तो यदि आपको भी इस विषय की ज्यादा जानकारी नहीं है पर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो यह लेख आपको इसी विषय के बारे मे जानकारी देता है जिसे पढ़कर आपके मन में इस विषय को लेकर जितने भी Doubts होंगें पूरी तरह clear हो जाएंगें तो इस विषय पर जानकारी के लिए आप हमारे साथ आजके इस अंक मे बने रहें
Backlink किसी भी ब्लॉग या वेबसाईट का बहुत बड़ा Ranking factor माना जाता हैं और महत्त्वपूर्ण भी| लेकिन जिन bloggers नें recent में अपना blog create करा है तो उन लोगों के लिए इस विषय को समझना थोडा difficult होता है इसलिए blogging में उन्हे अपने ब्लोग को search ranking तक लाने में अधिक वक्त लग जाता है
किसी भी ब्लोगर को एक successful blogger बनने के लिए ब्लोगिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में सीखते रहना चाहिए और लगभग सभी ब्लोगर्स इन rules को follow करता ही हैं अपने blogging journey में कुछ नया करने के लिए
पर कुछ ऐसे subject हैं जिनके बारे में समझाना blogging के starting वाले दिनों थोडा मुश्किल होता है और वह विषय है SEO का|
और यह एक ऐसा subject है जिसे ब्लोगिंग का rules भी कहा जाता है और secret भी आप SEO का अपने blog में इस्तेमाल करके कम से कम समय में अधिक लोगों में अपनी पहचान बना सकते हैं और अपने knowledge को share भी
अब जब कोई बात करे SEO की तो इसी का सबसे बड़ा अंग कहा जानें वाला विषय निकल कर आता है backlink का और शुरूआती दिनों में backlink के बारे में समझाना बहुत ही मुश्किल होता है इसी लिए आज मै आपको इसी के बारे में detail में बताने वाला हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस लेख से बैकलिंक के बारे में सही से जान पायेंगे और backlink kya hai तथा high quality backlink Kaise banaye के बारे में सीख पाएंगे तो चलिए शुरू करतें हैं
और आपने वहां backlink भी बनाया हुआ है तो Wikipedia पर आनें वाले ट्रैफिक को आप उस link के जरिये सीधे अपने website पर ला सकते हैं तो किसी दूसरे website पर आने वाले traffic को एक link के माध्यम से अपने वेबसाइट पर लाना ही backlink कहलाता हैं
और इससे आपके वेबसाइट का ट्रैफिक increase होता है और आपका वेबसाइट search engine में ऊपर लिखने लगता जिससे आपके website की domain authority बढने लगता है
अगर हम इसे सरल शब्दों में समझें तो backlink एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम किसी बडे वेबसाइट पर आने वाले traffic को आप अपने website पर ला सकते हैं
तो अबतक के बातों से आपने backlink kya hai इसके बारे में समझ लिया होगा पर इसे और भी detail में समझने के लिए आपको इसके महत्वपूर्ण terms को समझना होगा जिनके बारे में समझाना जरूरी है तो हम सबसे पहले आपको backlink बनाने के terms के बारे में बता दें जो कुछ इस प्रकार हैं
जब कोई भी एक website यानी web page आपके किसी article या आपके website के homepage से link के माध्यम से जुड़ा हुआ होता है तब यह link किसी दूसरे website से उभर कर आपके wap page पर land करता है तो इसे link juice कहतें हैं जिसे link juice pass करता है यह link juice आपके article की ranking को बढाने में help करता है और इससे आपकी domain authority भी बढती है पर यदि आप नही चाहते की link pass हो तो इसे रोकने के लिए nofollow tag का प्रयोग करके इसे pass होने से रोका जा सकता है
high quality backlinks यह उन popular या quality website से आती हैं जिनका DA, PA यानी domain authority अच्छा होता है जिन्हे high quality backlink कहते हैं popular या quality website से मेरा तात्पर्य है जिन website का Google मे अधिक value है इस तरह की website से जब आपको backlink मिलता है तो इससे आपके वेबसाइट को उच्च ranking प्राप्त होता है
low quality links उन्हे कहते हैं जो किसी spam site, automatad sites, गलत sites या porn sites से आपके website पर आ रही होती हैं इस तरह के site से आने वाले links हमारे web page के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं और इसका बहुत बुरा असर website पर पड़ता है इसलिए हमेशा backlinks उन्ही साइट पर बनाएं जो quality website हो तथा legal हो इसके साथ साथ उन वेबसाइट का domain authority जरूर check कर लें
internal links ऐसे link होते हैं जिन्हे हम अपने website के related article या homepage को एक दूसरे article के साथ जोड देते हैं और ऐसा करने हमारे जितने भी post होते हैं एक पोस्ट के Google search में rank होने से सभी आसानी से rank हो जाते हैं इसके साथ साथ ऐसा करना on page SEO के लिए अवश्य होता है और जब हम अपने website के किसी post या article को अपने ही web page के किसी दूसरे पोस्ट से link करते हैं तो इसे ही internal links कहते हैं वहीं ऐसा करके आप अपने readers को एक ही जगह से उन तमाम post पर redirect कर सकते हैं जिनका link आप उस पोस्ट पर देते हैं इस तरह से visitors आपके website पर अधिक समय बिताते हैं क्योकि इससे उन्हे आपके सभी article पर एक ही जगह से जानें का रास्ता मिलता है
ऐसे text जिनको hyperlinks के लिए इस्तेमाल किया जाता हो उसे anchor text कहते हैं एंकर टेक्सट में आप अपने particular keywords का प्रयोग करके backlinks बनाते हैं और इस तरीके से बनाये गये backlinks को एक बेहतर तरीका माना जाता है और यह बहुत अच्छा कारगर भी होता है इसलिए आप जब भी backlinks बनायें anchor text का प्रयोग जरूर करें इससे keywords भी जल्दी rank करता है|
बात करें Backlinks के प्रकारों की तो ये मुख्य दो प्रकार के होते हैं और इन दोनों का ही किसी भी website के लिए search ranking मे बराबर का महत्त्व होता है और ये कुछ इस प्रकार है
इस तरह के Do follow backlinks किसी भी site ranking को search engine result page मे top position दिलाने में help करतें हैं और इससे आपके website में domain authority में सुधार होता है इसलिए ये कहा जा सकता do follow links किसी blog website के लिए फायदेमंद है वहीं इसे समझने के लिए कुछ इस प्रकार लिखा जाएगा
मैं यहाँ पर आपको इन दोनों में अंतर को समझाते हुए आपके इस doubt को भी clear कर दू की इन दोनों मे क्या क्या difference है तो
- Do follow backlinks– इसका मतलब यह बिलकुल साफ है कि जितना आपके पास do follow links होंगे उतना ही आपका search engine में बोलबाला होगा आप उतने ही अधिक ऊपर दिखाए जाएंगे क्योकि आपके सर पर बडी बडी websites का हाथ होगा यह proof करनें के लिए की इसपर traffic हम देते हैं और हमारे visitors इस पर trust करतें हैं इसलिए आपकी पहचान उन बडी बडी website होगी
- Nofollow backlinks– इससे आपकी पहचान तो होगी लेकिन value उतना नहीं होगा जितना की do follow backlinks वाले वेबसाइट का और ना ही search engine आपकी website को जल्दी रैंक पर दिखाएगा क्योकि आपका identity अभी किसी से नही है और इन दोनों में यही फर्क आपके पास जितना अधिक do follow backlinks होंगे उतना ही जल्दी आप फेमस होगें और आपका वेबसाइट सर्च इंजन में ऊपर ही दिखाई देगा
Quality Backlinks बनाने के लिए important जानकारी
तो अबतक की जानकारी से आपने backlinks क्या है ये कैसे काम करते हैं इनके बारे मे बहुत कुछ जानकारी जुटा लिया होगा यदि आप इनके बारे मे अच्छे से समझ लिया है तो अब हम High Quality Backlink कैसे बनाते हैं इसके बारे में जान लेते हैं
हम backlinks बनाएं उससे पहले आपको कुछ बातों का भी जानकारी होनी चाहिए जो बहुत महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि High Quality Backlink बनाना इतना आसान भी नहीं है और ना ही आपको सभी जगह से उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक मिलता है इसलिए जब भी आप do follow backlinks बनाए या Nofollow पर आपको यह जरूर पता होनी चाहिए आप जिस भी website से Quality Backlink बना रहें है उस site का DA, PA यानि domain authority और page authority अच्छा होना चाहिए
किसी भी वेबसाईट का DA, PA पता करने के लिए आप
Ahrefs backlink checker tool का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिलकुल फ्री है इसके अलावा हमने नीचे भी कुछ backlinks checker tools के बारे मे बात रखा है जिनका भी इस्तेमाल आप बैकलिंक चेक करने के लिए कर सकते हैं
Backlinks create करते समय यह भी ध्यान दे एक ही दिन में अधिक बैकलिंक create करना Google नजरों में spamming कहलाता है इसलिए एक दिन में सिर्फ एक या दो backlinks ही बनायें और यह हर दो या तीन दिन में बनाते रहें
