Roposo app kya hai और इससे paise kaise kamaye क्या आप भी यही जानना चाहते हैं यदि हाँ तो यह लेख इसी विषय पर आधारित है जिसमें आज मैं आपको What is the Roposo app in hindi में सबकुछ विस्तार से बताने वाला हूँ जिसे पढ़कर आप भी इसके बारे में सबकुछ जान पाएंगे|
वैसे तो Google play पर entertainment के लिए ढेरों Mobile application मौजूद हैं पर टिकटॉक जैसे और भी कई चाइनीस Short video sharing app जिनमें मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमाया जा सकता था उनके बंद हो जाने के बाद tiktok users इसका Alternative खोजने में लगे हुए हैं
ताकि वो टिक टॉक की तरह ही Short Video बनाकर फेमस हो सके और उससे पैसे भी कमा सके और यह तो आप सभी जानते हैं जहां एक तरफ भारत चाइना विवाद के बाद भारत में कई Chinese app को बंद किया जा चुका है जिनमें कुछ बहुत Popular app भी शामिल है जैसे Tiktok, Hello, Pubji etc. और मुझे यह बताने की जरूरत नहीं हैं की tiktok india में कितना पॉपुलर था पर इसके बंद हो जाने के बाद टिक टॉक पर काम करने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या का कारण बन चुका है
तो दूसरी तरफ Indian developer के लिए यह एक अच्छी खबर भी है और Tt बंद होते ही जमकर Indian App Market पर उतर चुके हैं पर किसी न किसी फीचर की कमी की वजह से यह उतने फेमस नहीं हो पा रहे हैं पर आज मैं आपको एक ऐसे Mobile apps के बारे में बताने वाला हूं जो आपके लिए Tiktok का बेहतर Alternative हो सकता है और इन दिनों इस app को Indian users जमकर कर इस्तेमाल कर रहे हैं तो यदि आप भी उस एप के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें
विषय सूची दिखाएं
Roposo kya hai /(What is the Roposo app in hindi)
Roposo app एक लोकप्रिय indian short video sharing app है जिसे Google play store पर 100+ million users द्वारा download किया जा चुका हैं और लगातार इसके यूजर्स में बढ़ोत्तरी होती जा रही है यह एक उभरता हुआ भारतीय एप है जो एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है आप इस app की मदद से status video, video clips, Fun video, chat share आदि कर सकते हैं और अपना video, image भी share कर सकते हैं इन सबके अलावा आप Roposo app se paise bhi kma sakte hai
Roposo app भारतीय developers द्वारा बनाया गया एप है जो लगभग भारतीय सभी भाषाओं को Support जिनमें मुख्य English, Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, kannada, Punjabi, Gujarati, Marathi, Bengali, Odia और Assamese शामिल हैं वहीं इसमें 25 से भी अधिक channels मौजूद हैं जिनकी मदद से आप वायरल वीडियो का लुप्त उठा सकते हैं
वैसे इस तरह के app आज मार्केट पर बहुत हैं लेकिन यह उन सबसे अच्छी एप है क्योंकि यह एक भारतीय एप है और टिकटॉक बंद होने के बाद users इसे काफी पसंद कर रहें हैं इतना ही नहीं इस एप को जो खास बनाती है वो ये है की आप इससे पैसे भी काम सकते हैं
इस एप के बारे में थोड़ी सी जानकारी और बताया दूँ इस एप को पहली बार 15 August 2016 में Apple द्वारा अपने भारतीय स्वतंत्रता दिवस विशेष संस्करण आयोजन में Roposo app का चित्रित किया गया था जिसे वर्ष 2019 में, InMobi’s Glance द्वारा खरीदा गया और तब से यह प्रचलन में हैं इस कंपनी का मुख्यालय Gurugram, India में है अब आप roposo app kya hai इसके बारे में समझ चुके होंगे अब मैं आपको Roposo को डाउनलोड करने वा अकाउंट बनाने के बारें में जानकारी दे दूँ तो आइए इसके बारे जान लेते हैं
रोपोसो एप डाउनलोड कैसे करें How to download Roposo app in hindi
ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए जा रहे स्टेप्स फॉलो का हमने आपकी सुविधा के लिए रोपोसो एप का लिंक दिया हुआ है जिस पर क्लिक करके भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
