Google Adwords kya hai, कैसे काम करता है Google ads account in Hindi, तथा google adwords account creation कैसे करें, आज का हमारा यह लेख इन्ही विषयों पर आधारित है जिसमें हम आपसे इनके बारे में विस्तार से चर्चा करनें वाले है
और इनसे जुड़े उन तमाम facts की जानकारी आप तक साझा करेंगे जिससे आप लोगों के knowledge में improvement होगी क्योकि आप इस पेज पर इन्ही questions के answer ढूंढने ही यहाँ तक आए हैं
और हमें पूरी उम्मीद है की आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से वो हर जानकारी को देने में हम कामयाब जरूर होगें तो आइये हम आगे बढ़ते हैं
ये तो हम सब जानते हैं Google एक मात्र दुनिया का ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसके हर product की बात ही कुछ खास और अलग है फिर चाहे वो search engine की हो या कोई दूसरा प्रोडक्ट हमें गूगल के सभी products reliable लगते हैं
और इनके बारे में जानने की हमें भी उतनी ही उत्सुकता रहती है और वो इस लिए क्योकि Google के जितने भी platform है वो सभी पूरी तरह free of cost जो होते हैं हाँ कुछ ऐसे काम है जिनको करने के लिए गूगल हमसे पैसे लेती है और आपको advance services मुहाईया कराती है
अब गूगल के इन उत्पादों के बारे में जानना हमारे लिए और भी ज्यादा जरूरी तब हो जाता है जब हम internet के इस world में कुछ सीखना चाहते हैं या अपने अनुभवों को internet पर साझा करना चाहतें हैं
और ऐसे में आप या तो एक blogger होंगे या फिर आप अपनें knowledge को बढाने के उद्देश्य से यहाँ तक आए हैं पर कोई बात नही आप जिस भी purpose से इस लेख को पढ़ रहें हैं आपको इस लेख में जरूर वही सीखने को मिलेगा जिस जानकारी की अबतक आपको तलास है
तो चलिए हम बिना देर किए जानकारी पर आगे बढते हैं और जानते Google AdWords kya hai और यह कैसे काम करता है तथा Google AdWords account creation कैसे करें इन विषयों पर बात कर लेते हैं
![]() |
Google adwords kya hai/ |
Google AdWords क्या है ? what is Google AdWords
गूगल एडवर्ड्स कैसे काम करता है, how does Google AdWords work
अब यदि हमें अपने ब्लोग या वेबसाइट को google के या दुनिया के किसी भी सर्च इंजन के पहले टॉप लिस्ट में दिखाना है तो इसके लिए एक ब्लॉगर के पास दो रास्ते हैं पहला रास्ता SEO यानी search engine optimisation इस तरीके को अपना कर हम अपने वेबसाइट को सर्च इंजन तक ला सकते हैं
जोकि एक long process होता है इसमें कुछ समय लग सकता है अब क्यों आप सब जानते हैं आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा कम्पटीशन हो गया है और यदि आप इस competition में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है जैसे अच्छा content लिखना baclinks बनाना और उसे सही से optimised करना ये सामिल होते हैं
तब जाकर आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप लिस्ट में दिखा सकते हैं पर इसमें आपको कुछ समय लग सकता है और यह तारिका बिलकुल फ्री होता है.
अब बात करते हैं दूसरे रास्ते के बारे में और वो रास्ता है Advertising का जंहा आप एक advertiser की मदद से अपने blog website को google में सबसे ऊपर दिखा सकते हैं और ये बिना ज्यादा SEO optimisation किये वो कैसे
अब यदि हमें अपने website को बिना SEO optimisation किये सर्च इंजन पर दिखाना है और जल्दी अपने वेबसाइट को रेंक करना है तो हम गूगल को पैसे देकर उसे टॉप रेंक में करा सकते हैं कैसे google Adwords काम करता है keyword basis पर यंहा हम जब भी गूगल को पैसे देते हैं तो सबसे पहले google आपसे वो keyword मांगता है जिसके आधार पर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को रैंक करना चाहते हैं
for example, google adwords kya hai अब मुझे इस keyword पर अपने वेबसाइट को गूगल में रैंक करना है तो मैं google को इस कीवर्ड को दूंगा साथ में पैसे भी दे दूंगा और जब भी कोई इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करेगा तो मेरा वो आर्टिकल google के सर्च में सबसे ऊपर दिखाई देगा तो कुछ इस तरह से काम करता है google adwords
अब यह process इतना भी आसान नहीं है, किसी भी keyword और उस कीवर्ड के लिए. google adwords को पैसे देने से पहले ये भी जानना होता है की क्या उस keyword पर कोई दूसरा व्यक्ति भी काम कर रहा है यदि ऐसा है और वह व्यक्ति भी गूगल को पैसे दे रहा तो वह आपका competitor है ऐसे में ये देखना होगा की वह उस कीवर्ड के लिए उस advertiser को कितने पैसे दे रहा है उदाहरण के लिए यदि उसने इस keyword पर 5 रूपये दे रहा है तो आपको उससे बढ़ कर पैसे देने होंगे तब आपका आर्टिकल टॉप पर दिखाई देगा और इस तरह एक ही कीवर्ड पर दो लोगों का पैसे देना इसे Bid लगाना कहते हैं
