आईपीएल का दौर शुरू होते ही दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और हर क्रिकेट प्रेमी यही जानना चाह रहा है कि इस बार का IPL live Kaise Dekhe तो अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो इस लेख में आपको आईपीएल से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी नमस्कार दोस्तों
आप सब जानते हैं आईपीएल का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में जितने भी आईपीएल प्रेमी है सभी के जेहन में एक ही बात है कि इस बार का IPL live Kaise Dekhen और यह इस बार का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है क्योंकि दर्शकों को जिसका काफी दिनों से इंतजार था आखिर अब वह दिन आ चुका है
और आईपीएल एक ऐसा पसंदीदा खेल है जिसे बच्चे बूढ़े जवान सभी उम्र दराज लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैंअब आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस बार का सबसे बड़ा विषय आईपीएल कैसे देखें बना हुआ है तो चलिए हम इसके बारे में जान लेते हैं
हर बार की तरह दर्शकों को यही उम्मीद थी कि इस बार भी आईपीएल का लुप्त हम हॉटस्टार पर उठा पाएंगे लेकिन इस बार दर्शकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आप सब जानते हैं अब हॉटस्टार Disney+Hotstar बन चुका है और OTT यानी (over-the-top) प्लेटफार्म Disney+Hotstar का कहना है कि इस बार का IPL live cricket match सिर्फ उन्हीं यूजरों को देखने को मिलेगा जिन्होंने प्रीमियम प्लान ले रखा है
यानी अगर आपके पास Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप जिओ नेटवर्क पर होने के बावजूद भी hotstar Pr PL का लाइव प्रसारण नहीं देख पाएंगे तो यह दर्शकों के लिए काफी निराशा का वजह बना हुआ है और आईपीएल एक ऐसा पसंदीदा खेल है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है
तो अगर आप भी इस बात के लिए निराश है कि आपको इस बार का आईपीएल देखने को नहीं मिलेगा तो मैं आज आपको यही बताने वाला हूं कि अगर आपके पास Disney+Hotstar का प्रीमियम प्लान नहीं है तो आप आईपीएल फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं जिसके लिए top 7 live streaming app लेकर आया हूं जिनकी मदद से आप IPL live का लुफ्त उठा सकते हैं
IPL live Kaise Dekhen 2020 in Hindi
Indian Premier League यानि IPL| आज के समय में अगर दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोई खेल है तो वह है आईपीएल जिसे हर उम्र दराज लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं पर इस वर्ष का आईपीएल कोरोना महामारी के चलते काफी देरी से शुरू हो रहा है|
और आखिरकार दर्शकों के काफी लंबे इंतजार के बाद आखिर वो पल आ ही गया इस बार का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात “UAE” में आयोजन हो रहा है और इस बार का आईपीएल बड़े ही अनोखे अंदाज में होने वाला है क्योंकि कोरोनावायरस के चलते किसी को भी स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं है इसलिए हर क्रिकेेट प्रेमी को इस आईपीएल को देखनेेे के लिए किसी लाइव स्ट्रीमिंग एप की जरूरत होगी तभी आप क्रिकेट का आनंद उठा सकते हैं
पर यहां पर सबसे बुरी खबर निकल कर जो आ रही है वह आ रही है लाइव स्ट्रीमिंग एप्स को लेकर जिस पर आप आईपीएल का आनंद उठा सकें क्योंकि जिस हॉटस्टार में आप पहले आईपीएल को देख पाते थे अब वह Disney+Hotstar बन चुका है जिसके लिए आपको अलग से प्रीमियम प्लान लेना होगा और यह प्रीमियम यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है
आज दुनिया भर में आईपीएल का क्रेज बहुत ज्यादा है ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी के लिए प्रीमियम प्लान लेना संभव नहीं है इसीलिए आज मैं आपको 7 ऐसे live streaming app के बारे में बताने वाला हूं जिनकी मदद से ipl2020 को लाइव देख पाएंगे
पर उससे पहले एक नजर आईपीएल से जुड़ी जरूरी खबरों पर डाल देते हैं आईपीएल 2020 19 सितंबर से शुरू हो चुका है और सितंबर से 8 नवंबर तक चलने वाला यह खेल संयुक्त अरब अमीरात UAE के तीन स्टेडियमों में खेला जाना है जिसमें दुबई, शारजाह और आबू धाबी शामिल है
आपको बता दें IPL 2020 का पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग Vs (MI) मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को परास्त करते हुए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है तो चलिए अब हम live IPL Kaise Dekhen इसके बारे में जान लेते हैं और आपको उन top 7 live streaming app के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप live IPL का आनंद उठा सकते है
