नमस्कार दोस्तों
मुझे कई बार मेरे दोस्तों द्वारा इस सवाल का जवाब पूछा जाता है की आखिर ये गूगल प्ले कंसोल क्या है और Google Play Console Account Kaise banaye तथा Google Play Store Par App Kaise Upload kare के बारे में
इन सबके अलावा How To Earn Money From Google Play Store In Hindi यह भी पूछा जाता है
और आज मैं इसी लिए इस विषय को लेकर आया हूँ ताकि आप सभी को इस विषय के बारे में जानकारी हो सके और आप भी Play Store Account Create कर सकें तथा Google Play Store Par App Upload करके और गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकें
आज के समय में एक Android App Developer बनना काफी आसान हो चुका है और आप coding या without coding knowledge के भी android app develop कर सकते हैं परंतु किसी भी app developer के लिए app develop करने और उसे Google play store par publish करने से पहले कुछ जानकारियों का होना आवश्यक है
जैसे प्ले स्टोर मे एप को पब्लिश करने के लिए आपको Google play Console के बारे मे जानकारी होना चाहिए और यह एक paid service है जिसे गूगल द्वारा चलाया है जाता हैं| और किसी भी एप डेवलपर को एप पब्लिश करने के लिए गूगल को इसका charge देना होता हैं और यह चार्ज lifetime के लिए $25 का होता है
मैंने इससे पहले एक पोस्ट पब्लिश करी है जिसमे मैंने free android app kaise banaye इसके बारे मे Details मे बताया है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड एप बनाना सीख सकते हैं पर आज के इस लेख मे मैं आपको Google प्ले स्टोर मे एप को पब्लिश कैसे करते हैं और पैसे कैसे कमाते हैं इसके बारे में विस्तार बताने वाला हूँ तो इन सबके बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ आजके इस अंक में बने रहें
Google play Console क्या है ?
Google play Console गूगल द्वारा App developers के लिए चलाया जाने वाला एक program है जिसकी मदद से किसी भी एप को गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया जाता है यह एक paid program जिसका one time payment $25 का हैं
और जब आप इस पमेंट को एक बार पूरा के देते हैं तब आप Google Play Store पर जितना चाहे app publish कर सकते हैं|
आज लगातार smartphone users की संख्या दिन बा दिन बहुत तेजी से बढ रही है और स्मार्ट फोन के लिए नई नई Applications का भी ऐसे में internet पर अधिक से अधिक लोग सक्रिय होते जा रहें हैं और सबकुछ आज इंटरनेट पर ही किया जा रहा है
तो ऐसे में इंटरनेट पर जितने भी website & service दिए जा रहें हैं client, advertiser,और publisher इन तीनों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं ताकि इन तीनों को आपस में एक साथ जोड़ा जा सके| आइए हम इनके बारे भी थोड़ा समझ लेते हैं
- client– या ग्राहक ये वो लोग हैं जो Google play service यानि app store से apps download करते हैं और इस्तेमाल करते हैं |
- advertiser– यानि विज्ञापनदाता यह वो लोग हैं जो Google play पर अपने किसी product का Promotion करते हैं और विगज्ञापन Ad दिखाते हैं
- publisher– या प्रकाशक यही वो लोग होते हैं जो app create करके Google play console की मदद से play store पर अपना apps upload करते हैं|
तो Google play console एक publisher और Google play store के लिए जरिया है जसकी मदद से कोई भी App developer अपना app play store पर upload कर सकता है
तो अब आपने Google play console क्या है और किस प्रकार काम करता है इसके बारे में समझ लिया होगा अब आगे हम जानेगें Google play console account कैसे बनाते हैं
Google play Developer console account create kaise kare
अब आपको Google play store में अपना apps upload करने के लिए सबसे पहले Google play developer console पर account create करना होगा जिसके लिए मैंने नीचे जरूरी steps बता रखें हैं जिन्हे follow करके आप इस पर अकाउंट बना सकते हैं
और मैंने यह भी पहले ही बताया है की play console एक paid program है जिसके लिए आपको one time payment $25 देना होता है जो भारतीय रुपये में तकरीबन 1838.94 के बराबर होगा मैं अभी मौजूद समय की बता रहा हूँ | और उसी के बाद आप play store पर अपना apps upload कर सकते हैं तो आइए अब इस पर अकाउंट बनाना सीख लेते हैं
Step #1: Sign in with your Google Account
सबसे पहले आपको अपने browser में Google play console सर्च करना होगा आपकी help लिए link दिया गया हैं इस clik करके भी official site पर जाया जा सकता है अब आपके सामने Google play developer console का यह पेज होगा