आप बैकलिंक कइ तरीकों से बना सकते हैं लेकिन गलत तरीकों का बिलकुल भी इस्तेमाल ना करे इससे कोई भी फायदा नहीं होगा बल्कि इसका बुरा प्रभाव आपके site पर होगा इसलिए सही तरीके का ही इस्तेमाल करें मैं यहाँ आपको दुबारा यही कहना चाहूँगा कि backlink बनाने से पहले उस वेबसाइट का domain authority जरूर check कर लें
आप मे से अधिकतर लोग इसी गलती की वजह से अपने site को rank नही करा पाते और उन्हे blogging करना टाइम पास करने जैसा लगने लगता है
Backlink Kaise Banaye In Hindi बैकलिंक बनाने के 12 चरण
तो अब हम Quality Backlink बनाना सीख लेते हैं जिसके लिए आपको इन बातों को follow करना होगा जिन्हे हमने 12 तरीकों से समझाया है जो इस प्रकार हैं
1# Guest Blogging या Guest post
High Quality Backlink बनाने का यह सबसे उम्दा तरीका माना जाता है और जो शुरुआती दिनों से ही चलन में रहा है आप Guest post लिखकर High Authority Site से Quality Backlink पा सकते हैं| इस तरह guest blogging से हमें Do Follow Backlinks प्राप्त होते हैं जो किसी भी blog site की authority एवं traffic बढाने में सहायक होते हैं
Guest blogging करने के लिए सबसे पहले आपको अपने topic से related website ढूंढना होगा जिनका डोमेन अथॉरिटी अधिक हो इसके साथ-साथ वह साइट guest blogging करने का अवसर देतीं हो या स्वीकार करती हो जिसके लिए आप चाहें तो साइट के owner से contact कर सकते हैं या यह सुविधा उस blog पर already दिया रहता है
जब आप उस blog पर guest post लिखते हैं तो post में आप अपने website का link या उस popular post का लिंक जरूर दे क्योकि इसी से आपको backlink प्राप्त होगा और जब आपके लिखे पोस्ट को उस site के owner द्वारा चेक किया जाएगा और उसे आपका पोस्ट पसंद आने पर अपनें Site पर प्रकाशित करेगा
तब इस तरह आपके और उस website के बीच एक link बनता है और यह लिंक do follow tag के साथ होता है जिसे dofollow backlink कहते हैं
तो जब आप किसी high authorities website से do follow backlinks प्राप्त करते हैं तब इससे आपके साइट की domain authority और traffic दोनों बढने के अधिक आसार होते हैं
गेस्ट पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको थोडी research की आवश्यकता होगी जिसके लिए आप Google की help ले सकते हैं guest post site ढूंढने के लिए आप अपने topic related कीवर्ड Google search में type करें और साथ में guest post या guest blogging टाइप करें
जब आप यह टाइप करके सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे result मिल जातें हैं इनमें से आप जिस भी site का domain authority high हो उसपर जाकर guest blogging कर सकते हैं और high quality backlinks प्राप्त कर सकते हैं
Quality Backlink Kaise Banaye अगला चरण
2# social media marketing
इन दिनों में सोशल मीडिया ने business, product, या website promotion में लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है बस उसके लिए आप इन social media Site जैसे Facebook, twitter, linkedin, instagram, Pinterest, आदि मे सक्रिय रहकर अपने website का promotion कर सकते हैं और इनसे quality backlinks भी पा सकते हैं
जिसके लिए आपको इन साइट्स पर अपने नाम का या वेबसाईट के नाम का page बनाना होगा और अपने प्रोफाइल पर वेबसाईट का लिंक दे देना होगा इससे आपके साइट को do follow backlinks प्राप्त होंगे इसके आलवा आप इनमे अपने हर blog post को शेयर भी करें ऐसा करने से आपके साइट का ट्राफिक बढ़ेगा और backlinks भी बढ़ेंगे जिससे आपका site search ranking मे भी जल्दी ऊपर होगी
इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले इन सोशल मीडिया साइट की नियानों के बारे में भी जरूर समझ लें अन्यथा आपको ब्लॉक भी किया जा सकता है और यह हर सोशल साइट की अलग अलग नीतियाँ होती हैं जिन्हे ये खुद तय करतीं हैं इसलिए इनका विशेष ध्यान रखें तो अगर आप इस तरीके से इन social media Sites का इस्तेमाल अपने website मे backlinks बनाने में करते हैं तो निश्चित ही आपको फायदा होगा और इन वेबसाईट की domain authority भी बहुत हाई रहता जिससे आपको high quality backlinks प्राप्त होते हैं जिनकी बहुत Value रहती है तो आपको अच्छी गुणवत्ता के बैकलिंक बनाने के लिए social media marketing का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
High Quality Backlink कैसे बनाएं Next step
3# Blog Commenting
यह backlinks बनाने का एक अच्छा तरीका है हालकी Blog Commenting से आपको dofollow backlink प्राप्त नहीं होते बल्कि Nofollow backlink मिलते हैं जो आपके ब्लॉग को Natural बनाए मे सहायक होते हैं और उतने ही जरूरी भी
तो इसलिए आपको Blog Commenting करते रहना चाहिए और इस तरह के बैकलिंक ट्राफिक को बढ़ाने मे सहायक होते हैं हलाकी ऐसा बिलकुल नहीं है की ब्लॉग कॉमेटिंग से सिर्फ आपको Nofollow backlink ही मिले कई बार dofollow backlink भी दिया जाता है यह उस साइट के domain authority पर भी डिपेंड करता है
ब्लॉग commnting के लिए सबसे पहले आपको अपने टॉपिक से मिलते जुलते blog articale ढूँढने होंगे और उस पोस्ट पर दिए गए comment section पर टॉपिक से जुड़ी अपनी टिप्पणी लिखनी होगी कमेन्ट करने के दौरान यह जरूर ध्यान दें दिए गए बॉक्स पर सिर्फ वही लिखें जो मांगा जा रहा है मेरा कहने का तात्पर्य यह है की E-mail box पर सिर्फ अपना ईमेल दर्ज करें नाम वाले बॉक्स पर अपना नाम और comment box पर सिर्फ कमेन्ट
और इस तरह से जब आप कमेन्ट करते हैं तो उस ब्लॉग के मालिक द्वारा आपको एक Nofollow backlink दिया जाता है
4# join forum site
High quality backlinks बनाने में form site भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिनकी मदद से आप क्वालिटी बैकलिंक पा सकते हैं इस तरह की site से मिलने वाले लिंक dofollow backlink होते हैं जिनकी अधिक वैल्यू होती है
फोरम साइड से बैकलिंक बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट से संबंधित form site को join करें और अपने profile में अपने website का URL जोड़ें
इसके साथ-साथ आप form site पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर लिखें और उत्तर लिखते समय उस पोस्ट में अपने site या फिर उस पोस्ट का link डाल सकते हैं जिसमें पूछे गए प्रश्न से संबंधित आपने अपने वेबसाइट पर पोस्ट लिखा है इसके अलावा प्रश्न पूछ कर भी लिंक दे सकते है
इस तरह से आप अपनी साइड के लिए form site से हाई क्वालिटी डू फॉलो बैकलिंक्स बना सकते हैं यदि आप हर रोज 20 से 25 मिनट्स फोरम साइट पर देते हैं तो अपनी साइट के लिए कम समय में अधिक dofollow backlink बना सकते हैं और इस तरह आप 10 से 15 परसेंट तक अपने ट्राफिक में इजाफा कर सकते हैं
Backlink Kaise Banaye का पंचवा चरण
5# Question answer site ज्वाइन करें
Question answer site आजकल social media के बाद सबसे ज्यादा high quality backlinks बनाने के लिए उचित और अच्छा तरीका माना जाता है जहां पर हर रोज लाखों question answer पूछे जाते हैं जिसमें आप भी participate कर सकते हैं जिसके लिए आपको इन साइट पर registered करना होगा
और registered करने के बाद आप भी question पूछ सकते हैं और answer भी दे सकतें है तथा उस आंसर में अपनी वेबसाइट का लिंक या पेज का लिंक देकर क्वालिटी बैकलिंक्स प्राप्त कर सकते हैं और ट्राफिक भी ले सकते हैं
वैसे तो आजकल इंटरनेट पर बहुत सी क्वेश्चन आंसर साइट मौजूद है पर मैं आपको यहां दो example दे रहा हूं जिसमें पहला है Quora और दूसरा Reddit आप इन्हें जरूर ज्वाइन करें और इनका डोमेन अथॉरिटी भी बहुत हाई है इन साइड से आपको दोनों प्रकार के बैकलिंक मिलते हैं आप अपनी प्रोफाइल में जाकर अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते हैं जिससे आपको डू फॉलो बैकलिंक प्राप्त होंगे वही जब आप किसी क्वेश्चन का आंसर करते हैं तो उसमें उस पोस्ट का लिंक दे जिस प्रश्न से संबंधित आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखा गया है इससे आपको नो फॉलो बैकलिंक्स प्राप्त होगी
ध्यान रहे इन साइट्स को ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही लिंक ना दे जब आप इन पर कुछ समय बिता चुके होते हैं तब आपको इनमें अपना लिंक को जोड़ना चाहिए अन्यथा आपको यह साइट्स ब्लॉक भी कर सकती हैं
6# Directories Submission