#1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर रोपोसो टाइप करें अब आपके सामने एप निकल कर आ चुका होगा इंस्टॉल पर क्लिक करें
#2. इंस्टॉल होने के बाद अब रोपोसो को ओपन करें
#3. अपनी भाषा का चुनाव करें और दोबारा कंफर्म करें
#4. अब अगले पेज में आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जो स्वतः ही डल जाएगा
#5. अब इस पेज में अपना नाम लिंग वा उम्र दर्ज करें और साइन अप पर क्लिक करें तथा कंफर्म करें
#6. अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है अब आप इस पेज पर होंगे जिसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जो आप नीचे स्क्रीनशॉट पर देख रहे हैं
नीचे आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे जहां पर आप 25 से भी अधिक चैनल का आनंद ले सकते हैं जिनमें मुख्य हैं for you, beats, Haha tv, soulful Quotient, filmistaan, wow, bhakti, roposo status, daily Vishesh, Punjabi way, creative space, capture, look good feel-good, rangoli, calibration hungry TV, Digi, politics, fashion Quotient, news, Gabru, Sport TV, singing stars. आदि इनके अलावा अपना खुद का वीडियो क्रिएट करके पब्लिश कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं
दिखाए गए पेज को स्क्रोल करने पर आपको अनेक प्रकार के शॉर्ट वीडियो देखने को मिलेंगे इनमें से यदि आपको कोई वीडियो पसंद आता है तो आप उन्हें फॉलो शेयर लाइक कमेंट भी कर सकते हैं तो अब आपने रोपोसो एप को डाउनलोड कैसे करते हैं और अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में सीख लिया होगा अब हम बात कर लेते हैं रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाते हैं इस विषय पर
Roposo se paise kaise kamaye जानकारी हिंदी में
Roposo app वीडियो creators को पैसे देता है हालांकि आप रोपोसो पर वीडियो देख कर भी क्वाइन जोड़ सकते हैं और जब आपके पास 10,000 कॉइन हो जाते हैं यानी तकरीबन ₹10 तब आप उसे अपने पेटीएम अकाउंट पर विड्रॉ कर सकते हैं
यदि आप रोपोसो पर वीडियो अपलोड करते हैं और आपका वीडियो तेजी से वायरल होता है तो आप यहां से ₹5000 तक जीत सकते हैं
रोपोसो एप पर वीडियो बनाने के लिए आपके एप पर कैमरे का आइकन दिया रहता है जिस पर क्लिक करके आप वीडियो शूट कर सकते हैं उसमें इफेक्ट बैकग्राउंड म्यूजिक वा फिल्टर डालकर और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं
आप अपने कमाए कॉइंस को देखने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर अपने लोगो पर क्लिक करें अब यहां पर आपको कॉइन का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप अपनी कमाई क्वाइन देख पाएंगे
और जब आपके पास 10,000 कॉइन यानी ₹10 हो जाते हैं तब आप उसे पेटीएम अकाउंट या बैंक अकाउंट पर विट्रो कर सकते हैं जिसके लिए अपने क्वाइन पर क्लिक और जो भी स्टेप्स बताया जा रहा हो उसे फॉलो करें
तो अब आपने रोपोसो एप से पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में समझ लिया होगा और यदि आप पहले टिक टॉक जैसे शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल कर चुके है तो रोपोसो ऐप यूज करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी
और इन दिनों यह ऐप काफी धूम मचा रहा है क्योंकि इसके फीचर बहुत ही सिंपल और useful है जो tiktok best alternative माना जा रहा है
Conclusion
तो आज के इस लेख में हमने सीखा Roposo app kya hai और इससे paise kaise kamaye इस विषय के बारे में मुझे उम्मीद है दी गई जानकारी आपको पसंद आई यदि जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर जरूर करें और अगर आपके कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं अब आज के लिए बस इतना ही जल्द मिलेंगे एक नई जानकारी में तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों