क्या आप भी IP address क्या है जानना चाहते हैं और हम अपना IP address my कैसे पता करें या फिर किसी का IP address कैसे जाने इन सावालों का जवाब चाहते हैं
तो आइये हम इस लेख के जरिये आपके इन सावालों पर जावाब देते हैं और आपको इनके बारे में विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश करते हैं
IP address यानी internet protocol address यह एक logical numeric address होता है इसे कई लोग IP number या internet address भी कहते हैं
यह एक तरह का link होता है और इसी लिंक के जरिये ही हमारा Device इंटरनेट से connect हो पाता है तथा किसी दुसरे Devices के साथ communicate कर पाता है
IP address देखा जाय तो एक तरह से हमारा contact address की तरह ही काम करता है जो internet के जरिए किसी भी जानकारी information को एक दूसरे के साथ exchange करता है
अब अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो IP address इंटरनेट से connect होने का एक आसान तरीका है और इसी लिए इसे internet का password कहा जाता है आइये अब हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं
![]() |
IP address क्या है और कैसे पता करें| IP address my in Hindi |
IP address क्या है what is IP address जानें हिंदी में
आई पी एड्रेस का पूरा नाम होता है internet protocol address जो इंटरनेट पर हमाारी पहचान को दर्शाता है यह एक तरह से logical numberice address होता है जो कुछ इस तरह दिखाई देता है
151.101.65.121 इस IP address के होंने यह एक system को allow करता है किसी दूसरे devices के साथ communicate करने लिए किसी भी IP आधारित network जैसे internet या इंटरनेट चलित devices को
यह IP address हर devices के लिए अलग-अलग होता है जिससे की इनकी पहचान हो सके और ये सब आपस में communicate कर पायें आपस में connected रहें
फिलहाल IP address मुख्यतः दो format में available हैं जिन्हे नीचे दर्शाया गया है
. IPv4 (internet protocol version 4)
. IPv6 (internet protocol version 6)
IP address का इस्तेमाल क्यो होता है
For example जब कोई internet पर किसी वेबसाइट जैसे www.bloggingguruji.blogspot.com, ढूंढने की कोशिश करता हैं किसी browser में तब उस ब्राउजर के जरिए एक रिक्वेस्ट भेजी जाती है उस पेज को लोड करने के लिए DNS server को और DNS server उस hostname को ढूंढता है जो अभी उस ब्राउज़र में सर्च किया गया उसके इस आईपी एड्रेस (151.101.65.121) को पाने के लिए
बिना किसी IP address को जोड़े कोई भी कम्पूटर या मोबाइल फोन कुछ भी नहीं दहुंध सकता क्योकि उसे कुछ भी नहीं समझ आ सकता
IP address कितने प्रकार के होते हैं (types of IP address) और इनके कार्य क्या हैं
अगर आप आई पी एड्रेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके मन में यह भी जानने की उत्सुकता होगी की IP address कितने प्रकार के होते हैं types of IP address तो आइये हम एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं और बात करते हैं types of IP address पर
आई पी एड्रेस में भी कई प्रकार के होते हैं और इनके अलग अलग कार्य भी होते हैं पर ये सभी IP address बने होते हैं नम्बर और letters के तो आइये इन्हें भी देखते है
. Private IP address
. Public IP address
. Static IP address
. Dynamic IP address
अब आपको इनके Types के बारे में ज्ञात हो गया होगा लेकिन इन प्रत्येक IP address में भी दो प्रकार होते हैं जैसे IPv4 address और दूसरा IPv6 address जैसे की इनके बारे ऊपर भी जिक्र किया गया है
तो अब हम इन चार प्रकार के IP address के कार्यों पर नजर डालते हैं
Private IP address
प्राइवेट आई पी एड्रेस एक ऐसा address है जिसे network के inside में इस्तेमाल करते हैं और जिसे संभवतह आप अपने घर में इस्तेमाल करते हों इस प्रकार के IP address का इस्तेमाल आपके Devices को router या किसी अन्य Devices के साथ Communicate करने के लिए किया जाता है
इस प्राइवेट नेटवर्क को Private IP address के साथ अपने अनुसार मैन्युअली जोड़ा जाता है या ये भी हो सकता है आपके Devices या router के द्वारा automatically ही स्थापित किया जा सकता हो
उदाहरण के लिए आपके घर में कई computers है जिन्हें internet connection देने के लिए आप किसी router का इस्तेमाल करते हैं अब इस समय आपके राऊटर को एक सार्वजिक IP address मिलता है लेकिन आपके राऊटर से जुड़े उन तमाम Devices को DHCP Protocol के जरिये router द्वारा एक Private IP address उन सभी Devices दिया जाता है
Public IP address
यह पब्लिक आई पी एड्रेस एक ऐसा address होता है जिसे network के outside में इस्तेमाल किया जाता है जिसे ISP द्वारा assign किया जाता है और यह main address होता जिसे हर कोई अपने व्यापार में घर में ofice या तमाम कामो के लिए करते हैं और जो दुनिया भर के Networked Devices के साथ आपस में Communicate करने के लिए इस्तेमाल होता है और हम जिसे internet कहते हैं
यह दुनिया भर के उन सभी Devices को ISP तक पहुँच ने के लिए एक रास्ता मुह्हिया कराता है जिससे हम दुनिया भर के Websites और अन्य Devices के साथ आपस में डैरेक्ट Communicate कर पाते हैं वो भी अपने Devices से
अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है की ये दोनों Private IP address और Public IP address हैं ये Dynamic भी हो सकते हैं और Static भी क्योकि इनमे बदलाव भी किये जा सकते हैं या फिर नहीं भी
Static IP address
एक ऐसा IP Address जो किसी भी device में DHCP सक्रिय ना होने या suppotr ना करने की दशा में एक आई पी एड्रेस को manually assigned किया जाता है. और इस इस्तिथि में IP Address को static IP address कहता हैं.
Dynamic IP address
किसी Device में DHCP server के द्वारा assigned किया गया एक IP address जिसे Dynamic IP address कहते हैं
IP address my कैसे पता करें/how to find your IP address
यह IP address अलग अलग operating system और device के लिए अलग-अलग होता है हम यहाँ इनके बारे में विस्तार से बता रहें हैं
Windows– के लिए यदि आपका operating system विंडो है तो आप अपने device के IP address जानने के लिए Windows start menu पर click करे अब ran select करें या shortcut key इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए Windows + r, एक साथ press करे अब search box में CMD type करें then ok यहाँ, Prampt पर, “IP configure” type करें then enter दबााए आपको अपना IP address की पूरी जानकारी मिल जायेगीं
इसके अलावा आप internet browser पर भी अपना IP address पता कर सकते हैं उसके लिए किसी भी Browser मे search कीजिए IP address my या my IP address आपको अपना IP address दिखा दिया जाएगा यह method हर device पर apply होगा
Android– मोबाइल फोन में अपना IP address पता करने के लिए आप अपने Wi-Fi setting पर advanced setting की मदद से IP address पता कर सकते हैं या फिर Browser की मदद् ले सकते हैं
Conclusion
तो हमने इस लेख मे सीखा IP address क्या IP address के प्राकार इसका इस्तेमाल क्यो किया जाता है और हम अपना IP address कैसे पता कर सकते हैं के बारे में हमे उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूरपसंद आइ होगी यदि जानकारी पसंद आई तो हमें जरूर बताएं comment box मे और यदि हमारे इस लेख मे दिखावट में कहीं सुधार की जरूरत हो तो उसके बारे में भी बताएं धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों
2 thoughts on “IP address क्या है और कैसे पता करें| IP address my in Hindi”