हालांकि अब डायरेक्टरी सबमिशन से आपको उतना फायदा नहीं होगा लेकिन फिर भी आपको उन डायरेक्टरी सबमिशन पर अपने साइट का लिंक जरूर ऐड करना चाहिए जो हाई क्वालिटी सबमिशन साइट्स हैं ऐसे डायरेक्टरी से आपको बहुत हद तक फायदा हो सकता है ध्यान रहे जिन साइड का क्वालिटी लो है उनमें अपना ब्लॉग लिंक बिल्कुल भी सबमिट ना करें क्योंकि लो क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने से आपके वेबसाइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर बढ़ता है जो आपके लिए सही नहीं है इससे आपके साइड की रैंकिंग डाउन होने लगती है इसलिए हाई क्वालिटी डायरेक्टरी सबमिशन साइट पर ही अपने साइट को सबमिट करें
7# Infographics
इंफोग्राफिक आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ाने और क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने के लिए एक अच्छा जरिया है और आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा देखने पर सक्रिय रहते हैं और अधिक पसंद भी करते हैं इसलिए आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे इंफोग्राफिक बनाकर साइट पर बैकलिंक्स पा सकते हैं और विजिटर भी बढ़ा सकते हैं
8# Broken link building तरीके का उपयोग करें
Backlinks बनाने के लिए आप इस तरीके का भी जरूर इस्तेमाल करें यह बहुत कारगर तरीका है इसके लिए आपको ब्रोकन लिंक रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट के ओनर से संपर्क करना होगा और उस ब्रोकन लिंग के लिए आप दूसरे वेबसाइटों की सलाह दे सकते है इससे आपके वेबसाइट पर बैकलिंक मिलने की संभावना अधिक रहती है
यदि आप किसी पेज का ब्रोकन लिंक जानना चाहते हैं तो अपने डेक्सटॉप में जाकर क्रोम ब्राउज़र पर चेक माय लिंग एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके पता कर सकते हैं
website के लिए High Quality Backlink Kaise Banaye नौमा चरण
9# Quality Content लिखें
किसी भी ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाने का यह सबसे पावरफुल तरीकों में से एक है आपको हमेशा क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना चाहिए जो अपने आप में हाई क्वालिटी बैकलिंक्स के बराबर माना जाता है और जब आप क्वालिटी कंटेंट लिखते हैं तथा इसे किसी रिलेटेड वेबसाइट पर अपना लिंक सबमिट करते हैं जहां से आपको जल्दी अप्रूवल मिलने के चांस हो जाते हैं| आप बेहतर कंटेंट लिखने के लिए सबसे पहले अपने टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड रिसर्च और उस कीवर्ड को गूगल में सर्च करें दिखाए गए रिजल्ट में से टॉप 5 के आर्टिकल पढ़ें और उनसे बेहतर लिखने का प्रयास करें ऐसा करने से बहुत जल्द आप सर्च रैंकिंग में ऊपर रैंक कर सकते हैं
10# internal links
अपने साईट पर मौजूद उन तमाम एक ही category के pages को एक दूसरे से link करना internal link कहलाता है जो आपके सभी pages को आपस में जोड़ने का काम करता है internal link आपके site ranking और page view को increase करने में सहायक होता है इसके साथ साथ यह आपके website के Bounce rate को भी कम करता है जो आपके साइट के लिए अच्छा signal है
आप उचित तरीके से internal linking करके पाठकों को एक ही page से उन तमाम pages पर पहुंचा सकते हैं जो एक ही category के लिए लिखे गये हैं
इस प्रकार से internal link किये गये वेबसाइट को Google भी अधिक महत्व देता है क्योकि ऐसा करके वेबसाइट को अधिक useful बनाया जा सकता है और Google crawler को भी index करने मे आसानी होती है इसके साथ-साथ आपके जो पुराने post होते उन्हे भी views मिलने लगते हैं
11# अपने competitors को follow करें
यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस है तो यह बहुत जरूरी है कि आपको अपने प्रतियोगी के गतिविधियों जैसे लिंक बिल्डिंग कंटेंट मार्केटिंग आदि पर नज़र रखना चाहिए क्योंकि इससे आपको यह पता लग जाता है कि उन्होंने अपना हाई क्वालिटी बैंक लिंक कहां से बनाएं हैं और अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए किन-किन strategies को अपनाता है
यह पता हो जाने से आपको अपनी वेबसाइट को रैंक कराने में आसानी होती है और आठका प्रतियोगी और कहां से कैसे बैंक लिंक बनाते हैं उसी तरीके से आप भी बैकलिंक बना सकते हैं