यदि आपने browser को अपने Email ID से loin कर रक्खा है तो आपका मौजूद ईमेल आईडी दिखाई देगा पर आप चाहे तो किसी दूसरे आईडी से भी इसपर अकाउंट बना सकते हैं
Step #2: Accept terms
पेज को स्क्रॉल करने पर नीचे दिए Google Play Developer distribution agreement और Google Play Console Terms of Service को पढ़कर दिए गए check box पर टिकमार्क करें और continue to payment पर clik करें
Step #3: Pay Registration Fee
अब इस पेज में आपको credit or debit card की मदद से Developer Registration Fee $25 का payment करना होगा
Step #4: Complete your Account Details
payment पूरा हो जाने के बाद अब आपको अपना account detail भरना होगा और आप जैसे ही Google Play Console पर अपना account detail भर देते हैं Google Play Console Dashboard पर enter हो चुके होंगे
Google Play Store Par App Kaise Upload Kare
अब आपका Google Play console account setup हो चुका आप जैसे ही play console dashboard पर login होते हैं यहाँ पर आपको मुख्य रूप से चार option show होंगे
- Publish an Android app on Google Play
- Use Google Play Game Services
- Are you working in a team
- If you are playing to create paid app or in-app products
इन चारों के अतिरिक्त भी आपको कई सारे option देखने को मिलेंगे यहाँ पर आपको app upload करने के लिए बताए जा रहे steps follow करने होंगे
Step 1: Create App
Google play stor पर App dalne के लिए create app पर clik करें app detail भरें और दिए गए घोषणापत्र को ध्यान से पढ़ें और पढ़कर check box पर टिक करें और दुबारा create app पर clik करें
Step 2: Fill app content section/(initial setup)
अपने एप्लिकेशन से जुड़ी जरूरी सामग्री अनुभाग को सही से भरें
Step 3: Step up your store listing
अपनी स्टोर लिस्टिंग को चरणबद्ध तरीके से भरें जैसे app logo, Screenshot और app description आदि
Step 4: APK file Select करें
अब आपने जिस भी platform से अपना app develop किया उसका APK file select करें और upload पर clik करें अपने APK file upload करने से पहले एक बार अपना detail जरूर चेक कर लें और published पर क्लिक कर दें अब आपका एप Google Play Store Par Upload हो चुका है
तो ये हैं वो स्टेप्स जिनको फॉलो करके आप Google Play Store Par पर android App Upload कर सकते हैं| मैंने android app kaise banaye इसके ऊपर एक पोस्ट पहले ही अपलोड कर दी है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है उसे जरूर पढ़ें इससे आपको इसे समझना आसान होगा
Google play se paise kaise kamaye
Google play store एक प्रकार का app है जो सभी android phone पर मौजूद होता है और Google play store में वह तमाम free वा paid सभी प्रकार के android app उपलब्ध होते हैं जिसे फ्री में या पे करके कोई भी upload कर सकता है
इतना ही नहीं अगर आप एक android app developer है तो android app बनाकर Google play store में upload कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं
Google play store से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ADMOB की जानकारी होना चाहिए
ADMOB Google द्वारा बनाया गया एक एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से android app पर ऐड लगाया जाता है
जिसके लिए सबसे पहले आपके पास ADMOB का account होना चाहिए और जब आपका अकाउंट बन जाता है तब आप अपने android.app पर ऐड लगा सकते हैं और जब उस Ad को कोई देखता है या उस पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके पैसे देती है और इस प्रकार आप गूगल प्ले से पैसे कमा सकते हैं
Conclusion
तो इस लेख में हमने यह सीखा Google Play Store Par App Kaise Upload kare के बारे में इसके अलावा हमने आपको बताया कि Google play se paise kaise kamaye और Google play console क्या है तथा account kaise banaye इन सभी के बारे में मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख पर एक नई जानकारी सीखने को मिला होगा यदि आपको
इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इसे social media जैसे Facebook, twitter, instagram, Whatsapp आदि पर भी shear जरूर करें यदि आपके विषय से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो जिन्हें आप हमसे साझा करना चाहते हो तो comment box में जरूर लिखें
आवाज के लिए बस इतना ही मिलते हैं जल्द एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों
3 thoughts on “Google Play Store Par App Kaise Upload kare (कैसे करें)?”