है कि अब आप यह भी जानना चाहते होंगे की how to get AdSense approval for blogspot ब्लॉग स्पॉट के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे प्राप्त करें
मैंने यहां कुछ चुने हुए कमियों को ढूंढने की कोशिश की है जिसकी वजह से blogspot पर बने blog website को गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाता है
जिनके बारे में मैंने नीचे क्रमवार लिखा है यदि आपने इन सभी कमियों को अपने ब्लॉगर पर बने ब्लॉग में सुधार कर पाते हैं तो मैं 100% कह सकता हूं कि आपको blogspot.com के साथ बहुत कम समय में AdSense approval मिलेगा
मैं यहां पर आपको यह भी बता देना चाहता हूं पहले के समय में ब्लॉग स्पॉट पर बने ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कम से कम 6 महीने या साल भर तक का इंतजार करना होता था परंतु आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप लगातार मेहनत करके कुछ दिनों में ही ऐडसेंस अप्रूवल पा सकते हैं
बस उसके लिए मैंने यहां पर जिन जिन कमियों के बारे में जिक्र किया है बस इन पर ध्यान देकर आपको काम करना होगा। तो हम ज्यादा वक्त जाया न करते हुए जानते हैं उन कमियों के बारे में जिनकी वजह से
Blogspot के साथ बने ब्लॉग वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है या रिजेक्ट कर देता है तो आइए उन कारणों के बारे में जान लेते हैं
Blogspot पर AdSense approval के लिए जल्दी करना
blogspot पर Google adsense का अप्रूवल ना मिलने का यह एक सबसे मुख्य कारण है की आप एडसेंस के लिए जल्दी अप्लाइ कर देते हैं
मैं यहाँ पर ये नहीं कहता की आपके ब्लॉग पर अप्रूवल के लिए बहुत ज्यादा कंटेन्ट होना चाहिए पर आपका ब्लॉग कम से कम एक माह पुराना जरूर होना चाहिए
अगर आप इस विषय पर थोड़ा सा भी विचार करते हैं तो definitely इसका आपको लाभ होगा रही बात की आपके ब्लॉग पर Number of posted की तो यह कहीं भी नहीं लिखा की आपको कितने पोस्ट पर अप्रूवल मिलेगा इस लिए इस बात को लेकर ज्यादा विचार ना करें बल्कि आप अपने ब्लॉग को समय दें
Create required pages (आवश्यक पेजों को बनाएं)
आपका ब्लॉग blogger पर हो या फिर किसी अन्य CMS पर लेकिन AdSense के लिए apply
करने से पहले आपको अपने साइट पर जरूरी पेजों को create कर लेना चाहिए यह आपके साइट और एडसेंस के लिए बहुत जरूरी होते हैं
क्योंकि इससे आपके साइट का Trust level बढ़ता है इस लिए आपके ब्लॉग पर About us, Contact us, privacy policy, terms and conditions और disclaimer आदि पेजों का होना आवश्यक है
मैं यंहा एक और पॉइंट जोड़ना चाहता हूँ आप जब भी किसी टूल की मदद से इन पेजों को बनाते हैं तो अक्सर देखा गया है एडसेंस कॉपीराइट मटेरियल समझकर भी आपके request को disapprove कर देता हैं इसलिए पेज बनाते समय इनको जरूर जाँचे यह भी आपके वेबसाईट पर एक सबसे बड़ी कमी हो सकती है
अगर आपको एडसेंस ऐसे किसी वजह से अप्रूवल नहीं देता है तो आप मुझे कमेन्ट करें मैं इसपर एक अलग से पोस्ट करूंगा की आप कैसे इन पेजों को बना सकते हैं
Site performance को सुधारें
Site performance यह एक Important factor, Google AdSense Approval के लिए जिसमें आपके साइट का लोडिंग स्पीड, मोबाईल फ़्रेंडली, SEO फ़्रेंडली, यूजर फ़्रेंडली ये कुछ जरूरी चीजें शामिल होतीं हैं
जो कुछ हद तक आपके Blogger Template पर भी डिपेंड करता है इसलिए ऐसे थीम का चुनाव करें जो इन सबको सपोर्ट करता है
आज मार्केट में ब्लॉगर के लिए भी अच्छी से अच्छी Theme available जो आपके ब्लॉगर पर बने ब्लॉग को भी एक professional website का लुक प्रदान करतीं हैं लेकिन इन में से कुछ टेम्पलेट ऐसे हैं जिन्हे गूगल एडसेंस सपोर्ट ही नहीं करता क्योंकि इनका performance ऊपर बताए गए चीजों के लिए उतना अच्छा नहीं है
ऊपर से इनमें अधिक कोडिंग की वजह से इनका लोडिंग स्पीड भी उतना अच्छा नहीं होता जो किसी भी साइट के लिए सबसे बड़ी कमी है
इसलिए उन टेम्पलेट को अपने ब्लॉग पर use करें जो खुलने में कम से कम समय लें दिखने मे बहुत ही सिम्पल हो इसके साथ साथ उसका कलर यूजर को पढ़ने के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उतत्पन्न ना करता हो इस प्रकार के टेम्पलेट की सबसे ज्यादा जरूरत adsense approval के दौरान और भी जरूरी हो जाता है
यदि आपको 100 % AdSense Approval Blogger Template के बारे में जानना है तो आप हमारा यह लेख जरूर पढ़ें और इस टेम्पलेट का उपयोग करें
Not Copyright and illegal content
कई बार एक नए ब्लॉगर की साइट में यह एक सबसे बड़ी कमी होती है की उनका कंटेन्ट एडसेंस के पॉलीसी के अनुसार ही नहीं होता जिसके कारण भी अप्रूवल नहीं मिलता इसलिए उन niche के ऊपर ब्लॉग ना बनाए जिनके ऊपर AdSense Policy लागू होती है यदि आपका ब्लॉग ऐसे किसी टॉपिक के ऊपर है जो गैर कानूनी है तो आप चाह कर भी एडसेंस का अप्रूवल नहीं ले सकते