इसके अलावा आप उनके ईमेल न्यूज़लेटर की सदस्यता जरूर लें और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते रहें
12# create YouTube channel
YouTube से do follow backlinks बनाना बहुत आसान है बात करें YouTube की domain authority की तो इसका Alexa ranking 2 है और यह high PR site मानी जाती है यदि आपको किसी भी high PR site से बैकलिंक प्राप्त हो तो आपके वेबसाइट की domain authority और website ranking बहुत तेजी से बढती है इसलिए आपका यूट्यूब चैनल जरूर होना चाहिए YouTube में अपने website को जोड़ने के लिए इन steps को अपनाएं
- अपने YouTube channel में login करें
- अब My channel पर क्लिक करें
- About में जायें
- Link area में अपने का link add करें
- अब save पर click करें
High PR backlink create करने के कुछ अच्छी sites
1). WordPress.com
WordPress.com एक high domain authority Site है जहां से आप do follow backlinks बना सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको इस पर account बनाना होगा और अकाउंट बनाना बहुत आसान है आप जिस तरह blogger.com पर अकाउंट बनाते हैं ठीक इसी प्रकार इसपर भी अकाउंट बना सकते हैं
उसके बाद यहाँ आपको content published करना होगा जैसे ब्लॉगर पर करते हैं और जब आप पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट मे अपने website का link दे सकते हैं और इस तरह से आप अपने लिए do follow backlinks बना सकते हैं
2). Blogger.com
इसका भी प्रोसेस ठीक WordPress.com की तरह है आप अपने लिए अलग अलग ब्लॉग बना कर डू फॉलो बैकलिंक बना सकते हैं
3). Medium.com
4). Tumblr.com
इन चारों sites पर आपको ब्लॉगर मे जिस तरह से काम किया जाता है ठीक इसी प्रकार articale पब्लिश करनी होगी और पोस्ट मे अपने वेबसाईट का लिंक देना होगा इससे आप High quality backlinks प्राप्त कर सकते हैं
5). Mozilla.org
High quality backlinks बनाने के लिए Firefox website भी एक सबसे अच्छी जगहों मे से एक है जहां से आप क्वालिटी बैकलिंक ले सकते हैं उसके लिए सबसे पहले आपके पास Firefox का अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट बनाना बहुत आसान है उसके लिए आपको एक Gmail account की जरूरत होगी जब आपका अकाउंट इसमे बन जाता हैं तब आपको अपने Firefox अकाउंट पर जाना होगा और “Edit Profile” पर जाएँ अब अपने ब्लॉग का description और blog का URL Add करें और फिर “Update Account” पर क्लिक करें इस प्रकार आपको एक quality backlinks प्राप्त होगा
6). Amazon
ये सभी high PR sites मानी जाती हैं जिनका domain authority बहुत हाई है और यदि आपको इन websites से do follow backlinks प्राप्त होते हैं तो आपके साइट की डोमेन अथोरटी बहुत तेजी बढ़ेगा और वेबसाईट रैंकिंग भी Amazon.com से बैकलिंक पाने के लिए सबसे पहले आपका इसपर अकाउंट होना चाहिए और आजके समय मे लगभग सभी के पास अमेज़न का एक अकाउंट होता ही हैं
तो जब आपका अकाउंट इस पर बन जाता है तो आप अपने खाते मे लॉगिन करें अब यंहा आपको Account & Lists का एक option दिखाई दे रहा होगा इस पर जाते ही आपके सामने बहुत सारे option निकल जाते हैं यंहा आपको Your Account पर क्लिक करना है अब आप एक दूसरे पेज पर पँहुच चुके हैं इस पेज को स्क्रॉल करें Ordering and shopping preferences वाले सेक्सन में Profile दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
क्लिक करते ही अब आप अपने प्रोफाइल पेज पर पँहुच जाते हैं जहां आपको एक ऑप्शन दिखया जा रहा होगा Edit Your Profile का इस पर क्लिक करें अब आप पुनः दूसरे पेज पर होंगे| अब आप पेज को स्क्रॉल करें यंहा आपको वो तमाम सोशल मिडिआ लिंक Add करने का ऑप्शन मिल जाता हैं इसके अलावा वेबसाईट लिंक ऐड करने का भी ऑप्शन दिया होगा जहां आप अपने वेबसाईट का लिंक ऐड करें और सबसे नीचे दिए गए Save पर क्लिक करे अब आपका वेबसाईट Amazon पर सफलता पूर्वक जुड़ चुका है
High Quality Backlink बनाने के क्या क्या फायदे हैं
मुझे पूरा यकीन है आपने ऊपर बताई गई जानकारी से Backlinks Kya hai और High Quality Backlinks Kaise Banaye इसके बारे में अच्छे से समझ लिया होगा तो अब यंहा पर आपको यह भी जान लेना चाहिए की हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने के क्या क्या फायदे हैं
यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस हैं और इससे अपने लाइफ मे बदलाव लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्राफिक का आना बहुत जरूरी हैं क्योंकि एक ऑर्गेनिक ट्राफिक ही है जो आपको सफलता दिला सकता है और ऑर्गेनिक ट्राफिक लाने लिए आपके साइट पर High Quality Backlinks होना| और हमने आपको बताया की आप कैसे हाई क्वालिटी बैकलिंक बना सकते हैं
आपके वेबसाईट पर High Quality Backlinks होने से आपको बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और वह बदलाव होगा आपके साइट पर ट्राफिक का और तेजी से Google search मे रैंक होने का और यही एक ब्लॉग को सफल बनाता है आइए अब हम इसके फायदे के बारे मे जान लेते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं
1. Google search आपके साइट को Fast Index और जल्दी Crawl कर पाता है
आप चाहे जितना भी Quality Content लिखें पर यदि आप Backlinks नहीं बनाते हैं तो इससे आपके ब्लॉग या कंटेन्ट को Google search में Index होने में बहुत अधिक समय लग सकता है लेकिन वहीं आपके साइट पर Quality Backlinks अधिक हैं तो आपका कंटेन्ट बहुत तेजी से सर्च मे Index हो जाता है इसके साथ साथ आपके ब्लॉग पर Backlinks होने पर आपके कंटेन्ट को बेहतर तरीके से समझ जा सकता
यानि आप blogging के बारे में लिख रहें हैं और जब आप उसमे ब्लॉगिंग से जुड़ी link add करते हैं तो search engine को यह पता लग जाता है की आपने ब्लॉगिंग के विषय पर इस पोस्ट को लिखा है इसलिए भी बैकलिंक आवश्यक होते हैं
2. Search ranking मे सुधार करता है
Backlinks आपके साइट की सर्च रैंकिंग को बेहतर करतें हैं जिससे आपका ब्लॉग सर्च इंजन मे बेहतर प्रदर्शन करता है यदि आपके blog site पर High authority site से dofollow backlink प्राप्त करता है तो इससे कोई भी सर्च इंजन आपके साइट को सबसे ऊपर दिखाता है
3. Referral Traffic को Boost करने में मदद करता है
backlinks आपके साइट की Referral Traffic को Boost करने में मदद करता है रेफरल ट्राफिक उसे कहते हैं जो सर्च इंजन से ना आकर किसी अन्य दूसरे blog link से आता है उसे Referral Traffic कहते हैं इस तरह से आपके ब्लॉग में आने वाला ट्राफिक targeted होता है जो आपके ब्लॉग के Bounce rate को कम करने मे सहायक होते हैं
4. Other Website के साथ Relationship को बनाने मे मदद करता है
backlinks एक तरह से Relationship को बनाने का भी सबसे अच्छा कारक माना जाता है जब आप किसी दूसरे website का link अपने site पर add करते हैं तो इससे ये भी हो सकता की आप जिस साइट का लिंक ऐड कर रहें है उस वेबसाईट का मालिक भी पलट कर आपको भी backlinks दे दे
5. Promotion का भी काम करते हैं
blog promotion के रूप मे भी आप backlinks का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपका कोई और दूसरा ब्लॉग है या आपके किसी दोस्त का ब्लॉग जो fashion पर आधारित है और आप उस ब्लॉग का link देकर अपने विजिटर को उसके बारे मे परिचय कराते हैं ताकि वो उस ब्लॉग पर भी विजिट करें तो यह प्रमोसन कहलाता है तो जब आप High Quality Backlinks बनाते हैं तो इस तरह से हमें फायदा होता है
अपने website का backlinks चेक कैसे करें
तो इस जानकारी के बाद अब आपके मन में यह बात भी जरूर होगी की आपने जितने भी Backlinks बनाएं हैं और कहां कहां से बनाएं हैं उन्हें कैसे पता करें तो अब हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फ्री बैकलिंक चेकर टूल जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं की आपके साइट पर कितने बैकलिंक हैं और आपने कहाँ से बनाये है इन सबके बारे में जान पाएंगे
मै अपको इन टूल के बारे में बताऊँ उससे पहले यह जानना भी आपके लिए अवश्यक है की ये टूल आपको बैकलिंक को तभी दिखाएँगे जब आपके द्वारा बनाए गए बैक लिंक इंडेक्स हो चुके होंगे आप जो भी बैक लिंक बनाते है उन्हें 24 से 48 घंटे या कभी-कभी एक सप्ताह से लेकर एक महीने तक का भी वक्त लग सकता है Google के Crawler को उन साइटों तक पहुंचने के लिए और ये Crawler जब उस वेबसाइट को आपके बैक लिंक बनाने के बाद दुबारा Crawl कर लेते हैं तब आपके द्वारा बनाए गए बैक लिंक इंडेक्स होते हैं और तब यह आपको दिखाई देते हैं