Disney+hotstar live streaming app
आपको बता दें इस बार आईपीएल दिखाने का exclusive rights मिला है Star Sports को तो इस बार स्टार स्पोर्ट्स ही IPL को telecast करने वाला है और इसका सबसे बड़ा मेथड है Disney+hotstar पर यह एक पैड मेथड है और इसे आप भी जानते हैं
अब आप यह सोच रहे होंगे कि मैं तो आपको फ्री के बारे में बताने वाला था पर पैड के बारे में क्यों बता रहा हूं तो इसके बारे में भी मैं आपको आगे चल कर बताऊंगा कि मैं आपको पैड प्लांस के बारे में के बारे में क्यों बता रहा हूं पर पहले कुछ पैड मेथड के बारे में बात कर ले उसके बाद हम जानेंगे फ्री मेथड के बारे में
डिजनी प्लस हॉटस्टार में लाइव आईपीएल देखने के लिए यहां पर आपको 399 रुपए का प्लान मिल जाता है जिसमें आप पूरा आईपीएल देख सकते हैं यह प्लान 1 साल के लिए मिलता है जिसमें आप आईपीएल के साथ-साथ और भी बहुत सारे बेनिफिट्स का मजा ले सकते हैं
और यह प्लान है डिजनी प्लस हॉटस्टार के VIP subscription का जिसके लिए आपको अलग से Disney+hotstar subscription 1499 रुपए का प्लान लेने कि कोई जरूरत नहीं है और यह सबसे अच्छा तरीका है live IPL 2020 देखने का जिसमें आप बिना रुके लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं
तो यह तो हमारा पैड प्लान अब हम आपको उन free method के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप live IPL देखने का मजा ले सकते हैं तो Disney+ hotstar डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर या app store पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं download करने के बाद आपको इसमें लॉगइन करना होगा लॉग इन करने के बाद VIP subscription में जाकर आप 399 के प्लान को कर सकते हैं और यह एक सबसे अच्छी प्लान है
IPL live Kaise Dekhe/ My Dish TV best mobile app
Dish TV अगर आपके घर में डिश टीवी का set up लगा हुआ है तो अब आप बड़े आराम से live IPL का आनंद उठा सकते हैं अपने मोबाइल फोन में जहां हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन लाने में बढ़ावा दे रही है ऐसे में भला डिश टीवी पीछे कहां रह सकता है अब आप डिश टीवी के mobile app की मदद से कभी भी कहीं भी लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं जिसमें आपको वह तमाम चैनस मिल जाते हैं इस लिस्ट में से आप Star Sports ढूंढ कर लाइव आईपीएल देख सकते हैं
जिसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर डिश टीवी की official app को download करना होगा उसके बाद आप अपने उसी रजिस्टर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जो नंबर Dish TV पर रजिस्टर्ड है अब आप ओटीपी मेथड से लॉगिन कर सकते हैं और कहीं भी लाइव क्रिकेट का मजा ले सकते हैं
Live cricket on Tata Sky mobile app
यदि आपके घर में टाटा स्काई का setup box लगा हुआ है और आप tata.sky की मदद से अपने मोबाइल फोन पर live IPL 2020 का मजा लेना चाहते हैं तो Tata Sky भी आपकी सुविधाओं पर ध्यान रखता है जिसके लिए आपको Google Play Store या app store पर इनकी official application मिल जाती है इसे डाउनलोड करके आप आईपीएल का मजा ले सकते हैं पर जिसके लिए आपको अपने फोन में Tata Sky app को डाउनलोड करना होगा और उसी registered mobile number से लॉगिन करें जो नंबर आपके Tata Sky setup box के लिए registered है अब आप चैनल search box में Star Sports सर्च करके लाइव क्रिकेट देख सकते हैं
IPL Kaise Dekhen Airtel TV best live streaming app
अगर आप एक Airtel user है और आपके पास एयरटेल का मोबाइल नंबर है तो आप IPL 2020 live match देख सकते हैं वो भी अपने फोन में जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं है आप अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान से इसमें live cricket को देख सकते हैंं जिसके लिए आपके नंबर पर 149 से लेकर ऊपर के रिचार्ज होनी चाहिए वहीं लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको किसी भी तरह की subscription की जरूरत नहीं है
एयरटेल टीवी पर live IPL dekhne के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में Google Play Store या फिर app store से Airtel TV app को डाउनलोड करें और अपने Airtel नंबर से लॉगिन करें अब आप स्पोर्ट चैनल पर जाकर स्टार स्पोर्ट सर्च करें लाइव प्रसारण जब भी लाइव हो रहा हो आप यहां पर लाइव मैच देख सकते हैं और यह सिर्फ एयरटेल नंबर यूजर्स के लिए ही है
Live IPL match on jio TV