google adwords account creation गूगल adwords में अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी
सबसे पहले google adwords में अकाउंट बनाने के लिए आपको जरूरत होगी Gmail account की जो आजकल सभी के पास होता है
अब आप Browser में search कीजिए Google adwords सबसे ऊपर ही इसकी official link दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए अब आप इस page में पहुंच जाएंगे यहां ऊपर कॉर्नर में दो ऑप्शन देखने को मिल रहे होंगे एक sign in का और दूसरा get started आप दोनों में से किसी पर क्लिक कर सकते हैं
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
यदि आपका account बना है तो आप Google adwords पर login हो जाएंगे अन्यथा आप इस पेज पर होंगे यंहा आपको दो आप्शन देखने को मिल रहे होंगे new google ads account पर क्लिक कीजिये
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
आप जैसे ही इस क्लिक करते हैं अगले इस पेज में पंहुच जाते हैं जो आप नीचे देख सकते हैं यंहा पर इन दिए गये options से भी आप जा सकते हैं लेकिन मैं आपको अलग तरीके से करके दिखा रहा हूँ ये जो नीचे आप्शन आ रहा है इस की मदद से आप भी यहाँ से अकाउंट बना सकते हैं
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
तो जब आप नीचे देये गए option पर क्लिक करें तो अब अगला पेज कुछ इस तरह दिखेगा
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
यंहा आपको किसी एक subject को चुनना होगा मै अपने मामले में website को चुनुँगा और दिखाई दे रहे आइकॉन पर टिक मार्क करूँगा, और continue जैसे ही आप कंटिन्यू करते है तो अगला पेज इस तरह खुल जाता है यंहा आपके ad के प्रकार पूछ रहा है आप किस तरह के AD दिखाना चाहते हैं
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
आपके सामने पांच तरह के AD दिखाने का option मौजूद हैं मैं फिलहाल search AD दिखाना चाहता हूँ तो सर्च ad पर टिक करूँगा और इस बॉक्स वाले जगह पर अपनी website का URL paste कर दूंगा उसके बाद continue अब हम अगले पेज में बढ़ जायेंगे जो कुछ इस तरह दिखाई देगा
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
यंहा आपको कुछ जानकारी सबमिट करना होगा जैसे Location, language,Audience, budget,bidding, आदि इस सेटिंग की मदद से ही आप अपने target Audience को ad दिखा कर अपने website को ग्रो करा सकते हैं जब आप इन्हें सही से फील करलें उसके बाद save and continue पर क्लिक करें अब अगले पेज में होंगे
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
अब यंहा पर भी कुछ जानकारी की जरूरत होगी जैसे अपने champion का नाम साथ ही आपको अपने उन keyword को सेव करना है जिनकी मदद से आप अपने website को search engine के टॉप पर लाना चाहते हैं आप जितना चाहे मर्जी keyword डाल सकते हैं और save and continue पर क्लिक करें अब next पेज पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
![]() |
Google adwords kya hai/ कैसे काम करता है तथा/ google ads account कैसे बनाएं |
जैसे आपको अपने उस keywords पर दिखाने वाले ad को किस तरह दिखाना है जिससे उस पर कोई भी देखते ही click कर दे यहाँ आपको वो सभी जरूरी settings मिल जातें हैं जैसे title description, design जब आप इनकी सेटिंग कर लेते हैं तो नीचे दिए गए save and continue पर click करे अब पुनः एक और page निकल कर आपके सामने आ जाती है जो नीचे दिखाई दे रहा है
इस पेज में आपको अपने payment method को पूरा करना होता है जहाँ से आप Google के साथ लेन देन करेंगे तो कुछ इस प्रकार Google ads account बनायें जाते हैं एक नजर डालते हैं Google AdWords account creation के फायदे के बारे में गूगल एडवर्ड्स की सबसे अच्छी बात यह है कि आपसे पैसे तभी लिया जाएगा जब कोई आपके उस article या keyword पर click करेगा तभी आपसे Google पैसे लेती है
Conclusion
तो आज हमनें सीखा Google AdWords kya hai, Google ads account कैसे बनाते हैं और यह कैसे काम करता है इनके बारे में तो हमें उम्मीद है इस जानकारी से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि लेख में कोई भी जानकारी की कमी हो तो भी आप हमें अपनी प्रतिक्रिया बताएं हम सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे, अब आज के लिए बस इतना ही इसी तरह आप हमारी साइट पर पढ़ते रहिए सीखते रहिए और आप किन विषय पर सीखना चाहते हैं हमें यह भी बता सकते हैं हम उनके ऊपर भी काम करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद