FAU-G Game क्या है और download kaise kare पूरी जानकारी हिन्दी में

FAU-G Game क्या है और download kaise kare,  FAU-G Game इंडिया में कब रिलीज होगा, What is The Release Date Confirm of FAU-G Game in india  इन सभी के बारे में आज के इस अंक में बात होगी

इस बात को आप सब जानते हैं भारत में पबजी मोबाईल बैन होने के बाद से ही चर्चा में आई देशी action game FAU-G की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है हर कोई यही जानना चाहता है FAU-G Game क्या है?, FAU-G Game इंडिया में कब रिलीज होगा What is The Release Date Confirm of FAU-G Game in india तो आज हम आपके इन्ही सारे सवालों का जवाब आजके इस एपिसोड में देंगे तो जानने के लिए आप हमारे साथ आखिर तक बने रहें क्योंकि आपको इन सारे सवालों का जवाब यहीं मिलेगा

आप सब इस बात को जानते हैं 2 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार ने देश में PUBG MOBILE सहित 118 चाइनीज एप पर बैन लगाया था और इन एप की लिस्ट में जो सबसे ज्यादा फेमस एप थे उन्मे पहला था  Tiktok और दूसरा Pubg हलाकी टिकटॉक बैन होने के पीछे कई कारण थे लेकिन पबजी का ऐसा कोई भी कारण नहीं था

अब मुझे यह बताने की जरूरत नहीं की ये दोनों एप इंडिया में कितना पोपुलर थे और जब से इंडिया में पबजी बैन हुआ है तब से ही इंडिया में पबजी प्लेयर्स इसका आल्टर्नेटिव तलास करने में लगे थे और तभी इसी बीच भारत मे गेम बनाने वाली कंपनी nCORE Game की तरफ से यह खबर निकलकर आई

FAU-G Game की यह FAU-G Game पबजी मोबाईल का देशी वर्जन है और इसी के चलते यह इंडिया में काफी trends पर है इसी लिए पबजी यूसर्स इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहें हैं और आज के इस लेख में हम आपको FAUG Game Release Date Confirmed in india यही बताने वाले हैं पर उससे पहले FAU-G Game क्या है? इसके बारे में लेते है

FAU-G Game Kya hai Download kaise kare

FAU-G Game क्या है-What is FAU-G Game in hindi

FAU-G का पूरा नाम नाम है (“FEARLESS AND UNITED GUARDS”) यह एक मोबाईल गेम है जिसे मोबाईल फोन वा लैपटॉप कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से अनलाइन खेला जाता है यह एक एक्शन गेम है जिसे दो लोगों के बीच खेला जाता है क्योंकि यह एक मल्टीपल एक्शन गेम है और इस तरह के गेम को आप अकेला नहीं खेल सकते हालांकि इसमें single-modes भी दिया गया है

और यदि आपने इससे पहले PUBG Mobile Game को खेला है तो आपको पता ही होगा की मल्टीपल गेम किसे कहते हैं फिलहाल यह गेम लॉन्च नहीं हुआ है पर जल्द ही यह लॉन्च होने वाला है आपको बता दे इस FAU-G Game पर बीते मई-जून के महीने से काम चल रहा है और यह FAU-G Game पबजी मोबाईल का देशी संस्करण है

फौजी गेम का पहला लेवल “गैलवान घाटी” पर आधारित है जिसमें भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई जबरदस्त मारपीट की घटना को गेम में खेला और देखा जा सकता है हालांकि अभी तक फौजी गेम के फीचर्स के बारे में किसी को पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन तस्वीरों और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे पोज से अंदाजा लगाया जा सकता है की फौजी गेम पब्जी मोबाइल का पहला अल्टरनेटिव हो सकता है

बताया जा रहा है फौजी गेम भारतीय अर्धसैनिक बल के उन जवानों के परिवारों को समर्पित है जिन्होंने पुलवामा टेरर अटैक जैसी लड़ाई में अपना योगदान दिया है क्योंकि फौजी गेम से होने वाली 20 परसेंट इनकम को इन परिवारों को दान कर दिया जाएगा

यह बात खुद उन्होंने कहा है जिन्होंने फौजी गेम को रिलीज करने का फैसला किया था यानी अक्षय कुमार ने अक्षय कुमार ने इस गेम को रिलीज करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी “आत्मनिर्भर भारत” यानी की हम आत्मनिर्भर बने का जिक्र किया था और यह फौजी गेम इसी का जवाब है

FAU-G Game ka full Form kya hota hai 

Full form of FAU-G game फौजी गेम का पूरा नाम हैFEARLESS AND UNITED-GUARDS”है और फौजी एक राष्ट्रवादी नाम है तो अब आपने फौजी का पूरा नाम और फौजी गेम क्या है इसके बारे में समझ लिया होगा चलिए अब हम यह भी जान लेते हैं कि फौजी गेम को कहां और कौन बना रहा है

FAU-G Game कहां और कौन Develop कर रहा है

फौजी एक इंडियन गेम है यह तो आपको पता चल ही चुका होगा पर आपके मन में यह भी जानने की उत्सुकता जरूर होगी की फौजी गेम को कहां और इसे कौन बना रहा है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं

FAU-G GAME को बेंगलुरु की एक ऐप बनाने वाली कंपनी nCORE Game द्वारा बनाया जा रहा है और यह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में FAU-G GAME को बना रही है इस गेम का निर्माण कार्य बीते मई-जून के महीने से चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा

इस गेम को बनाने वाली कंपनी और अक्षय कुमार का कहना है यह गेम भारतीय सैनिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि इस गेम से कमाई का 20 परसेंट revenue उन वीर जवानों के परिवारों को दान कर दिया जाएगा जो देश के लिए अपना बलिदान देते हैं और मैंने इस बात का जिक्र ऊपर भी किया है

और यह एक कमाल की सोच है अब हम गेम खेल कर भी अपने देश के उन सैनिकों की हेल्प कर सकते हैं जो हमारे और हमारे देश के लिए अपना प्राण निछावर कर देते हैं इससे पहले यह बिल्कुल भी संभव नहीं था क्योंकि हम अन्य देशों द्वारा बनाए गए गेम्स का उपयोग करते थे जिसका सारा पैसा उन देशों को मिल जाता था पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि अब हमारा भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और इस योजना का नाम भी आत्मनिर्भर भारत है

FAU-G Game में Features क्या है?

अभी तक मिली खबरों के अनुसार FAU-G Game के मैप मे इंडियन आर्मी को आधार मानकर डाला गया है जिसे आप पबजी मोबाइल गेम की तरह ही अलग-अलग फीचर्स में खेल पाएंगे और यह गेम इंडियन आर्मी के जांबाज फौज के चित्रण को दर्शाता है जिसे इंडियन आर्मी के हर बातों को ध्यान में रखकर डिवेलप किया जा रहा है

फौजी गेम में भी आपको पब्जी गेम की तरह मैप देखने को मिलेगा लेकिन यह मैप सिर्फ भारतीय सेना के एरिया को दर्शाएगा यानी इस गेम में आप हमारे देश के जवान किस प्रकार बॉर्डर में दुश्मनों से लोहा लेते हैं गेम में देख पाएंगे क्योंकि फौजी गेम मेें उन्हीं क्षेत्रों को मैप में दर्शाया गया है

फौजी गेम को भी आप ऑनलाइन ही खेल पाएंगे जिस प्रकार आप पब्जी गेम खेला करते थे फौजी की एक मल्टीपल प्लेयर एक्शन गेम है जिसे आप सिंगल मोड या अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट होकर मल्टीपल मोड में खेल सकते हैं

कहने का कि आपको फौजी के में भी वह तमाम फीचर मिलने वाले जिससे आपका मनोरंजन और fun दोनों होंगे और इन सारी बातों को ध्यान में रखकर इसे डिवेलप किया जा रहा है हालांकि आप FAU-G Game Trailer को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किस प्रकार का गेम होनेे वाला है

What is FAU-G Game Release date in India

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर गेमर यह सवाल जरूर पूछता है की FAU-G Game kab Launch Hoga और आप भी फौजी गेम के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद यह भी जरूर जानना चाहेंगे की फौजी गेम इंडिया में कब रिलीज हो रहा है तो आइये आपको इसके बारे में बतादें

यह फौजी मोबाइल गेम अक्टूबर के अंत में लांच होने का था परंतु किसी कारणवस अब इसे नवंबर के महीने में लॉन्च करने का फैसला लिया गया है और यह FAU-G Game Release Date कंफर्म है

FAU-G Game Download kaise kare

जैसे ही नवंबर में यह गेम रिलीज होती है आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यह आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर दिखाई देगा

पर यदि आप हमारे द्वारा फौजी गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम जैसे ही फौजी गेम रिलीज होती है आप FAU-G Game Download kaise kare और इसे कैसे चलाएं का पूरा प्रोसेस विस्तार पूर्वक अपने आर्टिकल पर अपडेट कर देंगे जिसे पढ़कर आप FAU-G Game Download कर सकते है

पर अभी आपको इन सब के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा और इसके लिए आपको नवंबर तक रुकना होगा उसके बाद आप फौजी गेम का आनंद उठा सकते हैं और आत्मनिर्भर भारत के इस अनूठे पहल में अपना योगदान दे सकते हैं और देश के वीर जवानों की हेल्प भी कर सकते हैं इस FAU-G Game download करके

Conclusion

तो इस लेख में हमने जाना FAU-G Game क्या है और download kaise kare, FAU-G Game इंडिया में कब रिलीज होगा What is The Release Date Confirm of FAU-G Game in india इन सब के बारे में

और मैं आशा करता हूं कि इस लेख से आपको फौजी गेम इंडिया में कब रिलीज हो रहा है इसकी जानकारी मिल चुकी होगी और आपको भी इस गेम का इंतजार होगा तो दोस्तों आपको हमारा यह जानकारी कैसा लगा आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें साथ ही यदि विषय से जुड़ी कोई भी सुझाव जो आपको चाहिए तो आप हमें इसके बारे में भी कमेंट सेक्शन पर लिख सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे

अब आज के लिए बस इतना ही अंत में बस यही रिक्वेस्ट है कि आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद नमस्कार दोस्तों

Leave a Comment

error: Content is protected !!