चलिए अब हम आपको बताते हैं उन बैक लिंक चेकर टूलस के बारे में वैसे तो सटीक जानकारी हमें सिर्फ पेड टूल ही बता पाते हैं लेकिन ये बहुत कॉस्टली होते हैं पर यदि हम एक जानकारी के लिए बैकलिकं चैक करना चाहते हैं तो फ्री टूल का इस्तेमाल करके भी अन्दाजा लगा सकते हैं जिसके लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारे टूल मौजूद हैं तो मैं आपको जितने टूल बता रहा हूँ ये सभी पूरी तरह फ्री हैं
1. Ahrefs backlinks checker
इस टूल की ज्यादातर सर्विसेज पेड होती हैं और बहुत महंगे भी लेकिन बैक लिंक चेक करने का सर्विस पूरी तरह फ्री हैं और इसका उपयोग बिलकुल फ्री में कर सकते हैं
जिसके लिए आपको इसकी ऑफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक ऊपर दिया गया है आप चाहें तो उस पर क्लिक करके भी इसकी साइट पर जा सकतें हैं और जब इस टूल पर आ जाते हैं तो सबसे पहले अपने वेबसाइट के यूआरएल को कापी करके दियें गये बाक्स में पेस्ट करना होगा और फिर केपचा कनफरम करके चैक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करे अब आपके सामने आपने कितना बैक लिंक बनाया है कहाँ से बनाया इन सबका विवरण इस पेज में देखने को मिल जाएगा
Moz- बैक लिंक चैक करनें के लिए सबसे बेहतर टूल है और यह फ्री नही है पर अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो एक दिन में कम से कम तीन बार इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद यह आपको खरीदने के लिए कहता है तो इसे फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दिन में तीन बार ही उपयोग करें
इसमें बैक लिंक चैक करनें के लिए आपको इनकी साइट पर जाना होगा और जब आप इसकी साइट पर आ जाते हैं ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे ऑप्शन में से Free SEO Tools अब आप अपने साइट का यूआरएल इस बाक्स पर पेस्ट करें और Analyze Domain पर क्लिक करें आपके सामने बैच लिंक का रिजल्ट निकलकर आ जाता है जंहा से आप बैक लिंक के बारे में देख सकते हैं
दुनिया के जाने माने डिजिटल मार्केटर नीलपटेल द्वारा डिवेलप किया गया यह टूल बैकलिंक चेक करने के साथ-साथ और SEO से जुड़ी और भी कई तरह के जानकारियों को देखने के लिए ऊक सही टूल जिसे आप हर रोज एक लिमिट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमे भी बैक लिंक चेक करने का प्रोसेस ऊपर बताएं टूल्स की तरह ही है
यह टूल पूरी तरह फ्री है जिसमें आप बैकलिंक चेक कर सकते हैं बैकलिंक चेक करने के लिए आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना और इन सभी टूल्स का लिंक हमनें दे रखा है तो आप इनपर क्लिक करके भी जा सकते हैं या आप गूगल में सीधा सर्च भी कर सकते हैं और जब आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाते हैं तो इसका भी प्रोसेस बताए गए अन्य टूल की तरह ही है
वहीं अगर आप अपने वेबसाइट का डू फालो एवं नो फोलो बैक लिंक अलग-अलग चैक करना चाहतें हैं और SEO से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए आप किसी बड़े पेड टूल को परचेज कर सकते हैं जिसके लिए आप Moz या Ahrefs इन दोनों में से किसी का चुनाव कर सकते हैं
निष्कर्ष
तो इस लेख से हमें यह सीखने को मिलता है की Backlink Kya hai और High Quality Backlinks Kaise Banaye के बारे में तो बैकलिकं गूगल सर्च का सबसे बड़ा रैंकिंग फैक्टर पर कई बार हाई क्वालिटी बैक लिंक बनाने मे हमे कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है इसलिए धैर्य रखें और निरंतर प्रयास करतें रहे निश्चित ही सफलता मिलेगी
मुझे उम्मीद है आपको इस जानकारी है बैक लिंक से जुड़ी इस विषय के बारे में सही और सटीक जानकारी मिली होगी यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पिंटरेस्ट आदि मे भी शेयर जरूर करें इसके अलावा यदि आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट सैक्सन में पूछ सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरूर देंगे अब आज के लिए बस इतना ही मिलेंगे जल्द एक नई जानकारी मे तबतक के लिए धन्यवाद| नमस्कार दोस्तों |
1 thought on “Backlink kya hai और High Quality Backlink Kaise Banaye”