Truecaller App se Call Reason को कैसे जानें क्या हो अगर आपके फोन में आने वाले किसी भी के call reason के बारे में आप पहले ही जान पाएं की वह आपको क्यों कॉल कर रहा है तो कितना अच्छा हो
दोस्तों यह सब सुनकर सायद कोई यकीन ना करे की कभी ऐसा भी हो सकता है क्या पर दोस्तों आजके इस टेक्नॉलजी के युग में कुछ भी हो सकता है जी हाँ आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Truecaller App new Feature update के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से अब आप किसी भी के फोन करने के कारण का पता लगा सकते हैं
जैसा की आप सब जानते हैं truecaller aap की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर का नाम पता आदि ID function की मदद से झट से पता कर लेते हैं पर अब truecaller इस फीचर को और भी बेहतर बनाते हुए इसमे तीन new Feature update किया है जो यूजर अनुभव को खास बानती है
तो आजके इस लेख में हम इन्ही तीन Truecaller App new Feature update के बारे में जानेगे की वो कौन से अपडेट जिन्हे Truecaller ने हाल ही में लॉन्च किया है और उनमें क्या खास है इन सभी के बारे में जानेगें
तो अगर आप भी truecaller user हैं और आपको भी ट्रूकॉलर पसंद है तो आपको इन अपडेट के बारे में जरूर पता होनी चाहिए तो अगर आप इन new update के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आजके इस अंक को पूरा जरूर पढ़ें जिसमें हम इन अपडेट के बारे में सबकुछ बात रहे हैं तो अब आइए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए जानकारी पर लेकर चलते हैं और जानते हैं Truecaller App se Call Reason को कैसे जानें इसके बारे में
Truecaller App से किसी के Call Reason को कैसे जानें
Truecaller App से किसी के Call Reason को कैसे जानें दोस्तों आपको इससे यह तो लग ही रहा होगा की यह फीचर क्या है पर मैं आपको इसके बारे में विषतार से बताऊँ उससे पहले Truecaller App पर किए गए उन तीन new Feature update के बारे में बतादूँ जिन्हे नीचे बताया जा रहा है
- Call Reason
- SMS Schedule
- SMS Traslate
तो यह वो तीन अपडेट है जिन्हे ट्रूकॉलर ने हाल ही में अपडेट किया है तो हम इनके बारे में जानेगें की ये क्या है इनके क्या क्या काम है और क्या यह फीचर्स आपके Android phone पर मौजूद है या नहीं इनके बारे में तो आइए मैं आपको सबसे पहले ये फीचर क्या हैं इनके बारे में बतादूँ
-
Truecaller Call Reason क्या है ?
जैसा की नाम से ही समझ आता है की यह फीचर क्या है अब आप truecaller app के इस call reason feature की मदद से आपके फोन मे आने वाले किसी भी के फोन के बारे में यह जान पाएंगे की वह आपको क्यों कॉल कर रहा है जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना यह फीचर यूजर को कॉल करने के कारण के बारे में जानकारी देगा और आप इससे यह सुनिश्चित कर सकेंगे की आपका कौन सा कॉल जरूरी है और आपको उसे उठाना चाहिए या नहीं
क्योंकि call reason एक ऐसा फीचर है जो कॉल करने वाले के बारे में आपको यह display करता है की कोई हमें क्यों कॉल कर रहा है इससे यूजर को आसानी होगी की उनके लिए कौन सा फोन कॉल जरूरी है और कौन सा नहीं आप इस फीचर की मदद से अपने किसी भी जरूरी कॉल को अब बिलकुल भी मिस नहीं करेंगे
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपने truecaller सेटिंग में जाकर call reason पर जाकर सेटिंग करनी होगी और फिर आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे जानकारी के लिए बात दूँ यह तीनों फीचर मौजूदा अपडेट पर उपलब्ध हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो पर यदि आप ios यूजर हैं तो अभी आपको इसके लिए इंतजार करना होगा
-
Truecaller SMS Schedule
truecaller SMS schedule क्या है दोस्तों यह एक कमाल का फीचर है जो स्वतः ही आपके निर्धारित समय पर आप जिसे SMS करना चाहते हैं उसे मैसेज भेज देता है अब आपको किसी को मैसेज लिखने की जरूरत नहीं है यह सारा काम आपका truecaller app कर देगा जिसके लिए आपको किसे मैसेज करना है उसका नाम चुनना होगा और किस टाइम मैसेज करना है उसका schedule सेट करना होगा बाकी आपका सारा काम truecaller app करेगा
-
Truecaller SMS Translate
truecaller sms translate यह फीचर भी काफी जबरदस्त है क्योंकि हमें कई बार अगल अलग भाषाओं में मेसेजेस आते हैं और उन्हे पढ़ने में हमें परेशानी होती है तो अब अब आप इस truecaller sms translate की मदद से उन मेसेजे को भी आसानी से पढ़ पाएंगे जो आपके Language का नहीं है
तो दोस्तों ये है Truecaller App के new Feature update जो आपके यूजर अनुभव को और भी बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आपको उन जरूरी काल्स की जानकारी देंगे जो बहुत जरूरी हैं और अब आप इन फीचर की मदद से और भी अपने समय को बचा पाएंगे
conclusion
तो इस लेख में हमने जाना Truecaller App se Call Reason को कैसे जानें और truecaller SMS schedule क्या है तथा truecaller sms translate के बारे में मुझे पूरी उम्मीद है यह जानकारी आपको कुछ नया सीखने में हेल्प की होगी और आपको Truecaller App new Feature update
के इन जानकारियों के बारे में पता लग गया होगा आपको यह जानकारी कैसी लगि हमें कमेन्ट करके जरूर बताए साथ ही आपकी कोई प्रतिक्रिया या सुझाव हों तो आप हमें वो वही लिख सकते हैं इसके आलावा आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रूप में भी शेयर जरूर करें अब आजके लिए बस इतना ही धन्यवाद नमस्कार दोस्तों