what is ping, पिंग क्या है, ping test कैसे करें, और ping meaning in hindi कई ऐसे मोबाइल फोन, लैपटॉप यूजर है जिनके मन में ping क्या है यह जानने की इच्छा होगी वन्ही कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इसके बारे काफी कुछ जानकारी होगी पर कोई नहीं यदि आपने पिंग का नाम पहली बार सुना है या आपको इसके बारे में जानना है तो हम आपको पिंग के बारे में इस लेख के माध्यम से सबकुछ विस्तार से बताने वाले है ताकि आप जैसे और भी लोगों को जिन्हें ping क्या है, what is ping, ping test कैसे करें या ping meaning in hindi, ping का full form क्या होता है जैसे बातों का अब तक जानकारी नहीं है तो आप इस लेख को पढ़कर इसके बारे में सबकुछ जान पाएंगे सीख पाएंगे. ping देखा जाय तो वास्तव में एक ऐसा network utility tool है जो यह verify करता है की network data packet बिना त्रुटीयों ( Errors) के किसी पते (addresses) पर वितरित (Distribute) करने में सक्षम है या नहीं ping utility का Normaly Used नेटवर्क त्रुटियों (network Errors) को चेक करने में किया जाता है
ping का यह शोर्ट नाम है यदि हम इसके हिंदी अर्थ की बात करें तो इसका अर्थ होता है “ध्वनी का स्पंदन” जिसका इस्तेमाल करके हम कई चीजों का पता लगा सकते हैं For Example यदि हमें किसी website के server का ping के जरिये यह पता करना है की वह उस website से connect है या नहीं तो हम इसका पता ping request भेजकर लगा सकते हैं. वंही इसका पता हर computer, laptop, mobile phone, उपयोगकर्ता लगा सकता है की उनका system server से connect है या नहीं
अब हम जान लेते है ping का फुल फॉर्म क्या होता है तो ये है आपके इस question का answer (“pocket internet groper”) है इसकी शुरुआत 1983 में mike muuuss नाम के वैज्ञानिक द्वारा किया गया था इन्होने इसका अविष्कार network के errors को ठीक करने के लिए किया था इसका इस्तेमाल किसी के वर्तमान को चेक करने में किया जाता है
हमें ping test करने के लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है पहला host की और दूसरा client की अब इसे ऐसे समझते हैं आपका computer client है और जो host network है उसे ping request भेजता है तो यदि इस समय host, network से कनेक्ट है तो client को यानि आपके computer को जवाब (response) देता है अब इस दौरान request और response आने के बीच में जो वक्त लगता है इस समय को ping collect करता है
ping test के इस्तेमाल से हमें यह पता लगता है की हमारा computer client, host server या अन्य किसी दूसरे उपकरण से communication कर रहा है या नहीं कहने का इस वक्त आपक सिस्टम आप जिस website पर है उससे जुड़ा है या नहीं
Ping meaning in hindi पिंग क्या है?
पिंग tool किसी client या host के बीच में लगने वाले समय का पता लगाने के लिए ज्यादातर internet control message protocol यानि (ICMP) का इस्तेमाल करते है जिसके द्वारा client यानि आपका computer उस host network को ping request भेजता है उसके बाद host यानी आपका network एक निश्चित समय में response देता है तो इस पिंग टूल की मदद से इन दोनों के बीच में जुड़ने का जो भी समय लगता है उसे यह टूल माप लेता है और इससे server की internet speed और bandwidth को भी आसानी से जाना जा सकता हैं
ping kaise काम करता है
हम अपने device के नेटवर्क को पिंग कैसे करें How To Ping Networked Devices
IP Address की मदद से कंप्यूटर को पिंग कैसे करें
- Ping 192.168.1.1
अब वंही किसी website का ping test करने के लिए सिंन्टेलक्स कुछ इस प्रकार होगा
- Ping Google.com या growthsnp.com
How to read a ping test
Ping रिजल्ट के परिणामों की व्याख्या
Reply from: Microsoft Windows में एड्रेस पर ping command ,डिफाल्ट रूप से चार मेसेज की एक सिरिज भेजता है जो प्रोग्राम का यह output हर एक प्राप्त message का response होता है और जो target computer से आता है
bytes: डिफ़ॉल्ट रूप से प्रत्येक ping request, 32-बाटइ साइज़ का होता है
Time: ping request भेजने और response प्राप्त करने में लगने वाले समय को (मिलीसेकंड) में मापा जाता है
TTL (Time-to-Live): 1 और 128 की वैल्यू , TTL target तक पंहुचने से पहले ping message जितने भी अलग अलग नेटवर्क से गुजरता है यह उसका काउंट है
पिंग कमांड सिंटेक्स ping command syntex in hindi
यह target तब तक ping करता है जबतक की आप इसे Ctrl-C प्रेस करके स्टॉप नहीं करते हैं
-n
यह option ICMP भेजने के लिए, इको रिक्वेस्ट को 1 से 4294967295 तक सेट करता है यदि आप -n का इस्तेमाल नहीं करते तो default रूप से 4 request भेजे जाते हैं
-l
इस आप्शन का इस्तेमाल इको रिक्वेस्ट की साइज़,जो की बाइट्स में होती है जो 32 से 65,527 बाइट सेट करने के लिए है| यदि आप -l का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ping command डिफ़ॉल्ट रूप से 32-बाइट का इको request ही भेजेगा
-a
यह पिंग कमांड आप्शन यदि संभव हो तो target IP Address के hostname को resolve करने में करेगा
ping of Death क्या है ?
तो हमने सीखा ping क्या है, ping test कैसे करें, ping meaning in hindi के विषय पर हमें उम्मीद है जानकारी आपको हेल्फुल लगी होगी यदि जानकारी पसंद आई हो तो हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्रइब जरुर कर ले इससे आप हमारे आने वाले नए जानकारियों का अपडेट पा सकते हैं साथ ही आप अपनी प्रतिक्रिया भी हम तक जरुर साझा करें की आपको हमारे द्वारा दिए जाने वाले जानकारी कैसे लगते हैं तथा आप और किन विषयों पर पढना चाहते हैं इनके बारे में भी बताएं
और हाँ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना बिलकुल भी मत भूलियेगा हो सके तो social media पर तो जरुर शेयर करें नमस्कार दोस्तों