इसके अलावा कुछ लोगों को शॉर्टकट बहुत पसंद होता है ऐसे लोग कॉपी पेस्ट के तरीके को भी सही समझते हैं और उनको लगता है की वो ऐसा करके गूगल की नजरों से बच जाएंगे परंतु गूगल आपकी सोच से कहीं ज्यादा स्मार्ट है इस लिए ऐसा करने की तो सोचिए ही मत यदि आपने ऐसा कुछ किया है तो आप जितना मेहनत कर लें पर आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल सकता
Submit your blog site to Google Search Console
Google AdSense Approval के लिए यह भी एक जरूरी विषय जिसे कई बार नए ब्लॉगर्स बिलकुल भी सिरियस नहीं लेते यह ना सिर्फ गूगल के लिए जरूरी है बल्कि यह आपके ऑर्गेनिक ट्राफिक को बढ़ाने में भी सबसे अहम रोल करता है इसलिए गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग का sitemap जरूर submit करें
इसके अलावा आप सर्च कंसोल की मदद से अपने वेबसाईट की और भी जरूरी विषयों की बारे में पता लगा सकते हैं जैसे की Article mobile friendly है या नहीं ऑर्गेनिक ट्राफिक कितना आ रहा है कौन सा कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च हो रहा है आपका कौन सा आर्टिकल गूगल में इंडेक्स है या नहीं इन सबके बारे में गूगल सर्च कंसोल की मदद से पता कर सकते हैं इसलिए एडसेंस अप्रूवल के लिए apply करने से पहले अपने ब्लॉग का sitemap सर्च कंसोल मे जरूर सबमिट करें |
No third party ad networks are used (किसी थर्ड पार्टी के विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग नहीं किया गया हो )
कई बार जब किसी वेबसाईट के लिए बार बार एडसेंस के लिए अप्लाइ करने पर भी अप्रूवल नहीं मिलता तब कई लोग किसी थर्ड पार्टी एड नेटवर्क का उपयोग कर लेते हैं तो यह भी एक सबसे बड़ा कारण है एडसेंस अप्रूवल ना मिलने का इसलिए चाहे आपको अप्रूवल मिलने में कितना भी समय लगे किसी दूसरे एड नेटवर्क का बिलकुल भी उपयोग ना करें
यदि आपने ऐसा कुछ किया है तो एडसेंस के लिए अप्लाइ करने से पहले अपने साइट से उस एड नेटवर्क के जीतने भी कोड हैं उन्हे हटा दें और हो सके तो किसी दूसरे जीमेल का उपयोग करें गूगल एडसेंस किसी भी थर्ड पार्टी एड नेटवर्क के साथ काम नहीं करता इस लिए ऐसा करने से बचें
site customization
यह भी एक न्यू ब्लॉग वेबसाईट के लिए बहुत जरूरी फैक्टर है एडसेंस अप्रूवल पाने के लिए क्योंकि जब आप एडसेंस के लिए अप्लाइ करते हैं तब आपके साइट को एडसेंस टीम की तरफ से चेक किया जाता है
क्या आपके साइट पर जीतने भी जरूरी pages हैं वो हैं या नहीं आपने जो मेनू बार बनाए हैं सही से काम कर रहें है या नहीं आपके साइट का थीम यूजर के लिए सही है या इसमें कुछ कमी तो नहीं ये कुछ जरूरी चीजें है जिनको देखा जाता है इस लिए एडसेंस के लिए अप्लाइ करने से पहले अपने साइट का customization जरूर चेक कर लें
तो blogger के blogspot के साथ बने ब्लॉग में ये कुछ मुख्य कमियाँ होती हैं जिनकी वजह से आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता यदि आपने इन सारे कमियों को सुधार करने के बाद अप्लाइ करते हैं तो निश्चित ही गूगल एडसेंस का अप्रूवल दे देगा
तो यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है और आप बिना custom domain के blogspot.com पर एडसेंस अप्रूवल चाहते हैं इन सभी बताए विषयों को जरूर चेक कर लें यदि कोई कमी नजर आए तो ठीक करे फिर अप्लाइ करें इससे जरूर आपको अप्रूवल मिलेगा
conclusion
तो How to get AdSense Approval for Blogger in Hindi (ब्लॉगर के लिए AdSense अप्रूवल कैसे कराएं?)
के लिए मेरे द्वारा निकाले ये कुछ जरूरी कमियाँ होती हैं जिनकी वजह से आपको ब्लॉगर पर एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता यदि आप इनपर एक बार सही से विचार करते हैं तो निश्चित ही आपको इसमें सफलता मिलेगी इन सबके अलावा आपके सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत होगी मैं पुनः दोहराना चाहूँगा ब्लॉगिंग एक धैर्य पूर्ण काम है और इसमें सफलता जरूर मिलती है
आसा करता हूँ आपको मेरे द्वारा कही गई ये बातें जरूर विचारणीय लगि होंगी यदि आपको जानकारी थोड़ी सी भी पसंद आई हो तो आप कमेन्ट जरूर करें औरअपनी प्रतिक्रिया जरूर बताए इसके अलावा आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें तो दोस्तों अब आजके लिए बस इतना ही मिलते हैं जल्द एक और नई जानकारी के साथ तबतक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों |
1 thought on “How to get AdSense Approval for Blogger in Hindi/( ब्लॉगर के लिए AdSense अप्रूवल कैसे कराएं?)”