अब यदि आप एक jio user है और आपके के बारे में बात ना करी जाए तो भला ऐसे कैसे हो सकता है जहां जिओ speed internet और सस्ते प्लांस के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ entertainment के क्षेत्र में भी jio का बोलबाला और इसी का जाना माना नाम है jio TV जिसमें आपको वो तमाम चैनल मिल जाते हैं जो आप देखना चाहते हैं तो अगर आपके पास जिओ का नंबर है और आप भी आईपीएल प्रेमी है तो अपने फोन पर IPL live match का आनंद ले सकते हैं
जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में जिओ टीवी Google Play Store या app store से डाउनलोड करना होगा इसके साथ साथ
hotstar app को भी download करें और अपने जिओ नंबर से जिओ टीवी पर लॉगिन करें आप इन दोनों के कॉन्बिनेशन की मदद से आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते हैं वो भी अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान से आपको अलग से सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी पर आपका रिचार्ज 149 से लेकर इससे ऊपर के recharge होनी चाहिए
तो यह थे हमारे वो मेथड जो आपको secure और बिना किसी रुकावट के live IPL match 2020 देखने में मदद करेंगे अब हम आपको उन मेथड के बारे में बताते हैं जो बिल्कुल फ्री हैं जिन्हें यूज करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिए
पर इनके बारे में बताने से पहले मैं यह क्लियर कर देना चाहता हूं मैं इन्हें प्रमोट नहीं करता कि आप इनका उपयोग करें पर जानकारी देना मेरा काम है यह आपका डिपेंड करता है कि आप इनका उपयोग करें या ना करें और इसीलिए मैंने आपको pad method के बारे में सबसे पहले बताया है चलिए अब हम उन तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं
Thop TV live streaming app APK
Thop TV आप में से बहुतों को इसके बारे में जानकारी होगी जिसमें आपको 1000+ लाइव टीवी चैनल मिल जाते हैं जिसमें न्यूज़ चैनल स्पोर्ट्स और धारावाहिक चैनल शामिल है जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं और इस IPL के सीजन में इस application को खूब डाउनलोड किया जा रहा है क्योंकि आप इसकी मदद से IPL live match देख सकते वो भी बिना किसी premium subscription के बस इस एप्लीकेशन में live cricket match देखने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
हालांकि यह streaming app आपको Google Play Store में नहीं मिलता पर अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल में थोप टीवी सर्च करने पर आपको इसका APK file मिल जाता है जहां से आप इसे डाउनलोड करके live IPL देख सकते हैं पर मैं इसका लिंक आपको नहीं दे रहा हूं क्योंकि मैं इसे प्रमोट नहीं करता
ध्यान रखें आप जब भी thop TV का APK download करें किसी अच्छी वेबसाइट से ही डाउनलोड करें क्योंकि आपको एपीके फाइल के रूप में virus file भी download कराया जा सकता है
Oreo TV live IPL match 2020
Oreo TV app की मदद से आप 2000+ लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी तरह की subscription की जरूरत नहीं है जिसमें न्यूज़ चैनल, Sports और सीरियल चैनल आदि शामिल है इस ऐप को alternative app for hotstar भी कहते हैं जिसकी मदद से आप बड़े-बड़े चैनल का लाइव प्रसारण देख सकते हैं
इतना ही नहीं इस ऐप में jio TV, Airtel TV इन दोनों का कॉन्बिनेशन देखने को मिल जाता है तो अगर आप फ्री में IPL match का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो Oreo TV की मदद से आईपीएल देखने का मजा ले सकते हैं जिसमें आपको वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी मिल जाती है पर इस एप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी trusted website पर जाना होगा उसी के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप
Google Play Store पर मौजूद नहीं है
ऐसे APK file को डाउनलोड करने से पहले उस website के बारे में research जरूर करें उसी के बाद इन फाइल को download करें क्योंकि ऐसे APK file को डाउनलोड करना निजी जानकारी के लिए खतरा हो सकता है
Conclusion
तो हमने इस लेख में जाना live IPL Kaise dekan इस विषय के बारे में मुझे पूरी उम्मीद है आपको live IPL match Kaise Dekhen इसका जवाब मिल चुका होगा यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और social media sites जैसे Facebook Twitter Instagram WhatsApp आदि पर भी शेयर जरूर करें और यदि आपकी अभी कुछ सवाल या सुझाव है जो आप हमसे साझा करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर देंगे आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद नमस्कार दोस्तों